कैसे गायब हो गए Woolly Mammoth | Mammoth Mystery in Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Mammoth Mystery in Hindi:
दोस्तो क्या होता अगर Mammoth दुनिया में आज भी जिंदा होते. Mammoth दुनिया के सबसे बड़े जानवरो में से एक थे. वर्तमान समय में Mammoth के सबसे करीबी रिश्तेदार एशियन हाथी है. दोस्तो Mammoth का साइज एक अफ्रीकन हाथी जितना ही हुआ करता था. वही एक Woolly Mammoth की Height 9 से 11 फूट की हुआ करती थी.

कितने साल पहले Mammoth हो गए विलुप्त(Mammoth Mystery in Hindi)

Mammoth का वजन 6 टन तक हुआ करता था. वही एक स्टेप Mammoth का साइज इन से भी बड़ा हुआ करता था. जिसकी Height 13 से 15 फूट तक हुआ करती थी. Woolly Mammoth काफी हद तक हाथियों जैसे ही नजर आए करते थे लेकिन इनके शरीर पर काफी ज्यादा बाल हुआ करते थे. जो कि इन्हे ठंड से बचने में मदद किया करते थे. Woolly Mammoth के कान और पूंछ छोटे हुआ करते थे.

साथ ही इनके पास काफी लंबे और घुमावदार दांत भी हुआ करते थे. Mammoth के जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया और साउथ अमेरिका को छोड़कर दुनिया के हर हिस्से में पाए गए है. Mammoth के बारे में ऐसा माना जाता है कि ये आज से लगभग 10 हजार साल पहले यानी की धरती के आखिरी Ice Age के अंत में पूरी तरह से विलुप्त हो गए होंगे.

लेकिन वैज्ञानिकों का ये मानना है कि दुनिया में आखिरी Mammoth की मौत सिर्फ 3600 साल पहले हुई थी. साइंटिस्ट के दौरान 1600BCE तक Mammoth का एक छोटा सा पॉपुलेशन साइबेरिया के आइलैंड में बचने में कामयाब हो गया था लेकिन दोस्तो क्या होता अगर Mammoth कभी विलुप्त ही नहीं हुए होते और आज भी इस दुनिया में मौजूद होते.

यह भी पढ़े: 10 ऐसी जगह जिन्हे आप Google Maps पर नहीं देख सकते

क्या होता अगर Mammoth आज भी जिंदा होते?

दोस्तो अगर Mammoth आज भी मौजूद होते तो ये साइबेरिया जैसे ठंडे इलाको में ही रहते. ये जानवर इस दुनिया से क्यों विलुप्त हो गए उनके बारे में सिर्फ एक ही कारण बताया जाता है और वो ये कि Ice Age के अंत मे धरती का तापमान बढ़ने लगा था और क्योंकि ये जानवर ठंड में रहने के आदि थे इसीलिए ये धरती के बदलते तापमान को झेल नहीं पाए.

Mammoth Mystery in Hindi(2)

इसी अलावा ये जानवर जिन चीज़ों को खाकर जिंदा रहते थे. बदलते तापमान के कारण वो भी खत्म होते जा रहे थे. इसीलिए ये जानवर बदलते तापमान के कारण जिंदा नहीं रह पाए. इसके अलावा एक ओर कारण बताया जाता है और वो है इंसान क्योंकि जब धरती का तापमान बढ़ने लगा था. तो इंसान नई जगहों की तलाश में निकल पड़े थे और वैज्ञानिक ऐसा मानते है कि पुराने जमाने मे लोग Mammoth का शिकार किया करते थे.

यह भी पढ़े: 5 गजब की खोज जिसने सभी को हैरान कर दिया

साइबेरिया में मिला Mammoth का दांत

अगर Mammoth आज भी जिंदा होते तो यह दिखने में शायद अलग नजर आते क्योंकि इनको ना चाहते हुए भी खुद को गर्म इलाको में रहने के लिए ढालना पड़ता और खाने के लिए दूसरे जानवरो के साथ Competition करना पड़ता. इसीलिए Mammoth पहले के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान होते और गर्म इलाको में रहने की वजह से इनके शरीर के बाल भी कम हो जाते लेकिन इसके साथ साथ ये हमेशा शिकारियों के निशाने पर रहते क्योंकि जो इनके दांत थे वो बहुत महंगे होते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साइबेरिया में बर्फ पिघलने पर जो दांत मिले है उनका सिर्फ 1 किलो हिस्सा 70000 रुपए में बिकता है.

इन्हे ज्यादातर लोग चीन के खरीदते है जिससे वो दवाईयां और ज्वैलरी बनाते है. इसीलिए अगर ये जिंदा होते तो इन्हे हमेशा सुरक्षा की जरूरत पड़ती. दोस्तो क्या आपको पता है  पहले के समय में जंगल में Mammoth की तरह ही एक प्रजाति हुआ करती थी जिसे Platybelodon कहा जाता था. जो कि आज से लगभग 20 मिलियन साल पहले धरती पर पाए जाते थे. इन हाथियों को सूंड के नीचे एक लंबा सा जबड़ा हुआ करता था जो की उनकी सूंड से ही जुड़ा हुआ करता था. ये ज्यादातर एशिया, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका के जंगलों में रहा करते थे लेकिन धरती के बदलते तापमान के साथ ये भी विलुप्त हो गए.

यह भी पढ़े: अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mammoth नाम के हाथी(Mammoth Mystery in Hindi) के बारे में बताया है क्यों ये हाथी कई सालो पहले विलुप्त हो गए. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले.
धन्यवाद।

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!