Chat gpt kya hai, chat gpt kaise use kare, chat gpt kaise kaam karta hai, chat gpt क्या है और कैसे काम करता है?, Chat gpt के फायदे और नुकसान, chat gpt क्या है?, Chat GPT को कैसे इस्तेमाल करे, what is chat gpt, chat gpt se paise kaise kamaye, chat gpt in hindi.
Chat GPT Kya Hai: Chat GPT ये नाम आप लोगो को बहुत सुनने को मिल रहा होगा। हर कोई इसके बारे में चर्चा करते नजर आ रहा होगा। यह एक प्रकार Artificial Intelligence Bot है। जिसका नाम है Chat GPT. इसको हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है जब से यह काफी चर्चा में बना हुआ हैं लेकिन सभी को लोगो को इसके बारे में पता नहीं है बस दूसरो के मुंह से सुनने को मिल रहा है तो आखिर है Chat GPT Kya Hai. आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है यह Tool कैसे काम करता है और कैसे आप इस Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है।
Chat GPT एक प्रकार का Tool है जिसको Open AI के द्वारा बनाया गया है। Chat GPT Tool अन्य दूसरे chat bot tool से काफी अलग है। जब आप इसका इस्तेमाल करोगे तो आपको यह गूगल की तरह ही लगेगा। लेकिन यह गूगल से काफी हटके हैं क्योंकि जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो आपको उससे Related जो भी आर्टिकल होते है वो दिख जाते है लेकिन Chat GPT में इससे बहुत अलग है जब भी आप उसी Question को Chat GPT पर सर्च करेंगे तो वह आपको अलग अलग वेबसाइट नही दिखायेगा वो सीधा आपको उसका answer जो भी होगा लिख के दे देगा।
मतलब ये है कि गूगल पर आपको सर्च करके भी ढूंढना पड़ता है Answer और दूसरी ओर Chat GPT की बात करे तो वह आपको सीधा Answer दे देता है Chat GPT पर सिर्फ आपको अपनी Query डालनी है वो आपको उसका Solution दे देगा। Chat GPT के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आप आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े तो दोस्तो चलिए इसके बारे विस्तार से जाने।
Table of Contents
Chat GPT क्या है?(Chat GPT kya hai)
Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) है। यह एक तरह का Chatbot है। जो की artificial intelligence पर काम करता है।
Chat GPT की मदद से आप अपना आधे से ज्यादा काम करवा सकते है। जैसे की आप जब भी गूगल में कोई भी सवाल सर्च करते है तो गूगल आपको बहुत सारे वेबसाइट दिखा देता है उस समय आपको ही खुद अपना सवाल का जवाब उन सभी वेबसाइट पर जाकर ढूंढना पड़ता है और वही अगर हम Chat GPT की बात करे तो वह आपको सवाल text format में सर्च करना उसका जवाब वह आपको सीधा बता देगा।
किसी भी प्रकार का सवाल हो वह आपको सीधा उसका जवाब दे देगा। इसको मदद से आप छुट्टी की एप्लिकेशन लिखनी हो या फिर कोई maths का सवाल पूछना हो और अन्य चीज जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले है तो आप लास्ट तक पढ़ते रहे।
Chat GPT का इतिहास क्या है?(History of Chat GPT)
Chat GPT का निर्माण तो बहुत साल पहले हो चुका था। इसकी शुरुआत 2015 में Sam Altman और Elon Musk दोनों ने की थी लेकिन यह एक Non-Profit कंपनी होनी की वजह से Elon Musk ने कुछ समय बाद इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था।
इसके बाद Chat GPT में Bill Gates की Microsoft Company ने निवेश किया और इस प्रॉजेक्ट को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया। और इसके launch होने के बाद इसके CEO Sam Altman ने बताया है कि Chat GPT के 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर बन गए है यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया किसी भी application के इतने फास्ट यूजर नही बढ़े न ही youtube launch हुआ था तब हुए और न ही अन्य बड़ी बड़ी apps के। तो आप इस हिसाब से अंदाजा लगा सकते है कि किस प्रकार लोग इसको पसंद कर रहे है।
यह भी पढ़े: 10 दुनिया की सबसे महंगी चीजे
Chat GPT काम कैसे करता है?(Chat GPT kaise kaam karta hai)
दोस्तो Chat GPT एक तरह का bot है जिस पर पहले से ही data store किया गया है और वह सारा data Google से ही लिया गया होता है जब भी आप इस पर कुछ सर्च करेंगे तो यह जो data आपको दिखायेगा वह गूगल से ही लिया गया होता है।
बस यह उसी data में से जो आप चाहते वह आपको ढूंढकर दे देता है और गूगल में आपको वही same चीज ढूंढनी पड़ती है। यह एक ऐसा tool है जो यह समझ लेता है कि आप क्या जानना चाहते हो।
क्योंकि यह एक trained bot है इस पर जो data डाला गया है वह 2021 का है तो आप जब भी इस पर कुछ सर्च करेंगे तो यह आपको 2021 की ही जानकारी देगा इसपर अभी कोई updated data नही डाला गया है लेकिन फ्यूचर में इस पर सारा data देखने को मिलेगा।
इसकी fullform का मतलब जाने तो:
