Latest Voting Results Big Boss OTT 2: दोस्तो, अभी तक आपने जश्न की तैयारी नहीं की है तो जल्द से जल्द जश्न की तैयारियां कर लीजिए। क्योंकि बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले को कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं और ऐसे में जो वोटिंग सामने आ रही है उसमें सारे सीजन के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
Latest Voting Results Big Boss OTT 2
जी हां दोस्तों अब तक बिगबॉस 16 में एमसी स्टेन ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था 17 मिलियन का। लेकिन एल्विश यादव ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बिगबॉस के घर में रहते हुए एक नया इतिहास अपने नाम पर कर लिया। बात करते हैं वोटिंग ट्रेंड की।
आपको बता दें कि यहां पर एलविश यादव नंबर वन पर पहुंच चुके हैं। एल्विश नंबर वन पर है और 18 मिलियन वोटों के साथ। जी हां दोस्तो 18 मिलियन से भी ज्यादा वोट उनके खाते में जुड़ चुके हैं और इसी के साथ वो नंबर वन पर है।
दूसरे नंबर पर फुकरा इंसान है जोकि उनको कड़ी टक्कर देते हुए 16 मिलियन तक पहुंच चुके हैं। जी हां दोस्तो 16.02 मिलियन के साथ फुकरा इंसान दूसरे नंबर पर है और अभी भी यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मनीषा रानी लगभग 4 मिलियन के करीब पहुंचने वाली है। बिहार की शेरनी ने वाकई काफी कमाल की है और पूरा बिहार इस समय मनीषा रानी को वोट करने में लगा हुआ है। 3.1 मिलियन से भी ज्यादा मनीषा रानी के खाते में वोट आए हैं।
इसके अलावा पूजा भट्ट और बेबिका तो कहना ही क्या बेड़ा पार इनका तो बेबिका का 1 मिलियन का सपना इंस्टाग्राम पर सपना ही रह जाएगा। जी हां दोस्तों मुझे नहीं लगता कि इस जन्म में वह 1 मिलियन अपने फॉलोवर्स पूरे कर पाएगी।
खैर दोस्तों वोटिंग वाकई काफी कमाल की चल रही है। फैंस जो है उन्होंने वाकई पहली बार इतिहास रच दिया। सभी के फैन्स को दिल से सैल्यूट। इसी तरीके से जज्बा बरकरार रखना और लगातार वोट करते रहना। आखिरी उम्मीद तक वोटिंग करते रहिये अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए और इसी तरीके से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाइए। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये ताकि बिग बॉस से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचे सबसे पहले।
यह भी पढ़े:
- Aditi-Siddharth: अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए फेरे
- दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर | Top 10 Most Pouplar Celebrities 2024
- Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress