दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Dr. Strange in the Multiverse of Madness Movie से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो शायद आपको न पता हो. Dr. Strange 2 फिल्म 6 मई 2022 को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को डायरेक्ट Sam Raimi ने किया है. इस फिल्म के बारे में हमे कुछ ऐसी बाते पता चली है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. तो चलिए जानते है Dr. Strange 2 Amazing Things के बारे में.
Table of Contents
जानिए Dr. Strange 2 Movie से जुड़ी अनोखी बाते(Dr. Strange 2 Amazing Things)
1. Sam Raimi के फिल्म करियर में पहला मूवी क्रेडिट
Marvel की हर मूवी में आपने देखा होगा Producer का नाम लिखा आता है Executive Producer का नाम लिखा आता है और जो डायरेक्ट करता है उसका नाम भी लिखा आता है Credits में और ऐसा पहली बार होगा जो की MCU की मूवी में “A Kevin Feige Production” लिखा आएगा और क्या आपको पता है इस मूवी के जो डायरेक्टर है Sam Raimi हॉरर मूवी और स्पाइडरमैन मूवी के लिए फेमस है और उनके 40 साल के करियर में पहली बार वो एक मूवी के लिए क्रेडिट लेंगे. Multiverse of Madness में पहली बार लिखा आएगा “A Film by Sam Raimi”.
यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi
2. Movie का पहला टीजर
Dr. Strange 2 को No Way Home की Post Credit सीन में Tease किया गया था जहा हमने इस मूवी का पहला टीजर देखा और टीजर खत्म जब हुआ था तब लिखा आया था “Dr. Strange will return” और मूवी का टाइटल नहीं लिखा आया था लेकिन इसके ठीक एक सप्ताह बाद Dr. Strange के टीजर को ऑफिशियली रिलीज किया गया था यूट्यूब पर और उस मूवी के टाइटल को दिखाया गया था End में और Dr. Strange will return हटा दिया गया था क्योंकि ये जो Will Return वाला टाइटल होता है ना. ये मार्वल सिर्फ पोस्ट क्रेडिट सीन में इस्तेमाल करता है.
3. मार्वल की पहली फिल्म हॉरर
मार्वल की अब तक की जितनी भी मूवी है वो अलग अलग जनरल के Under रिलीज होती है जैसे की एक्शन ड्रामा, एक्शन कॉमेडी, साइंस फिक्शन लेकिन Dr. Strange in the Multiverse of Madness पहली ऐसी मूवी है जो हॉरर जनरल के Under रिलीज होगी.
4. Namor को किया जाने वाला था डायरेक्ट Dr. Strange की जगह
क्या आपको पता है Sam Raimi से पहले इस फिल्म को Scott Derrickson डायरेक्ट करने वाले थे जिन्होंने First Part डायरेक्ट किया था और वो इस फिल्म में Namor को इंट्रोड्यूस करवाने वाले थे क्योंकि वो कॉमिक्स में डॉक्टर स्ट्रेंज का अलाए है लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से ऐसा नही हो पाया लेकिन Namor अब भी MCU में दिखेगा इस साल आने वाली Wakanda Forever मूवी में.
यह भी पढ़े: Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Review In Hindi
5. Dr. Strange का नाम सजेशन
Sam Raimi ने Spiderman Trilogy डायरेक्ट की थी और Spiderman 2 में हमे दो दो डॉक्टर स्ट्रेंज के रेफरेंस भी मिले है. Peter Joe’s Pizza में डिलीवरी बॉय का काम करता है. ये जो पिज्जा शॉप है वो Bleecker Street पर located है. वही जगह जहा डॉक्टर स्ट्रेंज का Sanctum Sanctorum भी है. और हॉफमैन जब J. Jonah Jameson को डॉक्टर ऑक्टेवियस के लिए नाम Suggest करता है वो कहता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज कैसा रहेगा जिसके लिए J. Jonah Jameson कहते है की अच्छा है लेकिन पहले से ही किसी ने ले रखा है तो Sam Raimi को Dr. Strange पसंद तो काफी था और शायद वो उसी समय उसे इंट्रोड्यूस भी करवा देते.
6. Movie Makers कहा से इंस्पायर होते है?
आजकल मूवी मेकर्स पुरानी मूवी से इंस्पायर होकर एक्शन डायरेक्ट करते है और स्टोरी भी लिखते है क्योंकि पुराने जमाने में जो काम होता था वो Epic होता था और इस मूवी के मेकर्स का कहना है की ग्रेट फिल्ममेकर Steven Spielberg (स्टीवन स्पिलबर्ग) की मूवी से इंस्पिरेशन ली है उन्होंने और उनकी मूवी को देखकर एक्शन और हॉरर को मोडिफाई किया गया है. इस मूवी में Steven Spielberg Indiana Jones सीरीज जैसी का काफी बड़ा इनफ्लुएंस रहेगा.
7. मूवी को कहा पर बैन किया गया है?
इस मूवी में अमेरिका सिविल से रिलेटेड कुछ ऐसी चीजे है जो अभी भी कुछ कंट्री एक्सेप्ट नही करती और वो LGBTQ से रिलेटेड है और Exactly क्या है वो मूवी में देख लेना. लेकिन ये चीज काफी कंट्री में जैसे सऊदी अरबिया, इजिप्ट कंट्री में बैन कर रखा है. यह पर तो मूवी के रिलीज को ही बैन कर दिया गया है. काफी कंट्री में इसे सेंसर करके दिखाया जायेगा.
यह भी पढ़े: Runway 34 फिल्म की सच्ची कहानी
दोस्तो Dr. Strange 2 Amazing Things के बारे में जानकर कैसा लगा हम कॉमेंट में जरूर बताएगा. साथ साथ शेयर भी जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
2 thoughts on “Dr. Strange 2 Amazing Things In Hindi | Dr. Strange 2 Movie Facts”