Amazing Facts About Animals:
हमारी दुनिया में बहुत से ऐसे रहस्य छिपे है जिनके बारे बहुत कम लोगो को पता है. हमारी दुनिया बहुत सारे अजीब रहस्य से भरी पड़ी है. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानवरो से जुड़े 10 रोचक तथ्य बताने वाले है जो शायद आपको न पता हो.
50 Amazing Facts About Animals
- मोर का रंग नीला, हरा, सफेद, जामिनी और धूमैला भी हो सकता है.
- जेलीफिश धूप में लुप्त होने लगती है क्योंकि इसमें 98 प्रतिशत पानी होता है.
- सांप के दिमाग में सीखने वाला भाग नहीं होता इसीलिए सांप को पालतू नही बनाया जा सकता मतलब की वो आपको कभी भी काट सकता है.
- खरगोश एक मिनट में लगभग 120 बार खाना चबाता है.
- केवल चमगादड़ ही ऐसा स्तनधारी है जो उस सकता है.
- कठफोड़वा(Woodpecker) एक सेकंड में 20 बार चोंच मार सकता है.
- इंसान का DNA घोंगे से 70% मिलता है.
- Moth जिसे हम पंतगा भी बोलते है उनके पेट नही होता.
- ऊदबिलाव के दांत पूरे जीवन में कभी बढ़ना नही छोड़ते.
- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50% कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते है.
यह भी पढ़े: टाइटैनिक जहाज के बारे में रोचक तथ्य
Animals Facts In Hindi
- एक चमगादड़ के दांत इतने नुकीले होते है कि उकसे शिकार को उसके काटने का का पता ही नही चलता है.
- खरगोश खाना खाने में लगभग 6 से 8 घंटे खर्च करते है.
- नर घोड़ों के 40 और मादा के 36 दांत होते है.
- एक समुंद्री मछली शार्क का गर्भ काल 3 से 5 साल का होता है.
- एक Goldfish की यादाश केवल 3 सेकंड की होती है.
- डॉल्फिन पानी के नीचे भी 24 किलोमीटर की दूरी तक सुन सकती है.
- ब्लू व्हेल बिना खाए 6 महीनो तक जिंदा रह सकती है.
- ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला और पेरू में पाई जाने वाली इलेक्ट्रिक इल मछली 400 से 650 वाल्ट तक करेंट पैदा कर सकती है.
- ज्यादतर मछलियों के पूरे शरीर पर श्वास तंत्रिकाएं होती है जो उन्हे श्वास का अनुभव कराती है.
- सी हॉर्स इकलौती ऐसी मछली है जो बिलकुल सीधी तैरती है.
Interesting Facts About Animals In Hindi
- माना जाता है की जानवरों को भूतप्रेतों की सुगंध यानी महक पता चल जाती है.
- बिच्छू की लगभग 170 प्रजातियां सिर्फ साउथ अफ्रीका में पाई जाती है.
- एक गिलहरी की उम्र करीब 9 वर्ष की होती है.
- एक छिपकली का दिल एक मिनट में एक हजार बार धड़कता है.
- जिराफ केवल एक दिन में सिर्फ एक घंटे के लिए ही सोता है.
- ऊंट 27 दिन से अधिक प्यासा रह सकता है.
- गैंडे के सींग बालो से बने होते है उनमें हड्डी नही होती है.
- कंगारू पानी में भी आसानी से तैर सकता है.
- इंसानों में सांप का डर दुनियाभर में सबसे आम फोबिया में से एक है. जिसे Ophidophobia के नाम से जाना जाता है.
- 1969 में Lassie Dog पशुओं के Whole of Fame में शामिल होने वाला पहला जानवर था.
यह भी पढ़े: Wrasse मछली के बारे की रोचक तथ्य
50 Animals Facts In Hindi
- छछुंदर को लगातार खाते रहना होता है अगर उसे 2 से 3 घंटे तक भोजन नहीं मिले तो वह मर जायेगा.
- बिच्छू जमीन पर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते है.
- कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड्स होते है.
- घोंघा अपने पैर से सांस लेता है.
- हमिंग बर्ड ना सिर्फ उल्टा उड़ सकती है बल्कि हवा में खड़ी भी रह सकती है.
- अंटार्टिका में चीटियां नहीं है.
- समुंदर में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.
- तेंदुआ रात को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से देख सकता है.
- हिपोपोटोमस अपने मुंह को 180 डिग्री तक खोल सकता है.
- टटीरी नाम का पक्षी अपने जीवन में कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता है.
Facts About Animals In Hindi
- दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते का नाम गंथर है. इसके पास 14.5 करोड़ की सम्पत्ति है.
- 2019 में एक रसियन महिला को उसके ही पालतू सुवर जिंदा खा गए थे.
- विश्व में हर साल हाथियों के हमलों में लगभग 500 लोग मारे जाते है.
- दरियाई घोड़ों के हमलों के द्वारा विश्व में हर साल 800 से 1000 लोगो की मौत हो जाती है.
- मगरमच्छ हर साल 2000 लोगो को मौत के घाट उतार देता है.
- मधुमक्खियों के हमले से हर साल लगभग 8000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है.
- कुत्तों को खतरनाक जीवों की श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है कुत्तों के हमलों से दुनिया में लगभग 25000 लोगो की मृत्यु हो जाती है.
- विश्व में हर साल सांपो के हमलों से 50000 से अधिक लोग अपनी जान गवां देते है.
- छोटा सा दिखने वाला मच्छर दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में टॉप 1 पर आता है.मच्छरों के काटने से हर साल 10 लाख लोगो की मौत हो जाती है.
- किंग कोबरा का एक ग्राम जहर एक व्यक्ति को 150 बार मार सकता है.
यह भी पढ़े: आईपीएल के बारे में रोचक तथ्य
दोस्तो आपको ये जानवरो से जुड़े 50 रोचक तथ्य(Amazing Facts About Animals) जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और आपको जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए हो कॉमेंट करके बताना और ऐसे ही अमेजिंग फैक्ट्स के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
AMAZING
thank you