Eiffel Tower से जुड़े मजेदार Facts | 31 Interesting Facts About Eiffel Tower

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो Eiffel Tower दुनिया की सबसे मशहूर जगहों में से एक है और Eiffel Tower को देखने के लिए लाखो टूरिस्ट देश विदेश से यहां आते है. लेकिन Eiffel Tower से जुड़ी कई ऐसी बाते है जो बहुत कम लोगो को पता है. तो चलिए जानते है 31 Interesting Facts About Eiffel Tower.

31 Interesting Facts About Eiffel Tower in Hindi

एफिल टावर का निर्माण कब हुआ?

1. Eiffel Tower को 1989 में बनाया गया था लेकिन उसे वहा आयोजित होने वाले विश्व मेले के प्रवेश द्वार के रूप में तैयार किया गया था.

2. साथ ही इसे बाद में तोड़ने की योजना भी थी लेकिन इसकी सुंदरता, बढ़ती लोकप्रियता और इसे रेडियो एंटीना बनाने की योजना को पूरा करने के लिए इसे न तोड़ने के फैसला लिया गया.

एफिल टावर कहा है और इसकी लंबाई कितनी है?

3. दोस्तो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब दुनिया का सबसे क्रूर आदमी हिटलर पेरिस पहुंचा तो Eiffel Tower की लिफ्ट की केबल काट दी गई ताकि हिटलर Eiffel Tower के उपर न जा सके. क्योंकि 1665 सीढियां चढ़ना किसी के लिए भी बिलकुल आसान काम नही है.

4. बता दे की Eiffel Tower Paris का सबसे ऊंचा स्ट्रक्चर है और इसकी ऊंचाई करीब 81 माले वाली बिल्डिंग के बराबर है और अगर कोई व्यक्ति इसके सबसे उपर वाले माले पर जाना चाहता है तो उसे करीब 1665 सीढियां चढ़नी पड़ती है.

5. आप एफिल टावर की चोटी को 90 किलोमीटर दूर से साफ देख सकते है.

यह भी पढ़े: रमजान से जुड़े 20 रोचक तथ्य जाने

एफिल टावर को किसने डिजाइन किया?

6. दोस्तो Eiffel Tower का नाम गुस्तावे एफिल के नाम पर रखा गया है. जो की एक इंजीनियर थे और उनकी कंपनी ने ही एफिल टावर को डिजाइन और निर्माण किया था.

7. साथ ही आपको बता दे गुस्तावें ने अमेरिका की Statue of Liberty के कुछ हिस्सो को भी डिजाइन किया था.

राम में एफिल टावर की फोटो क्यों नही ले सकते?

8. दोस्तो आप रात में एफिल टावर की फोटो नहीं ले सकते है क्योंकि रात में Eiffel Tower की फोटो खींचना गैर कानूनी माना जाता है. अगर आप रात में Eiffel Tower की फोटो लेना चाहते है तो आपको वहा के संचालकों से परमिशन लेनी होगी.

9. दरअसल Eiffel Tower पर लगी लाइट के डिजाइन पर उसके कलाकारों का कॉपीराइट है और यूरोप के कॉपीराइट कानून के मुताबिक कॉपीराइट वाली चीज़ों की फोटो लेना कॉपीराइट नियम का उलंघन है और इसी वजह से रात में Eiffel Tower की फोटो लेना गैर कानूनी माना जाता है.

10. साल 1902 में बिजली के झटके ने एफिल टावर के उपरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद इसके उपरी हिस्से को दोबारा बनाया गया था.

11. आपको बता दे की Eiffel Tower को बनाने में 300 कारीगरों ने काम किया था और इसके बनाने में एक खास तरह के 18038 लोहे के टुकड़े और 2.5 मिलियन कीलो को इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़े: चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 23 रोचक तथ्य

एफिल टावर को बनने में कितना समय लगा?

12. Eiffel Tower को तैयार करने में 2 साल 2 महीने 5 दिन का समय लगा था. Eiffel Tower को बनाने का काम 1887-1889 तक चला.

13. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल सर्दियों में Eiffel Tower का कुछ हिस्सा 6 इंच तक सिकुड़ जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Eiffel Tower मेटल का बना हुआ है और मेटल गर्मियों में फैलता है और सर्दियों में सिकुड़ता है.

14. विश्व में Eiffel Tower की नकल करके बनाई गई 30 से अधिक कृतियां है. जिसमे से एक चाइना के थीम पार्क में और एक लॉस वेगास में बनी हुई है.

15. जिस तरह ताजमहल को भारत की शान कहा जाता है उसी तरह फ्रांस में एफिल टावर को फ्रांस की शान कहा जाता है.

