जानवरो से जुड़े 10 गजब के तथ्य | 10 Interesting Facts About Animals In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

10 Interesting Facts About Animals:
हमारी दुनिया बहुत सारे ऐसे जानवर है जिनके पीछे बहुत सारे रहस्य छुपे हुए जो बहुत कम लोगो को पता है तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानवरो से जुड़े 10 ऐसे फैक्ट्स बताने वाले है. जिनके बारे में शायद आपको नही पता होगा तो चलिए जानते है.

जानवरो से जुड़े 10 गजब के तथ्य(10 Interesting Facts About Animals)

1. मकड़ी का खून Colorless

मकड़ियों के शरीर में भी Blood Circulation होता है लेकिन उनका खून पूरी तरह से Colorless होता है मतलब की Transparent होता है. जिसे की Hemolymph कहा जाता है. उनका खून न्यूट्रिएंट्स, हार्मोन और ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करता है साथ ही ये इनके शरीर में एक जरूरी काम ओर करता है. वो है इन मकड़ियों की पुरानी स्किन को हटा करके उनकी जगह नई और Fresh Skin को लाना.

2. मैक्सिको में कछुओं की रखवाली कैसे करते है.

मैक्सिको में कछुए के अंडे को बचाने और इनकी आबादी बढ़ाने के लिए, अंडो की रखवाली करने के लिए ड्रोन और सैनिकों को समुंद्र के किनारे दिन रात तैनात किया जाता है क्योंकि हर साल हजारों की संख्या में कछुओं के अंडों को लोकल रेस्टोरेंट में खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

3. गोरिला पानी क्यों नही पीता?

अन्य बंदरो और इंसानों की तरह गोरिला स्वभाविक रूप से तैर नहीं सकते. इसीलिए वो पानी और नदी के किनारे जाने से बचते है और गोरिला पानी से इतना डरते है की वो पानी भी नही पीते. उनके शरीर में पानी की कमी फल और अन्य चीजे खाने से पूरी हो जाती है और तब बारिश होती तब भी ये गुफाओं में छिपे रहते है और बारिश के बैंड होने के बाद ही बाहर आते है.

यह भी पढ़े: केसर कैसे बनता है और केसर की खेती कैसे होती है?

4. सबसे खतरनाक Crocodile

दोस्तो पूरे Animal Kingdom में सबसे ज्यादा ताकतवर BiteForce Nile Crocodile का होता है जो की 5000 Per Square Inch है और ये इंसानों की Biteforce से 30 गुना ज्यादा है. Nile Crocodile Africa के मीठे पानी का सबसे बड़ा शिकारी है और ये विश्वस्तर पर दूसरा सबसे बड़ा Raptile है. इसका वजन 225 से 750 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 11.5 फीट से 16.4 फीट तक होती है. दोस्तो ये Raptile 26 अलग अलग देशों में पाया जा सकता है लेकिन ज्यादातर यह अफ्रीका की नदियों, झीलों और दलदली इलाको में पाया जाता है.

5. Sharks को बोलते थे समुंद्री कुत्ता

16वी शताब्दी से पहले Sharks को Sea Dogs यानी समुंद्री कुत्तों के नाम से जाना जाता था क्योंकि ये अपने शिकार पर कुत्ते को तरह हमला करती है और एक किलोमीटर दूर से ही सूंघ कर अपने शिकार का पता लगा लेते है इसी वजह से 16वी शताब्दी से पहले के लोग शार्क को समुंद्री कुत्ता भी कहते थे.

6. चिम्पांजी करता है नशा

अगर आपको भी ऐसा ही लगता है कि सिर्फ इंसान को ही शराब पीना और नशा करना पसंद है तो शायद आप गलत है. Royal Study Open Science के 2015 के अध्ययन के अनुसार घिनी के चिम्पांजी भी ताड़ की टहनी से निकलने वाले रस का सेवन करते है जो कि नशीली होती है और ऐसा चिम्पांजी बार बार करते रहते है क्योंकि शायद उन्हें भी नशा करने में मजा आता है.

यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Facts

7. शेर से ज्यादा उनकी मूर्तियां

पूरी दुनिया में जितने भी शेर है उनसे कई ज्यादा तो उनकी मूर्तियां मोजूद है मतलब जितनी संख्या जिंदा शेरो की नही है उससे तीन गुना ज्यादा उनकी मूर्तियां पूरी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में बनी हुई है. इससे हमे ये पता चलता है कि शेरो की आबादी कितनी कम है.

8. गिलहरियां लगाती है पेड़

एक रिसर्च के अनुसार गिलहरियां साल भर में जाने अनजाने में हजारों पेड़ लगा देती है क्योंकि वो बीज रखकर भूल जाती है की उन्होंने वो बीज कहा रखा था.

9. चिटियों के नहीं होते फेफड़े

धरती पर एक आदमी के मुकाबले दस लाख के बराबर चीटियां है मतलब कि अगर धरती पर मोजूद सारे इंसानों में चिटियों का बटवारा होता है तो हर एक इंसान के हिस्से में 10 लाख चीटियां आएंगी और चिटियों के बारे में एक खास बात ये भी है कि ये कभी सोती नहीं है और ना ही इनके पास फेफड़े होते है.

10. बाघ और शेर के बीच लड़ाई

वैज्ञानिकों के अनुसार अगर शेर और बाघ में लड़ाई हो जाए तो बाघ के जीतने के आसार बहुत ज्यादा है लेकिन इन दोनो का आमना सामना होना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि बाघ घने जंगलों में रहता है और शेर खुले मैदानों में.  साथ ही बाघ हमेशा अकेला रहता है और शेर हमेशा झुंड में रहता है.

यह भी पढ़े: Jersey Film से जुड़े 12 रोचक तथ्य

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जानवरो से जुड़े 10 रोचक तथ्य(10 Interesting Facts About Animals) बताए है हमे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसे ही Amazing Facts के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद.

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “जानवरो से जुड़े 10 गजब के तथ्य | 10 Interesting Facts About Animals In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!