Cold Drinks Bottle Fact:
दोस्तो आपने कभी न कभी कोल्ड ड्रिंक या फिर सोडा की बोतल तो जरूर खरीदी होगी. लेकिन क्या आपने कभी यह नोटिस किया है कि सभी बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल नीचे से एक जैसी क्यों होती है. आप किसी भी कोलड्रिंक कम्पनी की बोतल को देख लीजिए सभी बोतल नीचे से एक जैसी ही होती है जबकि पानी की बोतल का निचला हिस्सा ऐसा नही होता है. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोल्ड ड्रिंक की बोतल के निचले हिस्से के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है इसके पीछे का रहस्य
जानिए क्यों होता है Cold Drinks की Bottles के नीचे Bumps
दोस्तो कोल्डड्रिंक की बोतल के निचले हिस्से की सबसे खास बात यह होती है क्योंकि बोतल के नीचे के हिस्से में पांच या तीन बंप निकले होते है यानी की यह बोतल नीचे से एकदम प्लेन नहीं होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा इसलिए किया जाता है. क्योंकि इन बोतल के अंदर गैस होती है और दोस्तो कोल्डड्रिंक के नीचे बंप रखने का कारण यह होता है कि जब कोल्डड्रिंक को ठंडा किया जाता है तो उसके Volume में थोड़ा बहुत बदलाव होता रहता है
और साथ ही कोल्ड ड्रिंक बोतल के अंदर गैस भरी होने के कारण इनके निचले हिस्से को खास तरह से डिजाइन किया जाता है और जिससे वॉल्यूम के हिसाब से यह Colddrink Adjust हो जाती है.
इतना ही नहीं इससे गैस का प्रेशर कंट्रोल किया जाता है और इस खास बोतल को Corrugation कहा जाता है और साथ ही यह कार्बोनेटेड होने से इन बोतल के अंदर प्रेशर बनता रहता है.
दोस्तो इसके अलावा बोतल के नीचे बंप वाला हिस्सा थोड़ा सा टाइट होता है यानी की बोतल के दूसरे हिस्से के अलावा नीचे का हिस्सा थोड़ा सा सख्त होता है. दोस्तो ये ही कारण है कि बोतल में गैस प्रेशर कंट्रोल करने के लिए ये बंप दिए जाते है ताकि कोई भी दिक्कत न हो.
यह भी पढ़े: 99% लोग नहीं जानते Toll Tax की यह सच्चाई
कैसे इस आविष्कार से Domino’s हुआ पॉपुलर
अंधे लोग काला चश्मा क्यों पहनते है?
दोस्तो आपको Cold Drinks Bottle Fact के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही अमेजिंग चीजे जानने के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।