Amazing Facts About Japan: दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जापान के बारे में रोचक तथ्य बताने वाले है जिन्हे जानकर आप चौक जाओगे. जापान देश अपनी टेक्नोलॉजी को लेकर हर दिन चर्चाओं में बना रहता है. यह अपनी नई नई टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है. इसके पड़ोसी देश चीन, कोरिया और रूस है. यह देश चार बड़े और अनेक छोटे द्विपो से मिलकर बना हुआ है. इसकी राजधानी टोक्यो है तो चलिए जानते है इसके बारे में रोचक तथ्य.
Table of Contents
जानिए जापान के बारे में रोचक तथ्य(Amazing Facts About Japan)
जापान के लोग सुबह क्यों नहीं नहाते?
1. दोस्तो जापान के लोग हमारे जैसा खाना नही खाते यानी की वो मार्केट से सब्जी नहीं लाते है उन्हे ऐसा करना समय की बर्बादी लगता है इसीलिए जापान के लोग Packed और रेडीमेड खाना ही लाते है. जिसे वो गर्म पानी में गर्म कर लेते है और फिर उसे खा लेते है. मतलब वो लोग खाना बनाने का टेंशन नहीं लेते. जिससे उनका काफी सारा समय भी बच जाता है.
2. जापान के लोग सुबह कभी भी नही नहाते. अभी हाल ही में हुए एक एक्सपीरियंस से पता चला है कि जापान के 95% लोग रात को ही नहाकर सो जाते है और सुबह उठकर अपने कपड़े बदलकर काम पर चले जाते है और काम से आने के बाद वापस रात को नहा लेते है.
घोड़े और डॉल्फिन का मीट
3. क्या आपको पता है कि जापान के लोगो को घोड़े का मीट ज्यादा पसंद होता है और वहा के लगभग सभी लोग घोड़े का मीट चाव से खाते है और डॉल्फिन भी जापान में ही खाई जाती है. वहा पर डॉल्फिन का उपयोग सूप और कबाब बनाने में किया जाता है. यह तक की वहा पर डॉल्फिन को कच्चा भी खाया जाता है. जापान के लोगो का मानना है कि डॉल्फिन का मांस काफी स्वादिष्ट होता है जो कि स्वाद में मछली की तरह नहीं लगता.
4. दोस्तो जैसे भारत के स्कूलों में बच्चों से साफ सफाई नहीं करवाई जाती बल्कि इसके लिए अलग से लोग रखे जाते है जो कि स्कूल की साफ सफाई करते है अगर स्कूल की कुछ भी गंदगी होती है तो उनसे ही साफ करवाया जाता है लेकिन जापान में ऐसा नहीं है जापान में पूरा का पूरा स्कूल बच्चे ही साफ करते है. अगर कोई बच्चा गंदगी करता है तो उसकी जिम्मेदारी होती है कि वो स्कूल की सफाई करे.
यह भी पढ़े: Interesting Facts About Titanic Ship In Hindi
जापान में काम के दौरान सोना
5. ज्यादातर देशों में काम के दौरान सोना मतलब या तो आपको बॉस से डांट पड़ेगी या फिर कोई स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जा सकता है लेकिन जापान में काम के दौरान सोने की पूरी तरह से छूट है क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है कि काम के दौरान सोना आलस नही कड़ी मेहनत का संकेत है. जापान की कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को दोपहर के 1 बजे से लेकर 4 बजे के बीच किसी भी समय 30 मिनट सोने की अनुमति देती है और इस प्रथा को Inemuri कहा जाता है.
6. जापान में पब्लिक प्लेस पर जोर जोर से बोलना या किसी चीज को सूंघना असभ्यता मानी जाती है इतना ही नहीं यह दो लोगो का हाथ पकड़ कर चलना भी अच्छा नहीं माना जाता ओर जापान के लोग नए साल की खुशी में मंदिर जाकर 108 बार घंटियां बजाते है.
पैसे देकर अकेलापन दूर करना
7. दोस्तो क्या आपको पता है कि जापान में लगभग 5.52 मिलियन Vending Machine है. हर गली में 30 से 40 Vending Machine लगी हुई है. अगर आप इन मशीन में Coin डालते हो तो ये आपको नूडल्स, Softdrink और पॉपकॉर्न देती है.
8. जापान में मेहमानों का खास ध्यान रखा जाता है. वहा ना सिर्फ मेहमानों के लिए अलग से कमरा बनाया जाता है बल्कि उनके लिए अलग से जूते भी खरीदे जाते है.
9. जापान के लोगो द्वारा बहुत सा काम करने के कारण बहुत से लोग अपनी निजी जिंदगी खुलकर नहीं जी पाते और अकेलापन महसूस करते है. ऐसे लोगो के लिए बहुत से ऐसे कैफे है जिनमे आप पैसे देकर दूसरो को गले लगाकर अपना अकेलापन दूर करने की कोशिश कर सकते है.
यह भी पढ़े: जानवरो के बारे में 50 रोचक तथ्य
पेटभरकर खाना नहीं खाना
10. जापान दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. यहां पर बहुत कम अपराध होते है और यहां के बसों और मेट्रो में लोग अपने हाथो में फोन लिए बेफिक्र होकर सोते हुए नजर आएंगे.
11. अगर आप टैटू के शौकीन है तो आपको बता दे कि जापान में टैटू को बुरा व सुबह माना जाता है. अगर आपके शरीर पर टैटू है तो आपको वहा के स्विमिंग पूल में नहीं नहाने दिया जाएगा क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनका पानी गंदा हो जायेगा.
12. दोस्तो जापानी लोग कभी भी पेट भरकर खाना नही खाते वो हमेशा भूख से कम ही खाते है क्योंकि उनका मानना है कि ज्यादा खाना भी हमारे स्वास्थ के लिए ठीक नहीं होता. क्या आप जानते है कि जापान के लोग 60 साल की उम्र के बाद भी खाली नहीं बैठते बल्कि वो काम करना और अपने आप को व्यस्थ रखना ही पसंद करते है.
यह भी पढ़े: Hulk Movie Facts In Hindi
दोस्तो आज हमने आपको जापान के बारे में रोचक तथ्य(Amazing Facts About Japan) बताए है. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसको शेयर जरूर करना और ऐसी ही Amazing Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले.
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
hello bro you are a youtuber
yes