KGF ने बदल दी इन Actors की जिंदगी | KGF Supporting Character in Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

KGF Supporting Character in Hindi:
KGF Chapter 2 Movie को रिलीज हुए काफी दिन हो चुके है लेकिन यह फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है अभी हाल में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म Doctor Strange 2 भी इसको टक्कर नही दे पाई. दोस्तो हम सभी जानते है कि KGF 2 को बनाने में कास्ट को काफी मुश्किलों का बहुत का सामना करना पड़ा. KGF एक ऐसी फिल्म है जिसके हर कैरेक्टर को बारीकी से चुना गया है. Rocky के लिए यश, अधीरा के संजय दत्त, Ramika Sen के लिए रवीना टंडन और रीना के लिए Srinidhi Shetty मेकर्स की First Choice थी. लेकिन इनके अलावा जो जो भी किरदार हमे फिल्म में देखने को मिले उन सभी का मूवी की सफलता में बहुत बड़ा हाथ रहा है.

KGF फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमे बहुत सारे ऐसे Character जिनको पहली बार फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला और फिल्म में बॉडीगार्ड से लेकर बिजनेस मैन को अपनी एक्टिंग स्किल दिखाने का मौका दिया गया. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको KGF और KGF Chapter 2 के Supporting Character और उनकी Real Life के बारे की बताने वाले है.

जानिए KGF के Supporting Character के बारे में(KGF Supporting Character In Hindi)

Junior Rocky (Anomal Vijay Bhatkal)

सबसे पहले बात करते है Junior Rocky Bhai की. जूनियर रॉकी भाई का किरदार फिल्म में अहम भूमिका निभाता है. यह एक ऐसा किरदार है जिसने फिल्म की नींव रखी है. फ़िल्म में जूनियर रॉकी का किरदार Child Artist Anmol Vijay Bhatkal ने निभाया है. Anmol Vijay Bhatkal बैंगलोर कर्नाटक से Sandalwood Entertainment Industry में काम करते आ रहे है. फिल्म में Young रॉकी का FlashBack हमे दिखाया गया  और हर एक सीन Importance रखता है. Anmol एक Child Artist है जो एक्टिंग से ज्यादा डांस करना पसंद करते है वो फिलाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे है. KGF से पहले Anmol कन्नड़ फिल्म Padaka में Young Suresh Vishwanath का किरदार निभाया था.

Ramchandra Raju (Villen Garuda in KGF)

KGF Chapter 2 के Main Villen Garuda यानी की  Ramchandra Raju की यह पहली फिल्म थी. इसके पहिए Ramchandra Raju यश के बॉडीगार्ड हुआ करते थे. इन्होंने अपना डेब्यू KGF Chapter 1 से किया और इनकी एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि इनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई. Ramchandra Raju की साल 2021 में 5 फिल्मे आई. जिनमे से इनकी आने वाली फ़िल्म जन गण मन है.

Archana Jois (Rocky Mother Role)

KGF का एक Under 18 कैरेक्टर है रॉकी की मां का. KGF में रॉकी ने जो अपनी मां से वादा किया था. उसी पर सारी कहानी जुड़ी हुई है और रॉकी जो भी करता है वो अपनी मां के लिए ही करता है और इसका किरदार Archana Jois ने निभाया. Archana उन एक्ट्रेस में से एक है जो कम उम्र में मां का रोल करने के लिए तैयार हो गई थी. Archana ने इस रोल को फिल्म में बखूबी निभाया और Archana का यह किरदार लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. Archana एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है जिन्होंने अपना डेब्यू फिल्म KGF से ही किया. इन्होंने अपना करियर 2015 में एक टेलीविजन शो में लीड रोल प्ले करके शुरू किया था.

Vasistha N. Simha (KGF Kamal Character)

Vasistha N. Simha एक इंडियन एक्टर और प्लेबैक सिंगर है जो Mainly Kannada फिल्मों में काम करते आ रहे है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म Arya’s Love से की थी. इसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग के लिए अब तक 3 अवार्ड भी जीत चुके है. KGF में Vasistha ने Kamal का किरदार निभाया. जो कि रीना का मंगेतर होता है. इसमें वह Rocky को मार देना चाहता है.

