5 अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश | 5 Strange Bikes In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

5 Strange Bikes In Hindi:
दोस्तो आप सभी बाइक्स तो चलाते होंगे और सब की कोई न कोई फेवरेट बाइक भी होगी. आज की जिंदगी में बाइक काफी आम चीज हो गई है. ये आपको हर किसी के घर में जरूर देखने को मिल जायेगी और आपने जो भी बाइक्स देखी होंगी वो सभी नॉर्मल बाइक्स होंगी लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले है जिन्हे देखकर आप हैरान रह जाओगे क्योंकि ये बाइक्स नॉर्मल बाइक्स से काफी अलग है और आपने पहले ये बाइक्स कभी नहीं देखी होगी.

जानिए इन बाइक्स के बारे में(5 Strange Bikes In Hindi)

1. Russian Custom Bike

Russian Custom Bike

Custom Bikes आजतक आपने काफी सारी देखी होंगी लेकिन ऐसी खतरनाक दिखने वाली बाइक आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. इस बाइक को जो भी पहली बार देखता है वो इसे देखकर हैरान रह जाता है और न ही इस पर यकीन कर पाता है क्योंकि यह बाइक दिखाने और बाइक्स से काफी अलग और खास है और इसको देखने पर ऐसा लगता है यह किसी मूवी का एडीटेड सीन हो. इस बाइक को किसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नही बनाया बल्कि रसिया के क्राफ्ट्स मैन ने बनाया है. इस बाइक में Harley Davidson का Suspension System इस्तेमाल किया है.

2. Spring Wheel Bike

Spring Wheel Bike

दोस्तो रबर टायर वाली बाइक तो सदियों से चली आ रही है लेकिन क्या आपने सोचा था रबर टायर की जगह स्प्रिंग वाले टायर भी आ सकते है तो ये देखिए NTN नाम के एक यूटयूब चैनल ने एक कमाल की क्रिएटिविटी की. इन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी के Front टायर को Spring Wheel में बदल दिया. कमाल की बात तो ये है कि यह स्कूटी चल भी पा रही थी. स्प्रिंग टायर होने की वजह ये स्कूटी ज्यादा तेज तो नही चल सकती लेकिन यह नॉर्मल बाइक स्पीड पर जरूर चल सकती है.

3. Steampunk Scooter

Steampunk Scooter

ये कमाल के स्कूटर को डच मैन Arthur Van Poppel ने बनाया है और ये स्कूटर दिखने में किसी टाइम मशीन की तरह लगता है और इसका Golden Color भी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है. इसे देखते ही लोग हैरान रह जाते है क्योंकि ऐसी चीज न तो बार बार बनती है और न ही देखने को मिलती है.

यह भी पढ़े: 10 ऐसी जगह जिन्हे आप Google Maps पर नहीं देख सकते

4. Warhorse

Warhorse

जितना अजीब इस बाइक का नाम है उतनी ही अजीब यह बाइक है. ये बाइक दो टायर वाले नही है बल्कि एक टायर वाली है. ये तो आपने फोटो में देख लिया होगा. इस बाइक को UK Monowheel Team ने बनाया है और तो ओर इस One Wheel Bike पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है. जिसमे इस बाइक ने 98 Km/h का Speed Target Achieve किया. आपको ये स्पीड कम लग रही होगी लेकिन One Wheel Bike के लिए ये Speed काफी बड़ी कामयाबी होती है.

5. Truck Trike

Truck Trike

Walt Moss नाम के एक व्यक्ति ने एक कमाल की बाइक बनाई है. इन्होंने ये बाइक बनाकर सबको हैरान कर दिया. इसने एक Semi Truck को Bike में बदल दिया. ये दिखने में काफी ज्यादा अनोखी लगती है. ये आगे से दिखने में बाइक लगती है और पीछे से एक ट्रक की तरह दिखती है इसीलिए का नाम Truck Trike है. इसे रोड पर चलता देखकर सभी लोग इसके दीवाने बन जाते है क्योंकि ऐसी बाइक पहले कभी किसी ने नहीं देखी है.

दोस्तो ये थी कुछ अजीबोगरीब Bikes. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसे ही Mysterious चीजों के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले.
धन्यवाद।

HomepageClcik Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “5 अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश | 5 Strange Bikes In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!