सहारा रेगिस्तान के नीचे कैसे बना दी Underground नदी? | Man Made River of Libya

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Great Man Made River of Libya:
दोस्तो हमारी धरती का एक तिहाई हिस्सा पानी से घिरा हुआ है. लेकिन पानी से घिरा होने के बावजूद भी पूरी दुनिया आज पानी की किल्लत से जूझ रही है क्योंकि हमारी इस धरती पर पानी तो बहुत है लेकिन पीने वाले पानी यानी की Fresh Water सिर्फ 3 प्रतिशत ही है और ये 3 प्रतिशत भी पूरी दुनिया में बराबर नही बटा हुआ है और कई देश तो ऐसे है.

जहा पानी की इतनी कमी है कि लोगो को हमेशा ही पानी खरीदकर पीना पड़ता है. जैसे की खाड़ी देश और अफ्रीका के वो देश जहा सहारा रेगिस्तान अपनी बंजर जमीन को फैलाए हुए है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको अफ्रीका के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहा दुनिया की पहली Man Made River बनाई गई.

दुनिया की पहली Underground 2000Km लंबी नदी(Man Made River of Libya)

Libya को पानी कैसे मिला?

दोस्तो Libya एक ऐसा देश है जहा 90 प्रतिशत हिस्सा रेत से ढका हुआ है. इस देश में कुछ जगह तो ऐसी भी है जहा करीब 10 सालो से बारिश की एक बूंद तक नही पड़ी है. 1960 के आसपास पूरी दुनिया में कच्चे तेल को जमीन से निकालने की होड़ मची हुई थी और इसी होड़ में Libya भी शामिल हो गया और अपने देश में कच्चे तेल की खोज में लग भी गया था. कच्चे तेल की तलाश में Libya ने बहुत जगह खुदाई भी करवाई. खुदाई में उन्हें कच्चा तेल तो नही मिला लेकिन उसे कई ज्यादा कीमती Fresh Water का एक बहुत बड़ा Resource जरूर मिल गया.

साउथ Libya के एक बहुत बड़े हिस्से में पाए गए Underground Water का यह Source East सहारा डिजर्व में पानी का सबसे बड़ा Resource है जो चार North, East और African देशों के बॉर्डर से लगा हुआ है. अब 60 के दशक में Libya को पानी का इतना बड़ा Source तो मिल गया था लेकिन इसका क्या किया जाए ये किसी को समझ नही आ रहा था. इसीलिए 80 का दशक आते आते वहा के तानाशाह Gadaffi ने इसका इस्तेमाल करके दुनिया की सबसे बड़ी Underground Water Supply का Project शुरू किया.

ताकि उस जगह से Libya के उतरी भागो में पानी भेजा जा सके. सहारा रेगिस्तान में इस मैदान में नदी को बनाने के लिए रेगिस्तान के नीचे मोटी मोटी पाइपलाइन बिछाई गई. जिसके लिए बड़े टनल की तरह दिखने वाले करीब 30 फीट के डायमीटर वाले पाइप को इस तरह से Libya लाया गया.

यह भी पढ़े: केसर कैसे बनता है और केसर की खेती कैसे होती है?

Libya नदी बनाने के लिए सामान कहा से लाए?

रिपोर्ट के मुताबिक Libya में ये बनाई गई ये लोगो द्वारा नदी करीब 2820 किलोमटर लंबी है. साथ ही यहां पर 500 मीटर गहराई वाले 1300 कुएं बनवाए गए लेकिन यहां पर आपको बता दे कि इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए जिस भी चीज की जरूरत थी वो इन सब सामानों के लिए Libya ने किसी और से नही बल्कि उत्तरी कोरिया से संपर्क किया.

इस Man Made River को बनाने के लिए सामान को समुंद्री रास्ते से कोरिया से लिब्या तक के बंदरगाहों तक लाया जाता था और फिर ट्रकों पर लाधकर Construction की जगह पर ले जाया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 25 बिलियन US Dollars खर्च किए गए थे और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि Libya ने ये पूरा प्रोजेक्ट बिना किसी बड़े देश के सहयोग के पूरा किया.

