Anuj Mundra Success Story:
दोस्तो वो कहते है ना कुछ लोग अपनी किस्मत को बदलने के लिए समय का इंतजार नही करते वो खुद अपने मेहनत के दम पर अपनी किस्मत को बदलने का दम रखते है. ऐसे ही एक शख्स है Anuj Mundra. जो साल 2001 में जयपुर के एक साड़ी शोरूम में हर महीने 1400 रुपए की सैलरी में काम करते थे. दोस्तो आज हम आपको Anuj Mundra की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने वाले है.
अनुज मुंडारा की सक्सेस स्टोरी (Anuj Mundra Success Story)
आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बता रहे है उनका नाम अनुज मुंद्रा है. 2001 से लेकर 2003 तक अनुज मुंद्रा ने एक साड़ी के शोरूम में काम किया. वहा उनको हर महीने 1400 रूपये मिलते थे. अनुज हमेशा अपने सैलरी को लेकर निराश रहा करते थे की वो इतने पैसों में अपना जीवन कैसे गुजारेंगे. फिर उन्होंने अपना एक छोटा सा व्यापार शुरू की सोची.
जैसे ही उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया तब साल 2003 में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तफा दे दिया और सूट के टुकड़ों का बिजनेस शुरू किया. अनुज बड़े बड़े व्यापारियों से सूट सेट खरीदते थे और उन्हें दुकानदारों व विक्रेताओं को बेचते थे. इससे उन्होंने कुछ पैसे जमा किया फिर उन्होंने जयपुर में ही ब्लॉग और स्क्रीन प्रिंटिंग की यूनिट्स भी शुरू कर दी.
इसके बाद अनुज जयपुर से दिल्ली गए फिर उन्होंने दिल्ली में Ecommerce Marketplace में स्नैपडील, अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की बड़ी बड़ी होल्डिंग देखी. इन सब चीजों को देखकर अनुज हैरान रह गए थे और फिर उनको यह समझ आ गया था की Ecommerce और ऑनलाइन शॉपिंग भारत का भविष्य है.
इसके बाद वह फिर जयपुर आ गए और उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) से इनके नियमो की पूरी जानकारी ली. साल 2012 में अनुज ने अपनी नंदिनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लॉन्च किया. फिर इन्होंने ईकॉमर्स ऑनलाइन का (jaipurkurti.com) के नाम से एक ब्रांड बनाया. अनुज की कंपनी ने पहले साल में ही 59 लाख रुपए का बिजनेस किया.
यह भी पढ़े: 700 रुपए से कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी
कर्ज लेकर खरीदी सिलाई मशीन
इसके बाद अनुज को अपने को बढ़ाने के लिए अपने कुछ दोस्तो के पास से 50000 रुपए उधार लिए और बैंक से भी लोन लिया। पैसे इक्कठा होने के बाद अनुज ने 10 सिलाई मशीन खरीदी और फिर सूट और कुर्ती सिलाई का काम शुरू कर दिया. उनकी पत्नी भी यही काम किया करती थी.
इन कुर्ती और सूट की रंगाई, प्रिंटिंग और सिलाई के सभी काम उनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में हुआ करती थी. इसके बाद अनुज ने अपने प्रोडक्ट को बेचने के स्नैपडील और जबोंग जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लिया इन सभी प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट को लिस्टेड कर दिया जिसके चलते वहा से उनकी अच्छी खासी Selling होने लगी. इसके बाद अनुज ने अपने प्रोडक्ट डिलीवरी पैकेज में पैंपलेट डालना शुरू कर दिया जिसमे उनकी कंपनी के बारे में और प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, ऑफर और कूपन कोड से जुड़ी जानकारी दी होती थी.
यह भी पढ़े: कैसे सब्जी बेचने वाली की बेटी बनी देश की शान
धीरे धीरे अनुज के बिजनेस ने कर ली 43 करोड़ की कमाई
धीरे धीरे अनुज का यह बिजनेस चल पड़ा और देश के बाहर भी इनके कपड़ो की एक्सपोर्ट की जाने लगी. इसके अलावा अनुज की साइट jaipurkurti.com को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड किया जा चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की अनुज की कम्पनी के कुल 14,44,000 इक्विटी शेयर 4,04,32,000 रुपए में सब्सक्राइब हुए है. अभी के समय में अनुज की कंपनी के प्रोडक्ट उनकी साइट अलावा आपको जबोंग, फ्लिपकार्ट, अमेजन और Myntra जैसे प्लेटफार्म पर मिल जायेंगे.
आंकड़ों के अनुसार इनकी कंपनी ने 2019 में 7.12 करोड़ रूपये की बिक्री की थी और 2020 में लॉकडाउन के चलते इन्होंने 7.37 करोड़ रुपए की बिक्री कर ली थी. इसके अलावा उनकी कंपनी ने पिछले साल में 43.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब अनुमान यह लगाया जा रहा है की अनुज की कंपनी 2023 तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
यह भी पढ़े: Lenskart ने ऐसे बनाए करोड़ों
दोस्तो आपको Anuj Mundra की यह सक्सेस स्टोरी जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चला कर ले. आपका जो भी सवाल है वो नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।