Blurred Location On Google Maps:
दोस्तों आप जब भी कही जा रहे होते है और उसका आप पता भूल जाते है तो ऐसे में आपके पास Google Maps के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता क्योंकि Google Maps से आप कही भी अपना रास्ता ढूंढकर जा सकते है और आप कही घूमने जाते है जैसे की ताजमहल, कुतुबमीनार तब भी आप Google Map का इस्तेमाल करके अपनी सही जगह पर पहुंच पाते है लेकिन दोस्तो क्या आप जानते है कि दुनिया की कुछ ऐसी जगह भी है जिन्हे आप Google Maps पर भी नही देख सकते है हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक 10 से ज्यादा ऐसी Location है जिन्हे Google Google Maps से हटा चुका है और आप इन जगहों को गूगल मैप पर चाहकर भी नहीं देख सकते तो चलिए जानते है इन जगहों के बारे में जिन्हे आप Google Maps चाहकर भी नहीं देख सकते है.
Table of Contents
10 ऐसी जगह जिन्हे Google Maps ने कर दिया बैन(Blurred Location On Google Maps)
1. Jeannette Island, Russia
दोस्तो बर्फ से ढका रहने वाला यह आइलैंड करीब 1.2 मील लंबा है. माना जाता है कि रूस और अमेरिका की तनातनी की वजह से ये आइलैंड Google Map पर नहीं है.
2. Prison De Montlucon, France
Google मध्य फ्रांस में मौजूद जेल को भी Google Map से हटा चुका है और ऐसा 2018 में फ्रांस सरकार के निवेदन पर कुछ सुरक्षित कारणों की वजह से किया गया था.
3. North Korea
North Korea की कई ऐसा जगह है जिन्हे आप Google Maps पर नही देख सकते. नॉर्थ कोरिया के कई हिस्से Google Map पर Blur है और शायद इसका कारण नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच की दुश्मनी.
यह भी पढ़े: कैसे हुआ Google और Facebook के साथ इतना बड़ा Scam
4. Moruroa, French Polynesia
दक्षिण प्रशांत महासागर में मोजूद Moruruoa एक छोटा सा प्रवाल द्वीप है और Google Map पर इसको क्यों नही दिखाया जाता इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. इस जगह के बारे में कहा जाता है की इस आइलैंड का Nuclear इतिहास रहा है.
5. Greek Military Base
ग्रीस की राजधानी एथेंस में मौजूद ये Military Base को भी पूरी तरह से गूगल मैप पर Blur किया हुआ है और ऐसा सुरक्षित कारणों की वजह से किया गया है.
6. Tim Cook’s House
Apple ने अपनी Map Service में एक अदृश्य दीवार Tim Cook के घर की जगह दिखा दी थी और ऐसे में अब कोई भी Tim Cook का घर पब्लिकली नही देख सकता है और वही गूगल मैप पर उनके घर को Pixelate कर दिया गया था. Tim Cook के घर की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है. दोस्तो पिछले महीने एप्पल के CEO Tim Cook के घर को Apple Maps और Google Maps पर Blur कर दिया गया था और ऐसा तब किया गया जब पता चला कि एक महिला Tim Cook का पीछा कर रही थी.
7. House In Stockton-On-Tees
दोस्तो ब्रिटेन में मोजूद प्रिंस पोर्ट रोड पर स्थित Stockton On Tees Google Maps पर Blur है. इसको भी कुछ कारणों की वजह से गूगल मैप पर Blur कर दिया गया.
यह भी पढ़े: Bata कैसे बनी India की No. 1 Brand?
8. Amchitka Island
दोस्तो 50,60 और 70 के दशक में Amchitka Island पर अमेरिका की न्यूक्लियर टेस्टिंग होती थी लेकिन Google Map पर इसके कुछ हिस्से Blur दिखाई देते है. अमेरिका ने यह पर कई Underground Nuclear टेस्ट किए है.
9. ओहियो का ये घर
2002 से लेकर 2004 के बीच में Ariel Castro नाम के एक शख्स ने कुछ लड़कियों को किडनैप कर ओहियो स्थित घर में रखा था. उसने लड़कियों को 2013 तक अपने पास बंधक बनाकर रखा था. ओहियो के घर को भी Google Map पर Blur कर दिया गया है.
10. French Nuclear Facility
The AREVA La Hague न्यूक्लियर फ्यूल रिप्रोसेसिंग फैसिलिटी फ्रांस में मोजूद है यह भी Google Map पर Blur कर दिया गया है. 1976 में इसको खोला गया था. यहां से कई देशों में न्यूक्लियर Fuel दिया जाता है.
यह भी पढ़े: ColdDrinks की Bottles के नीचे Bumps क्यों होते है?
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 10 Blurred Location On Google Maps बताई है जिनको Google Map पर Blur दिखाया जाता है यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही मजेदार चीजों को जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
5 thoughts on “10 ऐसी जगह जिन्हे आप Google Maps पर नहीं देख सकते | Blurred Location On Google Maps”