दोस्तो हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आपको यह तो सुनने में आया होगा की सोशल मीडिया की सबसे बड़ी फेसबुक कंपनी ने अपना नाम बदलकर Meta कर दिया है। क्या आपको यह पता है कि यह नाम कहा से लिया गया है दरअसल यह नाम Metaverse से लिया गया है(Metaverse in Hindi).
मेटावर्स का मतलब है कि वर्चुअल की दुनिया यानी की सब कुछ हकीकत में। फेसबुक ने सिर्फ अपना नाम ही नहीं बदला उसने पूरी इंटरनेट की दुनिया को बदलने का कदम उठाया है। दरअसल मेटावर्स को इंटरनेट का भविष्य बताया जा रहा है। जिस तरह हमने हॉलीवुड की फिल्मों की दुनिया को देखा है। उसी तरह की दुनिया को रीयल बनाने का नाम मेटावेर्स है तो दोस्तो आइए जानते है Metaverse क्या है, इसके भविष्य में क्या फायदे है क्या नुकसान और यह हमारी दुनिया को किस तरह से बदलने वाला है।
Table of Contents
क्या है मेटावर्स?
(Kya Hai Metaverse)

साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने वर्ष 1992 में एक उपन्यास लिखा था, उस उपन्यास का नाम है ‘स्नो क्रैश’. लेखक ने इस उपन्यास में एक ऐसी दुनिया की कल्पना की थी, जिसमे कोई भी व्यक्ति घर बैठा रहे लेकिन उसकी 3d इमेज दुनिया में कही भी पहुंच जाए यानी की एक असल की दुनिया के अलावा एक वर्चुअल दुनिया भी होगी जिसमे घर बैठे कोई भी कही पर भी पहुंच सकता है। एक नोवल में क्रिप्टो करेंसी का भी पहले जिक्र किया गया था। आज टेक्नोलॉजी के तेजी विकास से क्रिप्टो करेंसी एक हकीकत बन चुकी है। ऐसे में हम मान सकते है की भविष्य में आने वाले समय में मेटावर्स भी एक हकीकत होगा(Metaverse in Hindi).
10 हजार लोगो की होगी भर्ती
फेसबुक कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग Metaverse को हकीकत बनाने के लिए बड़ा निवेश कर रहे है। इसके लिए मार्क जुकरबर्ग यूरोपियन यूनियन से दस हजार टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट को नौकरी देंगे और मार्क जुकरबर्ग 50 मिलियन डॉलर की रकम भी खर्च करेंगे।
यह भी पढ़े :- Barcode क्या है और ये काम कैसे काम करता है
कैसी होगी Metaverse की दुनिया?
(Metaverse in Hindi)
मेटावर्स की दुनिया को हम आपको एक आसान उदारहण के रूप में समझा सकते है। मान लो आपके घर में किसी की शादी होती है तो आज के टाइम में सभी लोग एक जगह पर ही जमा होते है। लेकिन क्या आपको पता है metaverse के आ जाने से यह होगा की दूल्हा दुल्हन भी शायद अपने घर पर रहे और रिश्तेदार भी घर पर ही रहे , बस सब कुछ वर्चुअल तरीके से अपनी अपनी इमेज के जरिए इक्ठा हो जाएंगे। किसी को कही भी नहीं जाने की जरूरत है सब कुछ घर बैठे हो जायेगा। आपको ऐसा लगेगा की आप शादी में हो (Metaverse in Hindi).
सब कुछ रीयल होगा। आप सभी आपस में बात कर सकते है सब कुछ 3d इमेज में होगा। आपको सच में सब कुछ हकीकत में लगेगा। ऐसा लगेगा की आप शादी में आए हो। इसके जरिए आप सभी कही पर भी घूम सकते हो है हर जगह जा सकते हो जहा आपको जाना है सब कुछ आपके हाथ में होगा जहा आपका मन करेगा वहा पर 3d इमेज के जरिए घूम सकते हो।
आपको यह पता है की हॉलीवुड में कुछ साल पहले एक फिल्म बनी थी अवतार। इस फिल्म को पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। आपको बता दे कि अवतार फिल्म में जिस तरह को दुनिया दिखाई गई थी। वही मेटावर्स की दुनिया है। जिसमे इंसान अपने घर पर ही रहेगा लेकिन उसका जो वर्चुअल अवतार होगा वह दुनिया में कही भी जा सकता है।
यह भी पढ़े :- दुनिया का सबसे पुराना जिंदा जीव कोन है
मेटावर्स कब तक बन जायेगा?
(When will the metaverse be made?)
आपको बता दे की Metaverse दुनिया को बनाने का काम शुरू कर दिया गया। मार्क जुकरबर्ग ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं बताया है अगर हम इसका अंदाजा लगाया तो इसको बनने में अभी साल भर का समय लग सकता है। इसलिए आपको कुछ साल का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका अनुमान हम इस बात से लगा सकते है जैसे की गेमिंग की कंपनी एपिक गेम्स ने हाल ही में म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया था लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की उन्होंने यह कॉन्सर्ट ऑनलाइन ही रखा था जिसमे सभी लोगो ने वर्चुअली पार्टिसिपेट किया था (Metaverse in Hindi).
