Laser Surgery क्या है? और कैसे काम करती है? | How Laser Surgery Works in Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

How Laser Surgery Works:
दोस्तो एक वक्त था जब बुजर्गो को ही नजर के चश्मे लगा करते थे लेकिन बदलते हुए लाइफस्टाइल ने आज छोटे छोटे बच्चो को चश्मा पहना दिया है वैसे चश्मा Clear Eyesight के लिए बेहतर ऑप्शन तो है लेकिन बेस्ट हरकिज नहीं. जब क्लास में बैटरी बैटरी कहकर चिडाने वाले हो या फिर बारिश में बाइक न चला पाने की दिक्कत. ये सभी प्रोब्लम सिर्फ एक चश्मा पहनने वाला ही समझ सकता है और दोस्तो science आपकी इस प्रोब्लम का सॉल्यूशन दे चुका है और इस Solution को हम Lasik या फिर Laser Surgery के नाम से जानते है तो दोस्तो चलिए जानते है आज के इस आर्टिकल में कैसे होती आंखो की Laser Surgery.

Laser Surgery क्या है?(What is Lasik or Laser Surgery)

अब दोस्तो सर्जरी का नाम सुनते ही हमारे मन में ऑपरेशन थिएटर की इमेज घूमने लगती है. ऐसा Operation Theater जहा डॉक्टर कई तरह के सर्जिकल टूल्स लिए हुए हमारे आसपास खड़े रहते है और फिर बेहोश करने के बाद चिर फाड़ का ऐसा दौर शुरू होता है जो टांके लगने के बाद ही थमता है लेकिन दोस्तो लेजर सर्जरी में ऐसा कुछ नही होता और ये सर्जरी दूसरी तरह की सर्जरी से काफी अलग होती है.

जिसमे न तो किसी तरह का दर्द होता है और न ही आपको टांके लगते है. ये तो एक ऐसी बिना दर्द वाली सर्जरी है. जिससे मरीज की आंखों पर लगा चश्मा या फिर कॉन्टैक्ट लेंस हमेशा के लिए उतर सकता है. दोस्तो आपने भी देखा होगा की जिन लोगो का ऑपरेशन या सर्जरी की जाती है. उन्हे एक से दो दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ता है और सर्जरी का काम भी कई घंटो तक चलता है. लेकिन हम बात Laser Surgery की करे तो इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 15 से 20 मिनट ही लगते है और मरीज को 1 से 2 घंटे के अंदर हॉस्पिटल से छूटी भी मिल जाती है.

Laser Surgery की पूरी प्रक्रिया क्या है? (Laser Surgery Full Procedure)

इसमें सबसे पहले तो Patient की आंखों को एक Eyedrop डालकर सून्न किया जाता है ताकि उसे आंखो में होने वाली हलचल का पता न चले. वैसे तो इस दौरान पेशेंट को दर्द होने के चांसेज बहुत कम होते है लेकिन फिर भी उसे पहले एक Painkiller की गोली खिलाई जाती है. ताकि पूरी प्रक्रिया के दौरान उसे दर्द न हो.

अब डॉक्टर पेशेंट की पलकों को झपकने से रोकने के लिए Speculum नाम के एक सर्जिकल टूल का इस्तेमाल करते है. जिसे मरीज की आंखो पर लगा दिया जाता है. फिर कॉर्निया को एक जगह रोकने के लिए एक खास तरह के डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है. इस डिवाइस से पेशेंट की आंखो पर हलका दबाव महसूस होता है लेकिन ये बिलकुल नॉर्मल होता है.

इसके बाद आंखो की कॉर्निया में एक पतली सी परत बनाई जाती है जिसे Temporary तौर पर उपर की तरफ मोड़ दिया जाता है और जिसे सर्जिकल टूल की मदद से आंखो के कॉर्निया को बाहर की तरफ Expose किया जाता है. उसे Microkeratome कहते है.

कैसे कॉर्निया के Tissue को खत्म किया जाता है?

फिर इसके बाद एक्सपोज्ड कॉर्निया को नई Shape दी जाती है और ये होता है Excimer Laser नाम के डिवाइस की मदद से. दरअसल इस दौरान कॉर्निया पर लेजर लाइट डाली जाती है जो कॉर्निया के छोटे छोटे Tissue को खत्म करके उन्हे गायब कर देती है. और चूंकि इस दौरान कॉर्निया के Tissue burn हो रहे होते है तो इसलिए जलने की बदबू भी आती है.

अगर यह सर्जन Nearsightedness पेशेंट को ट्रीट करता है तो वो कॉर्निया के सेंटर विजन से Tissues को कम करता है ताकि कॉर्निया की Shape राउंड हो सके है.

