Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? | What is Cryptocurrency in Hindi?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

एक समय जब कोई भी करेंसी नही होती थी. पहले के समय में सिर्फ सामान के बदले में सामान मिलता था लेकिन धीरे धीरे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे वैसे अन्य चीजों में बदलाव आते गए. फिर नोट और सिक्के चलने लग गए और आज के समय में अपनी मुख्य करेंसी तो नोट और सिक्के वाले है लेकिन उसके अलावा अभी एक और करेंसी चल रही है वो है Cryptocurrency. इसका नाम तो आपने किसी न किसी से सुना होगा क्योंकि यह करेंसी फीलाल के समय में इतनी ज्यादा चलन पर है कि हर कोई इसके बारे में जानता है लेकिन सभी को इसके बारे में नहीं पता Cryptocurrency Kya Hai?, इसके क्या क्या फायदे है, कैसे काम करती है और अन्य चीजे इसके बारे में तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम cryptocurrency के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है तो चलिए जानते है.

Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी)

आपको हम बिल्कुल आसानी भाषा में समझाते है Cryptocurrency Kya Hai? जैसा की आपने देखा होगा हर देश की अलग अलग currency होती है जैसे कि भारत में रुपया चलता है और अमेरिका में डॉलर और अन्य देश है जिनमे अलग करेंसी चलती है. इंडिया में जब भी आप कोई सामान लोगे तो आपको रुपए देने होंगे अगर आप वहा पे डॉलर यानी दूसरे देश currency दोगे तो कोई नहीं लेगा क्योंकि इंडिया में तो एक करेंसी को मान्यता प्राप्त है वो है रुपए. इसीलिए हर देश को अपनी अपनी करेंसी से मान्यता प्राप्त है. ये सभी करेंसी आपको physical रूप में देखने को मिलेगी यानी की आप इसे छू और कही पर भी ले जा सकते हो. लेकिन जो cryptocurrency है वो ऐसी नहीं है.

क्रिप्टोकरेंसी क्या है? (Cryptocurrency Kya Hai)

Cryptocurrency एक Digital Currency है यानी की आप इसे देख देख सकते है छू नही सकते है. इसको Decentralized System के द्वारा मैनेज किया जाता है. Decentralized System का मतलब है कि इसमें किसी एक इंसान या कंपनी के पास authority या control नही होता है. इसमें न तो किसी data को मोडिफाई किया जा सकता और न ही किसी को डिलीट किया जा सकता. Cryptocurrency में सभी लेन देन ऑनलाइन ही होती है. इसमें लेन देन का वेरिफिकेशन Digital Signature द्वारा होता है.

Cryptography की मदद से उसका सारा रिकॉर्ड रखा जाता है. इसकी सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह पूरी तरह से decentralized है यानी की इस पर कोई सरकार या देश का नियंत्रण नही होता. शुरू में जब यह करेंसी आई थी तो सभी देशों ने इसे illegal बताया था लेकिन फिर जैसे जैसे इसका craze दुनिया में बढ़ता गया वैसे ही लगभग कई देशों ने इसे legal  घोषित कर दिया. लेकिन अभी भी कई देशों में ये illegal है. यह करेंसी पूरी तरह से सुरक्षित है. इसको कोई कॉपी भी नही कर सकता.

यह भी पढ़े :- Top 10 Cryptocurrencies in India

Cryptocurrency कैसे काम करती है?

जब भी आप Crypotcurrency में कोई भी transaction करोगे तो उसका सभी डाटा ब्लॉकचैन के माध्यम दर्ज कर लिया जाता है. और इसमें आपके डाटा को secure रखने और किसी फ्रॉड होने से बचने के लिए Powerful Computer की मदद से निगरानी रखी जाती है. जिसे की Cryptocurrency Mining कहा जाता है और जिसके द्वारा Mining की जाती है उन्हे Miners कहा जाता है.

ब्लॉकचैन में डाटा दर्ज होने से पहले उसे एक ब्लॉक में रखा जाता है फिर उस Block को Secure और Encryption  करना Miners का काम होता है. जब Block के सिक्योर होने का Confirm हो जाता है तो जिस Miner ने उसको Secure किया है उसको कुछ Crypto Coins दिए जाते है. उन्हे यह एक रिवार्ड के रूप में मिलता है.

Cryptocurrency Value

अगर हम इसकी Value की बाते करे तो यह हमारी नॉर्मल करेंसी से ज्यादा cryptocurrency की कीमत है. लेकिन इसमें आपको कभी भी fixed price देखने को नही मिलेगा क्योंकि इसमें आपको इसमें हर सेकंड में बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें कभी आपको price ज्यादा मिलेंगे तो कभी कम. इसीलिए हम आपको इसमें fixed price नही बता सकते.

Cryptocurrency Market

Cryptocurrency मार्केट वो जगह होती है जहा cryptocurrencies को खरीदा और बेचा जाता है. इसमें आपको बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे जहा से आप cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है. आपको हम नीचे Cryptocurrency Exchange Platform की लिस्ट दे रहे है जहा से आप आसानी से Crypto खरीद और बेच कर सकते हो.