यह भी पढ़े: Real Story KGF Movie in Hindi

Vinay Bidappa

Garuda के छोटे भाई विराट का रोल हालांकि छोटा ही था लेकिन ये एक Mysterious किरदार था जो रॉकी को मार कर KGF पर राज करना चाहता था. ये रोल Vinay Bidaapa ने प्ले किया. जो की एक कन्नड़ एक्टर है. इन्होंने बहुत सारी मूवी के अंदर Supporting Role प्ले किया है. हालांकि KGF से Vinay को एक अलग पहचान मिल गई है. जिससे उन्हें और फिल्मों में अच्छे रोल मिलने की उम्मीदें है.

Lakki Lakshman (KGF Rajendra Desai)

राजेंद्र देसाई KGF का एक बड़ा नाम है राजेंद्र देसाई KGF की Female लीड रीना के पापा भी है. ये रोल Lakki Lakshman ने प्ले किया. Lakki Lakshman एक IT Professional है प्रशांत नील ने इस रोल के लिए इन्हे ही चुना. राजेंद्र देसाई के रोल के लिए उनको ट्रेनिंग भी दी गई. इन्होंने कन्नड़ फिल्म Kabbza में भी काम किया है. Lakki Lakshman बताते है की KGF के बाद से लोग उनको पसंद करने लगे है और एक एक्टर के रूप में देखने लगे है.

Malavika Avinash(KGF Deepa Hegde)

KGF की कहानी को बड़े ही ध्यान से सुनाने वाली एडिटर Deepa Hegde ने भी अहम भूमिका निभाई और एक्सप्रेशन से ही एक्टिंग का काफी पार्ट कवर भी कर लिया. दरअसल ये किरदार Malavika Avinash ने निभाया. Malavika एक इंडियन Spokes Person, टेलीविजन पर्सनेलिटी और कर्नाटक की पॉलिटीशियन भी है. Deepa Malayalam, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है. 1988 से अब तक 23 कनाडा, 2 मलयालम और 13 तमिल फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा इन्होंने कई TV Show भी किए है. Deepa को Best Actress Award by Tamilnaadu Government से भी सम्मानित किया गया है.

Govinde Gowda

फिल्म में 24News के Peon का एक Deep Character दिखाया गया है. जिसने फिल्म में हमे हसाया भी है. ये कॉमेडी के साथ फिल्म में एक Intelligent Character भी था जो कि स्टोरी में पूरी तरह से Involve हो जाता है और इसकी Intelligence हम सभी ने देखी ही ली थी जब रॉकी की दुबई जाने की वजह इस कैरेक्टर की मदद से बताई जाती है. ये किरदार Govinde Gowda ने निभाया. Govinde एक इंडियन कॉमेडी एक्टर जिन्होंने KGF के अलावा दिलमार और अन्य मूवी में काम किया है.

यह भी पढ़े: KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य

Eswari Rao(KGF Supporting Character in Hindi)

जिस एक्टर को टीजर और ट्रेलर में दिखाया जाता है उससे हमारी Expectation और भी बढ़ जाती है लेकिन साथ ही हम काफी कुछ अंदाजा भी लगाने लगते है ऐसे ही एक एक्टर है फरमान की मां का. Motherhood का एक Example देने और फिल्म को एक इमोशनल डोज देने के लिए इस कैरेक्टर को लाया गया था क्योंकि हम सभी जानते है कि रॉकी जो कुछ भी करता है वो अपनी मां के लिए करता है. इस किरदार को Eswari Rao ने निभाया है. Eswari एक इंडियन एक्टर जो तेलुगु, मलयालम, तमिल और कनाडा फिल्मों में काम करती है. Eswari 1990 से 1999 तक लीड रोल प्ले करती थी लेकिन बाद में साल 2000 से Supporting Roles प्ले करना शुरू कर दिया.

Harish Rai (KGF Kaseem Chacha Character In Hindi)

Young Rocky से लेकर Adult Rocky तक हमेशा साथ देने वाले Kaseem चाचा को हम कैसे भूल सकते है. वही Kaseem चाचा का रॉकी पर भरोसा भी एक Strong Point है. वही फिल्म में लास्ट तक दिखाया गया है. ये किरदार Harish Rai ने निभाया है. Harish Rai एक इंडियन एक्टर है जिन्होंने साल 1995 से 2022 तक टोटल 14 फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्मों में अपने रोल के साथ न्याय किया है.

B. S. Avinash (KGF Andrew Character in Hindi)

KGF में Andrew का किरदार B. S. Avinash ने निभाया है. B. S. Avinash एक Professionaly Business Man और एक एक्टर है. जिसने अपना फिल्म डेब्यू KGF Chapter 2 से ही दिया. Business की बात करे तो अविनाश के पापा एक बिजनेस मैन थे और ये भी उनका ही बिजनेस संभालने लगे.