- Generate का मतलब होता है बनाने वाला।
- Pre-Trained का मतलब होता है जो पहले से trained किया गया हो।
- Transformer का मतलब यह है की ऐसी learning machine जिससे हम जो भी text format में पूछे वो आसानी से समझ जाए की यह क्या पूछ रहा है और उसका तुरंत जवाब दे दे।
Chat GPT को इस्तेमाल कैसे करे?(How to use Chat GPT)
Chat GPT को इस्तेमाल कोई मुश्किल काम नहीं है हम आपको नीचे steps बताएंगे आप उनको follow करके आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हो:
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल पर Chat GPT search कर लेना है।
Step 2: Search करने के बाद सबसे उपर आपको Openai.com नाम की वेबसाइट दिखेगी उस पर आपको Click करना है।
Step 3: जब यह वेबसाइट ओपन हो जाती है तब आपको नीचे को तरफ जाना है और नीचे आपको एक बटन दिखेगा try chatgpt नाम का उस पर क्लिक करना है।
Step 4: Click करने बाद आपको Sign Up करने के बटन पर क्लिक करना फिर आप अपनी जिस भी gmail से साइन अप करना चाहते हो उससे कर सकते है।
Step 5: इसके बाद आपको अपना नाम भरना है नाम भरने के बाद next पर क्लिक करना है।
Step 5: इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहेगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: इसके बाद फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा उस OTP को डाल लेना है और फिर verify पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।
अब आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो नीचे आपको टाइपिंग का ऑप्शन मिलेगा उसमे जो भी आपको सवाल पूछना है वो आप इससे पूछ सकते हो और इससे बात भी कर सकते हो।
Chat GPT क्या क्या कर सकता है?(Chat GPT kya kya kaam kar sakta hai)
दोस्तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर यह हमारे क्या क्या काम आसान बना सकता है तो चलिए जानते है:
- सबसे पहला यह आपके सवाल का सीधा जवाब देगा text format में दे सकता है।
- दूसरा Chat GPT आपको ब्लॉगिंग के लिए कंटेंट लिखकर दे सकता है किसी भी प्रकार का आप content लिखवा सकते हैं इंग्लिश और हिंदी दोनो भाषा में content लिखवा सकते है हिंदी भाषा में थोडा सा गलत हो सकता है लेकिन यह लिखकर जरूर देगा। इंग्लिश में तो यह अच्छे से काम करता है।
- तीसरा आप इसको मदद से अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर सकते है। किसी भी टॉपिक पर आप अपनी स्क्रिप्ट text format में बनवा सकते हैं। स्क्रिप्ट में आपको यह बिल्कुल सही बताएगा कि आपको पहले intro में क्या बोलना है सब कुछ अच्छे से बताएगा। अभी यह नया है तो थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है।
- चौथा आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते है। इसके इस्तेमाल करने पर की पैसा नहीं लिया जाता कितना भी इस्तेमाल कर सकते है।
- पांचवा इसकी मदद से आप पढ़ाई से जुड़ा कुछ भी काम आसानी से कर सकते है जैसे की कोई भी सवाल का जवाब हो।
- छठा Chat GPT की मदद से आप कोई भी गूगल का रिसर्चिंग का काम इस पर आसानी से कर सकते हैं। यहां आपको रिसर्च करने की जरूरत नहीं सीधा answer मिल जाता है।
- सांतवा Chat GPT आप वेबसाइट से जुड़ा हर सवाल जैसे की वेबसाइट कैसे बनाए इसका पूरा process आपको बता देगा अगर कोई code का काम भी होगा तो यह आपको code भी देगा।
इस हिसाब से आप समझ सकते है कि यह आपके घंटो का काम आसान बना सकता है और अभी तो इसका Beta Version ही आया है और अभी ये नया नया है तब इतना काम करके दे रहा तो यह फ्यूचर में आपके बहुत काम आ सकता हैं।
यह भी पढ़े: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार उड़ाएगी सबके होश
Chat GPT के फायदे(Benefits of Chat GPT in Hindi)
Chat GPT के इस्तेमाल करने के यूजर को बहुत सारे फायदे होते है:
- पहला कि वो अपना कोई भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकता है।
- दूसरा यूजर को अपना ब्लॉगिंग का content लिखने में आसानी हो सकती है।
- तीसरा अगर किसी को कही घूमने जाना है तो वह आपको पूरी trip का प्लान बनाके देगा।
- चौथा इससे आप आसानी से अपनी पढ़ाई का कोई भी सवाल का जवाब पा सकते है।
- पांचवा Chat GPT की मदद से आप किसी भी तरह का जैसे की वेबसाइट बनाने का काम, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट का और एप्लीकेशन, letter वगैरा लिखने का काम आदि ऐसे बहुत से काम आसानी से कर सकते हो।
Chat GPT के नुकसान(Disadvantages of Chat GPT in Hindi)
दोस्तो Chat GPT के फ़ायदे है तो वहां इसके कुछ नुकसान भी आपको देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते है:
- Chat GPT के पास अभी जो डाटा है वो 2021 का है मतलब इसके पास अभी कोई नया updated data नही है।