  • Binance
  • Coinbase
  • Kraken
  • Coinone
  • Bithumb
  • Bitstamp
  • Cucoin
  • WazirX
  • Coinswitch Kuber
  • Unocoin
  • Zebpay
  • CoinDCX
  • Crypto.com

और भी बहुत सारे crypto platform है लेकिन ये सभी वो प्लेटफार्म है जो अभी के समय काफी ज्यादा पॉपुलर है. तो आप इनमे से किसी में भी ट्रेडिंग कर सकते है.

यह भी पढ़े :- Crypto Coin और Token में क्या अंतर है

Top 5 Cryptocurrency Exchange In India

India में क्रिप्टोक्रेंस एक्सचेंज की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. WazirX
  2. Coinswitch Kuber
  3. Zebpay
  4. Unocoin
  5. CoinDCX

Top 5 Cryptocurrencies

फ्रेंड्स cryptocurrency का नाम सुनते ही आपके मन Bitcoin का ख्याल जरूर आया होगा यह वो Cryptocurrency है जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसके बारे कोई ही होगा जिसको नहीं पता हो. तो हम आपको ऐसी पांच cryptocurrency के नाम बताने वाले है जो कि फीलाल के समय में बहुत पॉपुलर है.

  1. Bitcoin (BTC)
  2. Ethereum (ETH)
  3. Litecoin (LTC)
  4. Ripple (XRP)
  5. Bitcoin Cash

क्या Cryptocurrency Legal है?

Cryptocurrency लीगल है भी और नहीं भी. क्योंकि यह कई देशों में लीगल है और कई में अभी इसको बैन ही कर रखा है इसलिए हम कह सकते है की यह लीगल भी है और नही भी है. क्या इंडिया में Cryptocurrency Legal है?. हां दोस्तो इंडिया में पूरी तरह से Cryptocurrency लीगल है.

Cryptocurrency के फायदे

अगर आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर रहे है तो आप सबसे पहले ये सोचेंगे की आखिर Cryptocurrency के फायदे क्या क्या है तो हम आपको इसके कई सारे फायदे बताने वाले है :

  • Digital Currency होने की वजह से इसमें फ्रॉड होना बहुत मुश्किल है.
  • Cryptocurrency के लिए आपको बैंक की जरूरत नही पड़ती.
  • इसमें आप कम Price में cryptocurrency खरीदकर ज्यादा Price होने पर बेच सकते है.
  • Cryptocurrency बहुत Secure Currency है.
  • इसमें आपको Cryptocurrency खरीदने और बेचने के लिए बहुत सारे Crypto Platform मिल जाते है जहा से आप आसानी से इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

Cryptocurrency के नुकसान

अब आपने इसके फायदे तो जान लिए जाहिर सी बात है जिस चीज के फायदे है तो उसके नुकसान भी होंगे. तो चलिए जानते है इसके नुकसान के बारे में:-

  • Cryptocurrency पर किसी Authority का नियंत्रण नही होता है यानी की इसकी जो कीमतें में बदलाव होता रहता है उस पर किसी का नियंत्रण नही रहता उसको कोई नहीं control कर सकता.
  • दूसरा नुकसान इसको कोई भी हैक कर सकता है. Ethereum के साथ पहले ऐसा हो चुका है इसीलिए इसके बारे कुछ भी कहा जा सकता.
  • तीसरा नुकसान है इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है जैसे की नोट और सिक्के होते है.
  • चौथा इसका इस्तेमाल कोई भी illegal drugs, हथियार और अन्य चीजों को लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़े :- Metaverse क्या है जो बदल देगा इंटरनेट का वर्चुअल दुनिया

मुझे आशा है कि आपको यह Cryptocurrency Kya Hai?, कैसे काम करती है और इसके बारे में अन्य चीजे जानकर अच्छा लगा होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा. यदि अच्छा लगा हो तो इसको अपने उस दोस्त या फैमिली मेंबर के पास शेयर करना जिसको इसके बारे में न पता हो और ऐसी ही अपडेट के हमारी साइट का notification चालू कर ले और आपका जो भी सवाल हो वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.

क्रिप्टोकरेंसी : FAQ

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

Cryptocurrency एक Digital Currency है यानी की आप इसे देख देख सकते है छू नही सकते है।

Cryptocurrency कैसे काम करती है?

जब भी आप Crypotcurrency में कोई भी transaction करोगे तो उसका सभी डाटा ब्लॉकचैन के माध्यम दर्ज कर लिया जाता है. और इसमें आपके डाटा को secure रखने और किसी फ्रॉड होने से बचने के लिए Powerful Computer की मदद से निगरानी रखी जाती है.

भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

भारत की कोई Cryptocurrency नहीं है।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

5 thoughts on “Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? | What is Cryptocurrency in Hindi?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!