23 Amazing Facts About CSK In Hindi | चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 23 रोचक तथ्य

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम आईपीएल की टीम CSK के बारे में कुछ ऐसे अनजान अनसुने फैक्ट (23 Amazing Facts About CSK in Hindi) बताएंगे। जिनके बारे में बहुत कम लोगो को पता है। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना ताकि आपको CSK टीम के अमेजिंग फैक्ट का पता चल सके और आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर्स को शेयर जरूर करे।

दोस्तो आईपीएल का मतलब है इंडियन प्रीमियर लीग यानी की यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा इंडियन क्रिकेट लीग है। और इसमें आपको दुनिया के अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है। इसी वजह से आईपीएल की लोकप्रियता भारत तक ही सीमित नही है पूरी दुनिया में इसके चाहने वाले है।

आईपीएल में वैसे तो बहुत सी सफल टीमें है। लेकिन इसमें अगर सबसे अच्छी खेलने वाली टीम का नाम लिया जाएगा तो वह होगी Chennai Super Kings (CSK) क्योंकि CSK टीम ने जितने भी आईपीएल में मैच खेले है उनमें लगभग सभी में फाइनल मैच खेला है। तो दोस्तो आज मैं आपको आईपीएल की CSK टीम की ऐसी ऐसी बाते बताऊंगा (Amazing Facts About CSK) जिसे जानकर आप सीएसके टीम के फैन हो जाओगे।

23 Amazing Facts About CSK in Hindi

#1 चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल की ट्रॉफी को लगातार दो बार जीत लिया है जो की आज तक कोई भी आईपीएल की टीम नहीं कर पाई है।

#2 चेन्नई सुपर किंग 2 साल 2016 और 2017 में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से Ban रही। जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स 11 आईपीएल सीजन ही खेल चुकी है।

#3 चेन्नई सुपर किंग ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। और पांच बार आईपीएल की रनरअप टीम रह चुकी है। बाकी बचे तीन सीजन में सीएसके दो बार सेमीफाइनल में हार चुकी है और 2020 में टेबल में सातवें नंबर पर रह चुकी है।

#4 CSK टीम ने मुंबई इंडियंस टीम को 2010 में हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और आरसीबी टीम को 2011 में फाइनल में हराकर फिर से आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। सीएसके टीम आईपीएल के 12 साल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली एकमात्र टीम है।

#5 दोस्तो आईपीएल की हर एक टीम का अपना खुद का एक होम ग्राउंड होता है। जिसमे वह सारे अपॉइंटमेंट के साथ एक एक मैच खेलता है। M. A. Chidambaram Stadium पर भी सीएसके टीम का एक खास रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े :- 2021 Interesting Facts About IPL In Hindi

#6 2011 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने होम ग्राउंड पर हर एक मैच जीते थे। इसी के साथ उन्होंने इसी ग्राउंड में आरसीबी टीम को फाइनल मैच में हराकर दूसरी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

#7 चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जिसने अपने होम ग्राउंड में सारे मैच जीते थे और आज तक सीएसके का यह रिकॉर्ड कोई ओर टीम नहीं तोड़ पाई।

#8 आपको यह जानकर हैरानी होगी की सीएसके टीम इतिहास की पहली ऐसी टीम है जिन्होंने अपने कप्तान को नहीं बदला जी हां दोस्तों यह बात सच है की चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी शुरू से एमएस धोनी ही करते आ रहे है।

#9 आईपीएल में बहुत सारे अवार्ड होते है ऑरेंज कैप अवार्ड, पर्पल कैप अवार्ड और कई सारे अवार्ड होते है। जिसमें फेयर प्ले अवॉर्ड भी शामिल होता है, यह अवार्ड उस टीम को दिया जाता है जो टीम आईपीएल के पूरे सीजन में बिना किसी झगड़े और शांतिपूर्वक परफॉर्म करती है और यह अवार्ड भी सीएसके टीम 6 बार जीती है।

#10 आईपीएल के 11 सीजन को मिलाकर चेन्नई सुपर किंग टीम अब तक सन 2008, सन 2010, सन 2011, सन 2013, सन 2014, और सन 2015 तक के सभी वर्ष का कुल 6 बार फेयर प्ले अवॉर्ड जीती है। इन सभी अवार्ड का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को जाता है। क्योंकि धोनी जैसा अच्छा और बेहतरीन खिलाड़ी आपको कही नही मिलेगा।

यह भी पढ़े :- सिर्फ विराट कोहली ने जीता है ये IPL अवार्ड

#11 क्या आपको पता है चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने हर सीजन में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। जब जब सीएसके टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है तब तब चेन्नई सुपर किंग फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है।

