Wrasse मछली के बारे की रोचक तथ्य | Facts About Wrasse Fish In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पानी के अंदर आपने अजीब प्राणियों और मछलियों को तो जरूर देखा होगा. रीयल लाइफ में नहीं देखा तो फिल्मों में तो जरूर देखा ही होगा. इन्ही में एक मछली है है जिसका नाम (Wrasse) रैसे मछली है. दरअसल यह मछली अपने अनोखे मोटे होटों के लिए जानी जाती है. उसके होटों की वजह से ही उसे जर्मनी में लिप-फिश के नाम से भी जाना जाता है. फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम आपको रैसे(Facts About Wrasse Fish) के बारे कुछ रोचक तथ्य बताने वाले है तो चलिए जानते है.

Wrasse के बारे में रोचक तथ्य(Facts About Wrasse Fish)

  • इस प्रजाति की मछली का रंग ज्यादातर चमकीला होता है.
  • रैसे मछली की प्रजातियां लगभग 500 से ज्यादा मोजूद है.
  • ये मछली ज्यादातर तटीय क्षेत्रों और रेतीले समुद्र सतह पर पाई जाती है.
  • ये मछली मांसाहारी होती है और ये छोटे मोटे कीड़ों को खाती है.
  • नेपोलियन रैसे आपको अक्सर लाल सागर, प्रशांत महासागर के बाहरी ढलानों पर पाई जाती है. इसे दिन में आप आसानी से चटानो पर घूमते हुए देख सकते है और रात में आप इसे गुफा में बसे हुए देख सकते है.
  • इस मछली की लंबाई 7 फीट तक बढ़ सकती है.
  • इसका वजन 420 पाउंड के आसपास होता है.
  • इस मछली में नर मछली की लंबाई 6 फीट होती है और मादा मछली की लंबाई 3 फीट तक होती है.

यह भी पढ़े: Mehendipur Balaji मंदिर का रहस्य

Humphead Wrasse Fish

Wrasse मछली की प्रजाति में सबसे बड़ी प्रजाति Humphead Wrasse मछली की है. इसकी लंबाई 2 मीटर तक होती सकती है और इसका वजन 100 किलो तक हो सकता है. इस मछली में फीमेल मछली मेल मछली से बड़ी होती है. इस मछली का रंग ब्राइट ब्लू और ग्रीन होता है. यह आपको प्रशांत महासागर में कैरोलाइन द्वीप में देखने को मिल जायेगी.

Sheephead Wrasse Fish

यह मछली ज्यादातर चीन और जापान में पाई जाती है. इसके अलावा यह मछली आपको उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया जैसे भागो में भी देखने को मिल जाएंगी. यह मछली 100 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है. इसका वजन 14 किलो तक देखने मिल जायेगा. यह मछली जापान में कोबुदाई के नाम से भी प्रसिद्ध है.

Rockmover Wrasse Fish

इस मछली को Dragon Wrasse के नाम से भी जाना जाता है. यह मछली देखने में बहुत आकर्षक होती है. Rockmover Wrasse मछली रेत में तैरते हुए छोटे पत्थरों को निकालती है. इस मछली की लंबाई करीब 10 इंच तक हो सकती है. यह मछली इंडोपेसिफिक रीजन में देखने को मिल जाएगी.

Leopard Wrasse Fish

यह मछली कोरल रिफ्स की सतह से 30 मीटर नीचे गहराई पर पाई जाती है. इसको गिनी फाउल और ब्लैक स्पॉट के नाम से भी जाना जाता है. इसमें मेल मछली सफेद रंग की होती है जिनमे ये काले और भूरे रंग के साथ साथ डॉट्स में भी देखने को मिलती है और मेल मछली नारंगी लाल रंग और हरे धब्बे में आपको देखने को मिल जायेगी.

यह भी पढ़े: कोलकाता के इस मंदिर में चढ़ाए जाते है Noodles

मुझे आशा है कि आपको ये (Facts About Wrasse Fish In Hindi) का लेख अच्छा लगा होगा. यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूले और आपके जो भी सवाल हो वो नीचे दिए गए कॉमेंट में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Wrasse मछली के बारे की रोचक तथ्य | Facts About Wrasse Fish In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!