दोस्तो हाल ही में Apple कंपनी ने अपनी एक Water Bottle लॉन्च की है. यह पानी की बोतल नॉर्मल बोतल की तरह नही है इसमें बहुत सी खास चीज लगाई गई है. आज के इस आर्टिकल में हम इस Apple Water Bottle के बारे में चर्चा करने वाले है तो चलिए जानते है.
Apple Water Bottle में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे यानी की यह Water Bottle पूरी तरह से डिजिटल है. इस Water Bottle की कीमत भारत में लगभग 4600 रुपए के आसपास या फिर उससे महंगी हो सकती है. इस पानी की बोतल का नाम HidrateSpark है.
यह पानी की बोतल अभी US के बाजार में ही मिलेगी अभी इसको इंडिया में लॉन्च नही किया है और USA में इसकी कीमत $59.95 है. यह आपको Apple की वेबसाइट या फिर रिटेल स्टोर पर भी मिल जायेगी.
क्या है फीचर्स(Apple Water Bottle Features)
- इसमें बहुत सारे अमेजिंग फीचर्स दिए हुए है इसमें एक लाइट होती है नीचे की तरफ जो हर समय आपको पानी पीने के लिए याद दिलाती है.
- यह पानी के Temperature को भी दिखाती है.
- इस Water Bottle का वजन 910ग्राम है.
- इसमें आपका पानी 24 घंटे तक ठंडा रह सकता है.
- हालांकि इस बोतल का जो भी डाटा होगा वो HidrateSpark App में देखा जा सकता है जो की आपके Apple Health डेटा से सिंक हो जायेगा.
- IPhones की तरह, HidrateSpark भी दो वेरिएंट में आता है; HidrateSpark Pro की कीमत $59.95 (₹4600) और HidrateSpark Pro STEEL की कीमत $79.95 (₹6,126) है।
- HidrateSpark Pro STEEL दो रंगों सिल्वर और ब्लैक में बिकता है। इसमें नीचे की तरफ एलईडी सेंसर है जो पानी के सेवन को भांप लेता है और ब्लूटूथ कनेक्शन के जरिए एप्पल हेल्थ को अलर्ट करता है। HidrateSpark Pro काले और हरे रंग में और समान विशेषताओं के साथ आता है.
यह भी पढ़े: Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है?
Elon Musk ने खरीदा Twitter, क्या होंगे बदलाव?
दोस्तो आपको Apple Water Bottle के अमेजिंग फीचर्स के बारे में क्या कहना है कॉमेंट सेक्शन में अपनी राय दीजिएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
धन्यवाद।