मतलब की सभी लोग अपने घर पर ही बैठे पॉप स्टार के साथ डांस कर रहे थे। है ना मजेदार बात। इसी तरह की हमारी भी वर्चुअल दुनिया होगी जिसमे आप सभी ऑफिस मीटिंग्स और क्लासेज ले सकेंगे। वैसे भी ऑनलाइन गेम्स पहले ही वर्चुअल दुनिया का कॉन्सेप्ट हकीकत बन चुका है। कुछ सालो बाद भविष्य में वर्चुअल दुनिया भी कुछ इसी तरह की होगी जिस तरह की गेमिंग दुनिया है। अभी आपको यह बाते बहुत बढ़ चढ़कर लग रही है लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास के साथ धीरे धीरे यह बात हमारे लिए नॉर्मल बात हो जायेगी।
क्या फेसबुक का नाम बदल दिया गया है?

जी हां दोस्तो यह बात तो सच है कि फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है। फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta रख दिया है। यह नाम फेसबुक ने अभी हाल ही में 28 अक्टूबर में रखा है। लेकिन दोस्तो फेसबुक के नाम बदलते के चलते आपको फेसबुक एप पर कोई इफेक्ट नहीं देखने को मिलेगा। क्योंकि अभी तक फेसबुक ने अपना नाम ही बदला है उन्होंने अपनी किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई बदलाव नहीं किया है। और अभी तक फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़े :- भानगढ़ किले का इतिहास (Bhangarh Story In Hindi)
मेटावर्स लाभ/विशेषताएं (Metaverse Features / Benefit)
- Metaverse की मदद से आप अपने दोस्तो से वर्चुअली आसानी से जुड़ सकते है।
- मेटावर्स को मदद से आप जहा चाहे वहा जहा सकते है वो भी घर बैठे।
- मेटावर्स से आप अपने ऑफिस की मीटिंग और क्लासेज भी वर्चुअली ले सकते है।
- इसकी मदद से आप अपनी शॉपिंग भी कर सकते है।
- इसकी मदद दुनिया को वर्चुअल दुनिया की तरफ ले जाएगा सभी चीज़ों को आसान बना देगा।
- Metaverse की मदद से आप घर बैठे किसी भी काम को आसानी से कर सकते और कही पर जा सकते हो।
- Metaverse की मदद से आप अपना खुद का वर्चुअल अवतार बना सकते है जो की एक 3d टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा।
मेटावर्स नुकसान (Metaverse Side Effects)
Metaverse भले ही लोगो को वर्चुअल दुनिया का आनंद देगा और आपके सभी काम को आसान बना देगा लेकिन इस से आपका स्क्रीन टाइम बढ़ जायेगा और इससे बहुत से हमारी निजी जीवन पर फरक पड़ेगा। और तो आपको इसके आने के बाद ही पता चल जायेगा क्या क्या इससे आपके जीवन पर इफेक्ट पड़ेगा।
Metaverse के कुछ अच्छे उदाहरण
(Example of Metaverse)
दोस्तो आप सभी को यह तो पता चल चुका है की Metaverse क्या है और कैसा दिखने वाला है तो दोस्तो चलिए अब बात करते उन उदाहरण का जहा पर Metaverse का इस्तेमाल होता है। शायद आपने देखा भी होगा।
Ready Player One
Ready Player One एक किताब का नाम है जो की बहुत ही ज्यादा फेमस भी हुआ थी। इसमें लेखक ने Metaverse जैसी एक वर्चुअल दुनिया की बात की है। वही इसके उपर एक फिल्म भी बनी जा चुकी है। नीचे आपको इसके ट्रेलर की वीडियो देखने को मिल जाएगी। इसमें एक ऐसी गेम होती है की जो की वर्चुअल दुनिया की तरह देखने को मिलेगी।
Fornite
पिछले कुछ सालो में Fornite के सीईओ, टीम स्वीनी ने, केवल एक खेल से अधिक के रूप में स्थापित करने के लिए Fornite को स्पष्ट संदर्भ दिए थे। Fornite के अंदर रैपर ट्रेविस स्कॉट के Virtual Concert में 12.3 मिलियन लोगो ने भाग लिया था। यह कॉन्सर्ट 2020 में आयोजित किया गया था। इस कॉन्सर्ट में सभी वर्चुअल दुनिया का मजा लिया था। जिसमे यह खेल का सबसे बड़ा आयोजित कार्यक्रम बन गया।
फेसबुक Horizon क्या है?
(Facebook Horizon kya hai)
फेसबुक ने हाल ही में VR Remote Work App Horizon Workroom लॉन्च किया है। यह वर्चुअल रियलिटी ऑफिस स्पेस बनाने के लिए एक टेस्ट एप्लीकेशन है। इस शुरूआती कदम को फेसबुक अपने भविष्य के Metaverse की ओर देखता है। जिसकी चर्चा फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग काफी सप्ताह पहले कर चुके है।
दोस्तो आपको Metaverse के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
ध्यनवाद।
यह भी पढ़े :- Rolex घड़ियां क्यों होती है इतनी महंगी वजह जानकर हैरान रह जाओगे
FAQ :
Meta
फेसबुक ने नाम तो रख दिया है लेकिन अभी तक नाम नहीं बदला है। इसके कुछ वर्ष लग सकते है।
जी हां आप ऐसा कर पाओगे।
हां।
हां आप बना सकते हो और कही पर भी जाकर दूसरे लोगो से कनेक्ट हो सकते।
दोस्तो वैसे तो यह Safe रहने वाला है और अभी तक इसका कुछ नही बताया जा सकता। यह तो आपको भी पता ऑनलाइन में थोड़ा खतरा तो होता ही है। इसलिए इसके बारे अभी कुछ नहीं कह सकते।
3 thoughts on “क्या है Metaverse in Hindi | जानिए कैसा होगा भविष्य का इंटरनेट Metaverse”