Evaldas Rimasauskas: सन् 2013 से 2015 के बीच यूरोप के लिथुआनिया देश के इस व्यक्ति ने फेसबुक और गूगल दोनो को लगभग 836 करोड़ का चूना लगाया. इस व्यक्ति ने गूगल से 157 करोड़ और फेसबुक से 678 करोड़ रुपए की ठगी करने में सफल रहा.
कैसे हुआ इतना बड़ा Scam
Evaldas Rimasauskas ने न फेसबुक और गूगल को हैक किया और न ही किसी बैंक खाते की डिटेल चुराई. इसके बजाय इसने एक प्लान बनाया. उसने कंपनियों को उन चीजों के लिए चालान भेजे जो उन्होंने मंगवाई ही नही थी.
उन्होंने चालान के साथ जूठे हस्ताक्षर किए और जाली कागज़ और आधिकारिक कॉर्पोरेट संचार पत्र भेजे, ताकि कंपनियों को बिलकुल भी शक न हो. इस व्यक्ति ने लातविया में क्वांटा कंप्यूटर नाम से एक नकली कंपनी भी बनाई जो कंपनी असल में ताइवान में स्थित है.
Rimasauskas ने इतनी चालाकी से सारा काम किया की गूगल और फेसबुक को भनक तक नही लगने दी. इन दोनो कंपनियों ने बिना कुछ चेक किए ही भुगतान कर दिया. रिमासौस्कस ने तब साइप्रस, लिथुआनिया, हंगरी, स्लोवाकिया और लातविया के सभी बैंक खातों में पैसे डाल लिए.
लेकिन फिर बाद में जैसे ही गूगल और फेसबुक को इस बात की भनक लगी की उनके साथ इतना बड़ा Scam हुआ है तो बस फिर क्या था जैसे ही वो पैसे Detect हुए वैसे ही उस आदमी को पकड़ लिया गया और अमेरिका की जेल में बंद कर दिया गया. साथ ही 342 करोड़ रुपए का दंड भुगतना पड़ा और 30 साल की सजा सुनाई गई.
यह भी पढ़े: OMG इस पेड़ को भी होती है गुदगुदी
देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला
12 साल के इस लड़के ने इस Skill से कमाए करोड़ों
दोस्तो सोचिए अगर ये Scam इतनी बड़ी कंपनी के साथ हो सकता है तो किसी के भी साथ हो सकता है. आपकी इसमें क्या राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और ऐसी ही एम्जिंग इनफॉर्मेशन के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
2 thoughts on “कैसे हुआ Google और Facebook के साथ इतना बड़ा Scam | Evaldas Rimasauskas”