- Chat GPT एक तरह का bot या हम tool मान सकते है अगर गलती से इसमें कुछ भी गड़बड़ हो जाती है तो यह आपको गलत डाटा ही दिखायेगा। इसलिए इस पर अभी ज्यादा भरोसा नही किया जा सकता।
- Chat GPT अभी के टाइम इंग्लिश भाषा को ज्यादा समझ पाता है हिंदी को अभी अच्छे से नहीं समझा पता और जो दूसरी Language को भी नहीं समझ पाता है।
- Chat GPT अभी नया है तो यह अभी के लिए फ्री है लेकिन बाद में यह Paid हो सकता है क्योंकि यह एक प्रकार का tool ही है जो google से ही data उठाता है फिर वही हम दिखाता है।
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?(Chat GPT Se Paiss Kaise Kamaye)
Chat GPT से आप अपनी वेबसाइट की ब्लॉगिंग के लिए content writing का काम करवाके और उस content को वेबसाइट पर डालकर पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें आपको एक बात ध्यान रखनी है कि आपको उस आर्टिकल को same to same copy नही करना थोड़ा बहुत अपनी तरफ से उसमें add करके डाल देना है फिर अपनी वेबसाइट पर डालना है और यह भी ध्यान रखना है जो यह आपको लिखकर दे रहा है वो नया data है या नही।
Chat GPT का इस्तेमाल आपको अच्छे तरीके से करना है सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही करना और भी तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की आप इससे वेबसाइट बनाने के तरीके और coding का काम करवा सकते है जिससे आप अपनी वेबसाइट या फिर दूसरों को पैसे में वेबसाइट बनाकर दे सकते है।
Chat GPT की आप स्पेशल वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते है उसके बारे में daily blog डालकर पैसे कमा सकते है यानी की आप उसके बारे में पूरी information दे सकते हो। वैसे भी यह अभी नया है तो लोगो को इसके बारे में जानना है तो इस तरह इससे पैसे कमा सकते है।
क्या Chat GPT से नौकरियां खत्म हो जाएंगी?
दोस्तो Chat GPT से अभी के टाइम पर नौकरी को लेकर कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह एक तरह का bot है और नया भी है तो इसमें कोई भी जानकारी सटीक नहीं हो सकती। बहुत से लोगो को यह लग रहा है इसके आने उनकी नौकरी जा सकती है।
दोस्तो ऐसा कुछ भी नहीं है यह एक tool ही है और अन्य tool की तरह और यह अभी नया है तो इसको फ्री में इस्तेमाल करने दिया जा रहा है बाद में यह चार्ज लेता है तो इसका नौकरी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। हां अगर इसको और भी अच्छा बना दिया जाए तो थोड़ा बहुत नौकरी करने वालो को टेंशन है लेकिन उनको भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि अगर कोई इसका इस्तेमाल करके अपना काम करवाता है तो यह सिर्फ आपको एक तरह की advice दे सकता है यह वह काम करके नही देगा वह काम करना तो आपको खुद ही पड़ेगा इसलिए नौकरी जाने की कोई चिंता करने वाली बात नही है।
क्या यह Google को Replace कर सकता है?
Chat GPT कभी भी गूगल को मात नहीं दे सकता क्योंकि यह एक तो गूगल पर ही है यानी की एक तरह की वेबसाइट और tool है और यह जो भी data आपको दिखायेगा वह गूगल से ही उठाया हुआ है। अगर गूगल को रिप्लेस कर देगा तो data कहा से दिखाएगा।
गूगल की बात करे तो उसने अपना पूरा ecosystem बनाया हुआ है Chat GPT कभी भी इसको Replace नही कर पाएगा और Chat GPT आपको सवाल का जवाब तो देगा लेकिन आप वहा ये पता नही कर सकते कि यह सवाल का जवाब सही है या नहीं जबकि गूगल आपको वो ही वेबसाइट सबसे उपर दिखाता है जिसके आर्टिकल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। इस तरह हम जान सकते है कि यह कभी भी गूगल को मात नहीं दे सकता है।
यह भी पढ़े: टायरों पर रबर के छोटे बाल क्यों होते हैं, आज जान लीजिए इनका नाम और काम
FAQs(Chat GPT Kya Hai)
Chat GPT एक तरह का tool/bot है जो सवाल का सीधा जवाब देता है।
Chat Generative Pre-Trained Transformer.
नही, अभी यह इतना advance नहीं हुआ है।
इसका जवाब है हां इससे हम पैसे कमा भी सकते है पूरी जानकारी के लिए पोस्ट पढ़े।
Chat GPT से आप अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे आप इसकी ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाकर कमा सके और तरीके जानने के लिए पोस्ट पढ़े.
निष्कर्ष
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने Chat GPT kya hai और इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है आज आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तो और जिसको इसके बारे में नहीं पता उसको शेयर करो और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी साइट thehindifact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
Homepage | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Join Telegram Channel | Click here |