Anant Nag (KGF Anand Ingalagi Character in Hindi)

Kolar Gold Field में साल 1951 से 2018 तक में जो कुछ भी हुआ है उस पर लिखी बुक Alu Radu के Author Anand Ingalagi का किरदार भी फिल्म में बहुत इंपोर्टेंट है. Aluradu एक कंट्रोवर्शियल बुक होती है जिसे इंडियन गवर्नमेंट बैन कर देती है लेकिन एक TV Channel इसकी कॉपी बनाता है और Mr. Anand Ingalagi का इंटरव्यू भी लेता है. ये किरदार Anant Nag ने प्ले किया. Anant Nag एक इंडियन एक्टर जिन्होंने मलयालम, तेलुगु, तमिल, मराठी, कनाडा और हिंदी फिल्मों को मिलाकर 223 फिल्मों में काम कर चुके है. इसके अलावा हम ये कुछ टेलीविजन शो में नजर आ चुके है. Anant Nag लगातार 6 फिल्मफेयर अवार्ड साउथ बेस्ट एक्टर के रूप में भी जीत चुके है.

Dinesh Mangaluru

KGF में बॉम्बे के डॉन रॉकी के बॉस है लेकिन तब तक जब रॉकी मुंबई में था. ये किरदार Dinesh Mangaluru ने प्ले किया जो की रीयल लाइफ में फिल्म आर्ट डायरेक्टर है. दिनेश का आर्ट वर्क कनाडा, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा मूवी में भी रिलीज हुआ है.

यह भी पढ़े: Hulk Movie Facts In Hindi

Achyuth Kumar (KGF Guru Pandian Character In Hindi)

Guru Pandian KGF का एक मिस्टीरियस कैरेक्टर है जो कि पहले Garuda और फिर रॉकी को धोखा देता है और पूरी KGF में हो रहे Events के पीछे इन्ही का हाथ था. ये किरदार Achyuth Kumar ने निभाया. Achyuth Kumar एक इंडियन एक्टर है जो Mainly तो कन्नड़ फिल्मों में ही काम करते है लेकिन साथ ही मलयालम, तमिल फिल्में भी कर चुके है. Achyuth ने अपना फिल्म करियर 2000 से शुरू किया और अब तक 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है.

Rao Ramesh

जिन्होंने CBI Officer का रोल प्ले किया है वही Chapter 2 में पीएम को यश के बारे में बताते है और फिर दुनिया को KGF के बारे में पता चलता है.फिल्म में इन्होंने भी काफी अच्छा रोल प्ले किया है जो तारीफ के लायक है. Rao Ramesh South के काफी पॉपुलर एक्टर है जिन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है और ये अक्सर बड़ी साउथ फिल्म में नजर जरूर आते है.

Sharan Shakti(KGF Supporting Character in Hindi)

फरमान KGF फिल्म का एक मिस्टीरियस कैरेक्टर रहा है और बहुत से लोग इस कैरेक्टर को प्रभास की फिल्म सलार से जोड़ रहे है और उनका मानना है कि फरमान Young Salaar है. इस कैरेक्टर को Sharan Shakti ने प्ले किया है. Sharan एक एक्टर है जो सिर्फ तमिल फिल्मों में ही काम करते है. इन्होंने अपना Child Artist डेब्यू करण में प्ले किया और फिर टेलीविजन शो में भी पार्टिसिपेट किया है.

Ayyappa P. Sharma (KGF Vanaram Character in Hindi)

Vanaram को हम KGF का इमपोर्टेंट कैरेक्टर कहे तो यह गलत नहीं होगा. Vanaram का कैरेक्टर चैप्टर 1 से लेकर चैप्टर 2 के End तक एक अहम भूमिका निभाता है. ये एक ऐसा ईमानदार सेनापति है जो पहले Garuda और फ़िर रॉकी का साथ देता है. Vanaram का किरदार Ayyappa P. Sharma ने प्ले किया है. Ayyappa P. Sharma एक इंडियन एक्टर और डायरेक्टर है जिन्होंने KGF के अलावा भी बड़ी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको KGF Supporting Character in Hindi के बारे में बताया है यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “KGF ने बदल दी इन Actors की जिंदगी | KGF Supporting Character in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!