Gadar 2 Collection Day 3: बाप रे बाप, ये हुआ ना असली कलेक्शन। एक दिन में सीधा ₹52 करोड़। अंदर गदर टू की आंधी में सारी फिल्में बह चुकी हैं। तीन दिन पहले रिलीज हुई गदर टू की असली परीक्षा कल रविवार के दिन थी जब सभी लोगों की छुट्टी होती है। हर कोई यह सोच रहा था कि आखिर आज गदर का असली एग्जाम है और देखते हैं कि इसमें इसका रिजल्ट क्या रहता है।
Gadar 2 Collection Day 3
अब से कुछ देर पहले गदर टू का रिजल्ट सबके सामने आ गया, जिसे देखकर सब लोग हक्का बक्का रह गए हैं। गदर टू ने पहले दिन ₹40 करोड़ कमाए। दूसरे दिन यह कमाई बढ़कर ₹43 करोड़ हो गई और कल तीसरे दिन गदर टू ने छप्पर फाड़कर ₹52 करोड़ की कमाई कर डाली है। यह सीधा ₹52 करोड़ कमाकर अब गदर टू की टोटल कमाई ₹135 करोड़ सिर्फ तीन दिन के अंदर हो चुकी है। सनी देओल की आंधी में अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सारे के सारे सुपरस्टार बह गए हैं।
बॉलीवुड में इस फिल्म की धुंआधार कमाई के बाद ऐसा सन्नाटा पसरा है कि कोई कुछ नहीं बोल रहा। आपको याद होगा कि पठान जब कमाई कर रही थी तो उसके सपोर्ट में कई एक्टर आकर यह कह रहे थे कि पठान की वजह से दर्शक अब सिनेमा घर की तरफ लौट आए हैं।
लेकिन पठान की असली कमाई पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं लेकिन गदर टू की सच्चाई देखनी हो तो किसी भी सिनेमा हॉल में चले जाइए। भीड़ देखकर आपको पता चल जाएगा कि गदर टू की कमाई कितनी सच्ची है। टिकिट मिलना मुश्किल है। ब्लैक में भी फिल्म की टिकट नहीं मिल रही है। गदर टू का अगला टारगेट ₹150 करोड़ का है, जिसे आज फिल्म तोड़ कर आगे बढ़ जाएगी।
उम्मीद है कि 15 अगस्त के दिन फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करेगी। दो दिन में गदर टू 200 करोड़ पार कर जाएगी। जब कोई फिल्म लोगों की फिल्म बन जाती है तो सारे रिकॉर्ड्स अपने आप ध्वस्त हो जाते हैं। पहली वाली गदर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उस दौर में फिल्म ने ₹76 करोड़ कमाए थे, जो आज के 500 करोड़ रुपए के बराबर है। दोस्तो गदर 2 की कमाई पर आप क्या कहेंगे? हम कॉमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
यह भी पढ़े:
- Top 5 Web Series & Movies: इस हफ्ते एंजॉय के लिए ये रही 5 बेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
- 10 बेस्ट हॉलीवुड एडवेंचर फिल्म | Top 10 Best Adventure Hollywood Movies
- 10 हॉलीवुड एक्शन एडवेंचर फिल्म | Top 10 Hollywood Action Movies of All Time