#12 चेन्नई बस एक ही साल प्ले ऑफस में जगह नहीं बना पाई और इसके अलावा चेन्नई आईपीएल के हर सीजन के प्ले ऑफस में खेल चुकी है।

#13 सीएसके टीम ने कुल 10 सीजन खेले है। जिनमे से 8 बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसा करना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुमकिन है और टीम के लिए यह बहुत ज्यादा है।

#14 आईपीएल में हर साल चैंपियन बदलते रहते है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ये दोनो ही सबसे सफल टीमें रही है। लेकिन अगर हम इन टीम्स में से सबसे सफल टीम की बात करे तो वह है चेन्नई सुपर किंग्स टीम क्योंकि इस टीम ने 2010 में मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और यही ही नहीं 2011 में सीएसके टीम ने आरसीबी टीम को फाइनल में हराकर दोबारा फिरसे यह खिताब अपने नाम किया था। ऐसे करते हुए सीएसके टीम दो बार लगातार आईपीएल जीत चुकी है(Amazing Facts About CSK).

#15 आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स टीम एकमात्र सबसे सफल टीम रही है। इसी वजह से सीएसके का विन परसेंटेज 61.28 परसेंट है जो कि आईपीएल इतिहास के टीम के लिए बहुत ज्यादा है।

यह भी पढ़े :- अमीर और गरीब सोच किसे कहते है | 10 Main Difference Between Rich & Poor Think

#16 चेन्नई सुपर किंग टीम ने आईपीएल के अपने 165 मैच में से 100 मैच जीते है। अगर हम चेन्नई सुपर किंग का विन परसेंटेज उनकी अपोजिट टीम के साथ देखे तो मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ सीएसके की सबसे कम परसेंटेज है जोकि 39.28% है। जबकि सनराइज हैदराबाद के खिलाफ सीएसके टीम का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा है जोकि 75% है।

#17 सनराइज हैदराबाद जब भी किस मैच सीएसके टीम के खिलाफ खेलती है तो सीएसके टीम के जितने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है। इसलिए इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस टीम आती है जिसका विनिंग परसेंटेज 57.75% है जोकि सीएसके टीम से काफी कम है।

#18 चेन्नई सुपर किंग टीम के 2 साल के टर्मिनेशन से पहले एमएस धोनी और सुरेश रैना इस टीम के वह दो प्लेयर रहे थे। जिन्होंने टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।

#19 एमएस धोनी आईपीएल में कप्तान तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेले है। कप्तान बनकर एमएस धोनी ने अब तक 160 मैच खेले है।

यह भी पढ़े :- अगर कोई इंसान ब्लैक होल में गिर जाए तो क्या होगा

#20 आईपीएल की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की बात करें तो मैथ्यू हेडन ने 2009 में और माइकल हसी ने 2013 में सबसे ज्यादा रन स्कोर कर ऑरेंज कैप होल्डर बने थे। वहीं दूसरी तरफ डीजे ब्रावो ने 2013 और 2015 में और मोहित शर्मा ने 2014 में और इमरान ताहिर ने 2019 में सबसे ज्यादा विकेट ली थी और पर्पल कैप अवार्ड अपने नाम किया था।

#21 सीएसके टीम में सुरेश रैना की बात की जाए तो वह भी एक अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी रहे है। उन्होंने ने भी सीएसके टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। सुरेश रैना आईपीएल से पहले ही सीएसके टीम में आ गए थे। सुरेश रैना बहुत लंबे समय तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बने हुए थे। लेकिन हाल ही में सुरेश रैना का यह रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया और विराट कोहली ने इस लिस्ट में अपना नाम फर्स्ट पोजिशन पर हासिल कर लिया।

#22 सुरेश रैना आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में 5000 का रन आंकड़ा पार किया था। सुरेश रैना का सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड आज भी उन्ही के नाम पर है।

#23 इस टीम की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह टीम अननेसेसरी(unnecessary) डीआरएस नहीं लेते और शायद महेंद्र सिंह धोनी की सही कप्तानी की वजह से वह एक सही फैसला अच्छे से ले पाते है और यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग सबसे पावरफुल टीम में से एक है।

यह भी पढ़े :- 15 Unknown Money Heist Series Fact In Hindi

दोस्तो आपको यह आईपीएल की सबसे सुपर डुपर चेन्नई सुपर किंग के अमेजिंग फैक्ट (23 Amazing Facts About CSK in Hindi) जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
ध्यनवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “23 Amazing Facts About CSK In Hindi | चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 23 रोचक तथ्य”

Leave a Comment

error: Content is protected !!