16. Eiffel Tower एक साल में लगभग 1,03,000 किलोमीटर का सफर तय करती है.

17. Eiffel Tower साल के 365 दिन खुला रहता है और टिकट खरीदकर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एफिल टावर ही है.

18. आपको जानकर हैरानी होगी की एफिल टावर के बनने के समय से लेकर अब तक यहां 250 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे देखने आ चुके है.

19. 2015 में एक सर्वे किया गया था जिसमे बताया गया था कि एफिल टावर को देखने दुनिया के सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते है तकरीबन 6.91 मिलियन लोग हर साल एफिल टावर की सुंदरता को देखने आते है.

यह भी पढ़े: Mumbai Indians Facts In Hindi

एफिल टावर पर कितने साल बाद पेंट किया जाता है?

20. Eiffel Tower पर हर 7 साल बाद पेंट किया जाता है यह पेंट का वजन लगभग 10 हाथियों के वजन के बराबर होता है.

21. Eiffel Tower में प्रयोग की जाने वाली कुल धातु का वजन लगभग 700 टन के करीब है.

22. Eiffel Tower में घूमने आए लोगो के लिए 3 लेवल बनाए हुए है जिसमे पहले और दूसरे पर Restraunt और Shopping की सुविधा उपलब्ध है और टावर का सबसे ऊपरी लेवल सतह से 276 मीटर ऊंचा है, और साथ ही इसकी छत को इतना अच्छा बनाया गया है की पर्यटक देखते ही इसकी और आकर्षित हो जाते है.

23. बिटल्स के गाने I Am The Walrus में एफिल टावर पर सेमोलिना पिल्चार्ड को चढ़ते हुए दिखाया गया था.

24. हर सात साल बाद एफिल टावर पर पेंट किया जाता है जिसमे इनको 60 टन पेंट की जरूरत पड़ती है.

25. जर्मन कब्जे के दौरान, टावर की लिफ्ट के केबल काट दिए गए थे और पर्यटक के लिए यह बंद हो गया था.

26. रात के समय में जलने वाली लाइटें लोगो को बहुत आकर्षित करती है तभी एफिल टावर की लाइटिंग को कॉपीराइट कानून के अंतर्गत रखा गया है.

27. एफिल टावर को फ्रांस की आजादी के 100 साल पूरे होने पर बनाया गया था.

28. अगर आज के समय में इसका निर्माण किया जाए तो लगभग 50 मिलियन डॉलर तक का खर्चा लग जायेगा.

एफिल टावर के Funny किस्से

29. सन 2007 में एक महिला ने Eiffel Tower के साथ विवाह कर लिया था बाद में जिसे एरिक ला टूर एफिल के नाम से जाना गया.

30. एक व्यक्ति ने सन 1923 में एक शर्त लगाई थी जिसमे वह साइकिल से एफिल टावर की सीढ़ियों से चढकर जायेगा फिर वह शर्त जीत भी जाता है लेकिन उसे यह गैर कानूनी काम के लिए वहा की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

31. एक फ्रांसीसी कार व्यापारी साइट्रोन ने सन् 1925 से 1934 के बीच में एफिल टावर पर बल्बों पर अपनी कंपनी का नाम लिखकर सबसे बडे विज्ञापन बोर्ड का गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़े: नोकिआ के अद्भुत फैक्ट्स

FAQ : Interesting Facts About Eiffel Tower

एफिल टॉवर क्यों बनाया गया था?

एफिल टावर को फ्रांस की आजादी के 100 साल पूरे होने पर बनाया गया था.

एइफ्फेल टावर कितना ऊँचा है?

300 मीटर

एफिल टावर कब बना था?

28 जनवरी 1887

एफिल टावर के डिजाइनर कौन थे?

इस टावर का डिजाइन अलेक्जेंडर-गुस्ताव एफिल ने किया था।

Eiffel Tower कहा है?

पेरिस में

दोस्तो आपको Interesting Facts About Eiffel Tower का यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और आपको जिस टॉपिक पर जानकारी चाहिए हो कॉमेंट में डाल देना उस टॉपिक पर आपको जानकारी मिल जाएगी और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

4 thoughts on “Eiffel Tower से जुड़े मजेदार Facts | 31 Interesting Facts About Eiffel Tower”

  1. भाई प्लीज टाइटैनिक जहाज से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताओ। ये एफिल टॉवर के फैक्ट्स बहुत ही अच्छे थे। मैं आज इस पर अपनी वीडियो डाल दूंगा। Thank you so much Bhai for give important information 😊😊.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!