50000 Palm Tree क्यों लगाए गए?

यहां तक की उसने वर्ल्ड बैंक से कोई लोन तक नहीं लिया. लेकिन प्रोजेक्ट में लगे सभी टेक्नीशियन और इंजीनियर की ट्रेनिंग को लेकर 1990 में Unesco ने Libya की मदद जरूर की. फिर उसमे सभी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन को हाई क्लास ट्रेनिंग दी गई. यही कारण रहा की Libya ने तय Date पर पूरे प्रोजेक्ट को खत्म कर लिया जो की उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. इसके साथ ही प्रोजेक्ट में एक बिलियन यूरो का इन्वेस्टमेंट करके 50000 Palm Tree लगाए गए ताकि पानी का वास्पीकरण होता रहे.

अगर इस Man Made Project की Processing की बात करे तो शुरुआती Phase में सिर्फ पाइप बिछाने के लिए जमीन में सिर्फ 20 फीट गहरी और 730 Mile लंबी खुदाई की गई थी. जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दौरान कभी 3 बिलियन क्यूबिक पथरो को हटाया गया और असल में देखा जाए तो यही Phase पूरे प्रोसेस का Main हिस्सा है.

क्योंकि इन मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी और मेहनत इन बड़े बड़े पथरों को हटाने में ही करनी पड़ी थी और जैसे ही खुदाई कर ये पाइप लाइन बिछा ली गई तो अब बस आखिर काम बचा था और वो था इन पाइप लाइन के जरिए पानी को घर घर तक पहुंचाना अनुमान लगाया गया था इस प्रोजेक्ट से Libya की 45 लाख जनता को करीब 230 मिलियन क्यूबिक फीट Fresh Water Provide करवाया जाएगा और इसका 70 प्रतिशत हिस्सा एग्रीकल्चर में सिंचाई के लिए किया जायेगा और जैसा सोचा था लगभग वैसा ही हुआ भी.

यह भी पढ़े: Success Story of Mukesh Ambani

नाटो ने Libya पर कर दिया हमला

इस Man Made River के बनने से Libya के Agriculture को नया जीवन मिला और Libya में बड़ी मात्रा में गेंहू, सब्जी और फल उगाए जाने लगे और जो देश कभी सिर्फ अपने आतंकवाद और तंबाकू की खेती के लिए जाना जाता था वहा के लोगो को इस नदी ने एक नई जिंदगी दी लेकिन इतने बड़े प्रोजेक्ट से Libya में अभी थोड़ी शांति आई ही थी कि साल 2011 में Libya में पहला ग्रह युद्ध शुरू हो गया जिसमे यूरोपीय देशों की हिस्सेदारी की वजह से नाटो ने भी Libya पर हमला कर दिया और ऐसा कहा जाता है कि नाटो के इस हमले में दो Waterplant पूरी तरह बर्बाद हो गए और साथ ही देश के तानाशाह Gadaffi को भी गोली लगने से मौत हो गई.

इसके बाद अधूरे पड़े Water Infrastructure पर किसी ने ध्यान ही नही दिया जिस कारण प्रोजेक्ट के अंडर बने करीब 500 कुएं में से 100 कुएं पूरी तरह से बर्बाद हो गए इसके अलावा साल 2020 में Libya की राजधानी में जहा इस प्रोजेक्ट से बहुत बड़ी मात्रा में पानी पहुंचाया जा रहा था. उसे एक सेमिसंगठन के द्वारा सीज कर दिया गया. जिससे Libya की राजधानी में फिर से पानी की कमी हो गई. लेकिन इतने हमलों के बावजूद भी यह Man Made River आज भी Libya के लोगो की पानी की जरूरत को काफी हद तक पूरा करवाया है.

यह भी पढ़े: Mehendipur Balaji मंदिर का रहस्य

दोस्तो आपको Man Made River of Libya के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और आपको जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए हो कॉमेंट में बता देना और ऐसी ही अमेजिंग बातो को जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “सहारा रेगिस्तान के नीचे कैसे बना दी Underground नदी? | Man Made River of Libya”

Leave a Comment

error: Content is protected !!