5 Most Shocking Discovery:
दोस्तो ये दुनिया काफी ज्यादा बड़ी है है दिन कुछ न कुछ चीजों की खोज होती रहती है लेकिन कई बार विज्ञान कुछ ऐसी चीजे खोज निकालते है कि विश्वास करना ही मुश्किल हो जाता है तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में भी हम ऐसी कुछ 5 आश्चर्यजनक खोज के बारे में बताने वाले है जिन्हे देखकर पूरा विश्व आश्चर्यचकित रह गया और इन्हे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे तो चलिए जानते है.
Table of Contents
जानिए 5 आश्चर्यजनक खोजो के बारे में(5 Most Shocking Discovery)
1. Whale Rock

Thailand अपने Culture और Natural सुन्दरता के लिए विश्वभर में जाना जाता है और Whale Rock भी इन्ही में से एक है. यहां के पहाड़ों में से 75 मिलियन साल पुराना पत्थर मानो जादू से निकल आया हो. बैंगकॉक से 751 किलोमीटर दूर थाईलैंड के North East पार्क में यह पहाड़ स्थित है. ऊपर से देखने पर यह पत्थर ऐसे लगते है जैसे ये Whales हो और तीन साथ पड़े Whale Rock एक Whale की फैमिली की तरह लगता है. ये देखने में काफी खूबसूरत है अगर आप कभी थाईलैंड जाते हो तो ये 3 Whales Rock देखने जरूर जाना.
यह भी पढ़े: सहारा रेगिस्तान के नीचे कैसे बना दी Underground नदी?
2. Dinasaur Eggs

दोस्तो ये बात है 2019 की जब साउथ चाइना के प्राइमरी स्कूल के एक स्टूडेंट को कुछ अविश्वसनीय चीज मिली. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. Zhang Yangzhe नाम का एक बच्चा जब अपनी मम्मी के साथ Construction Side के पास से गुजर रहा था तब उसे कुछ अलग चीज दिखाई पड़ी. तब उसने उसे पास से जाकर देखा तो उसने जमीन को थोड़ा खोदा और फिर उसे 65 मिलियन साल पुराने Dinasaur के अंडे मिले यानी की एक बच्चे से हुई करोड़ों साल पुराने अंडे की खोज और कोई आम अंडे की नहीं बल्कि Dinasaur के अंडे की. इसके बाद यहां की एक्सपर्ट टीम ने 10 और अंडे खोज डाले.
3. Atacama Skeleton (Like an Alien)

अब एक ऐसी खोज हुई जिससे सभी का दिमाग चकरा गया. नॉर्थन जेल के Atacama Dessert में से एक अजीब सी चीज पाई गई. एक कलेक्टर जब एक Ghost Town की छान बीन कर रहा था. तब उसे एक सफेद कपड़ा लैदर पाउच में मिला. जिसके अंदर एक 6 इंच का Skeleton था. इतना छोटा होने के बावजूद भी वो Skeleton पूरा Complete था और तो ओर इस Skeleton में 10 रिब्स भी थे जबकि इंसानों के Skeleton में 12 रिब्स होती है.
और इसके Skull की बनावट ऐसी थी जैसे मानो किसी एलियन का सिर हो. माना जाता है कि वो एक एलियन का Skeleton है और बाद में Proof किया गया की उसका DNA इंसानों वाला था. रिसर्चर का कहना है की वो एक Female थी. जिनकी उम्र कुछ 500 साल पुरानी थी. ये खोज काफी ज्यादा बड़ी और कमाल की खोज थी. जिसने एक समय पर हम सभी को यकीन दिला दिया कि ये एक एलियन था लेकिन यह एक Female Skeleton थी.
यह भी पढ़े: 10 ऐसी जगह जिन्हे आप Google Maps पर नहीं देख सकते
4. Lovers of Valdaro

Valdaro Lovers शायद आपने पहले इसके बारे कभी सुना होगा अगर नहीं सुना तो मैं आपको बताता हूं ये है काफी प्रसिद्ध मानव जोड़े यानी कि Couple का Skeleton है. जो तकरीबन 6 हजार साल पुराना है. ये Skeleton इटली में 2007 में आर्कियोलॉजिस्ट द्वारा खोजा गया था. दो मानव एक दुसरे की तरह मुंह करके एक दूसरे की बाहों में मारे थे. जिससे इनका Lovers होना प्रतीत होता है. ये जोड़ा एक Male और एक Female का है जो तकरीबन 20 साल की उम्र में मरे थे. अब ये Skeleton Mantua के Archaeological Museum में रखा हुआ है.
5. Mysterious Rock
एक 22 साल का मेडिकल स्टूडेंट Aron Smith जब UK के एक समुंद्र के किनारे ऐसे ही किसी चीज की तलाश कर रहा था तब उसके हाथ एक चमचमाती Golden Cannon Ball लगी. जो फुटबॉल के साइज में थोड़ी सी छोटी होती है. और जब एरोन ने उस बॉल को खोल तो उसमे से उसे दुर्लभ जीवश्म मिला. बताया जा रहा है कि ये जीवाश्म समुद्री जीव क्लेवीसेरस का है, जो 18.5 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर थे, लेकिन अब विलुप्त हो चुके हैं. एरोन ने बताया कि वो बॉल सोने की तरह था, जिसपर आयरन पायराइट की परत चढ़ी हुई थी और इसीलिए वो काफी चमक रहा था. एरोन अक्सर इन्ही खोज की तलाश में लगे रहते है. ये काफी बड़ी खोज थी.
यह भी पढ़े: केसर कैसे बनता है और केसर की खेती कैसे होती है?
दोस्तो आज हमने आपको 5 गजब खोजो(5 Most Shocking Discovery) के बारे में बताया है. मुझे आशा है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
1 thought on “5 गजब की खोज जिसने सभी को हैरान कर दिया | 5 Most Shocking Discovery in Hindi”