वही अगर सर्जन Farsightedness पेशेंट को ट्रीट कर रहा होगा तो वहा कॉर्निया के साइड वाले Tissue को खत्म करेगा. ताकि कॉर्निया की Shape फ्लैट से गोल हो सके. और दोस्तो कॉर्निया के इसी करेक्शन की वजह से हमारी Eyesight भी Correct हो जाती है और चूंकि इस सर्जरी में टांके वगैरा नही लगते तो कॉर्निया भी जल्दी से भर जाता है(How Laser Surgery Works).

यह भी पढ़े: Wrasse मछली के बारे की रोचक तथ्य

Laser Surgery के बाद क्या होता है?

Laser Surgery होने के बाद पेशेंट को वेटिंग रूम में ले जाते है जहा पर उसे लगभग एक घंटे तक रुकना पड़ता है. इस दौरान डॉक्टर दोबारा से मरीज की आंखो को चेक करते है ताकि ये देखा जा सके कि सर्जरी सही तरीके से हुई है या नही. अब चूंकि Eye Surgery के बाद आंखो में जलन, पानी आना ये सभी प्रोब्लम हो सकती है. इसीलिए उसे Eyedrop दी जाती है ताकि उसे इन सब प्रोब्लम से आराम मिल सके.

इसके अलावा सर्जरी के बाद पेशेंट को एक खास तरह का चश्मा भी दिया जाता है ताकि उसकी आंखो को तेज रोशनी और सूरज की डायरेक्ट किरणों से बचाया जा सके. अब वैसे तो दोस्तो यह सर्जरी 96% तक safe होती है लेकिन फिर भी डॉक्टर पेशेंट को कई तरह के उपाय करने को बोलते है जैसे की सर्जरी के दो हफ्तों तक स्विमिंग नहीं करनी चाहिए. साथ ही यह कोशिश करनी चाहिए की पेशेंट ज्यादा धूल वाली जगह पर न जाएं.

लेजर सर्जरी किसको नहीं करानी चाहिए?

दोस्तो यहां पर ये भी बता दू आपको चश्मा लेंस पहनने वाले हर शख्स की Lasik सर्जरी हो ऐसा नहीं. क्योंकि जिन लोगो की आंखे ज्यादा खराब होती है या फिर जिन्हे सुगर की शिकायत होती है. उन्हे डॉक्टर इस सर्जरी की सलाह नहीं देते. इसके अलावा 18 साल से छोटे बच्चो की भी लेजर सर्जरी नहीं की जाती. क्योंकि डॉक्टर्स का मानना है की इस उम्र तक चश्मे का नंबर घटता बढ़ता रहता है जिसे सर्जरी के सक्सेसफुल होने के चांस कम होते है.

Laser Surgery कितने रुपए में होती है?

दोस्तो आपको बता दे की हर देश में लेजर सर्जरी की cost अलग अलग है. अगर हम भारत की बात करे तो इसमें 25000-50000 रुपए तक की एवरेज लागत आती है लेकिन जितना बड़ा अस्पताल या फिर जितना ज्यादा एक्सपीरियंस सर्जन होगा तो इस सर्जरी की लागत भी उतनी ही ज्यादा होती है. इसीलिए इसकी कीमत लाखो तक भी जा सकती है.

खैर ये सर्जरी है तो काफी सुरक्षित लेकिन ये लेजर सर्जरी पहली बार में सक्सेसफुल न हो तो इसे दोबारा नहीं किया जा सकता. क्योंकि लेजर आंखो के बहुत ही सेंसिटिव हिस्से पर मारी जाती है और इसीलिए प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसमे सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती(How Laser Surgery Works).

यह भी पढ़े: Keyboard में Space बड़ा क्यों होता है?

FAQ : How Works Laser Surgery in Hindi

लेज़र ट्रीटमेंट में कितना टाइम लगता है?

ज्यादा टाइम नही लगता 2 से 3 घंटे में आपको हॉस्पिटल से छूटी मिल जायेगी.

लेसिक लेजर क्या है in Hindi?

Laser Surgery का दूसरा नाम Lasik है इसमें आपकी आंखों के कॉर्निया के Tissue को Lasik या Laser Surgery की मदद से खत्म किया जाता है. जिसे की हम लेजर सर्जरी कहते है इस सर्जरी से आपके चश्मे हट जाते है।

लेज़र ट्रीटमेंट में कितना खर्चा आता है?

25000 से शुरू होकर लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है वो आप पर निर्भर करता है आप किस डॉक्टर से ट्रीटमेंट करा रहे हो. जीतने अच्छे से करवाओगे उतना ही आपका खर्चा भी बढ़ता जायेगा.

निष्कर्ष(Conclusion)

दोस्तो में तो आपको ये ही एडवाइस देना चाहूंगा की आप जब भी सर्जरी का सोचे तो अच्छे से जांच पड़ताल करके ही सर्जरी करवाए. मैं आशा करता हूं कि मैंने जो आपको Laser Surgery के बारे की बताया है वो आपको समझ आ गया होगा यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसको शेयर जरूर करे अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर के पास और ऐसी ही इनफॉर्मेशन आर्टिकल के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!