Mobile Phone Banned in Maharashtra: आजकल छोटे बच्चे बहुत जल्दी मोबाइल फोन चलाना शुरू कर देते है। उसके साइड इफेक्ट भी हम सब जानते है लेकिन क्या आपको पता है एक देश ऐसा भी है जहां बच्चो के पूरी तरह से मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह एक अच्छी खबर है।
आयरलैंड की सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। जहा पर Dublin शहर में Parents Association ने इसको लेकर दरख्वास्त की थी और खुद बैन आगे बढ़के लगाया था। जिसके बाद इस बड़े फैसले को लिया गया। जहां पर छोटे बच्चे मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। चाहें बच्चे कही पर भीं हो घर हो, स्कूल हों वो मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते।
महाराष्ट्र में बैन किया गया मोबाइल फोन
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा वैसा ही हमारे देश में भी देखने को मिला। महाराष्ट्र में यवतमाल के बंसी गांव के लोगो ने यह फैसला लिया है कि वहा उनके बच्चो को पूरी तरह से मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से बैन कर दिया जाए। यह बैन सिर्फ 18 साल से नीचे बच्चो के लिए है।
अगर आप भी चाहते है कि आपके बच्चो का शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी विकास हो और काम उम्र में सबसे जल्दी विकास होता है तो उस पर किसी प्रकार की रुकावट न आए तो आप भी मोबाइल फोन से अपने बच्चो को दूर रखने का फैसला अपने स्तर पर ले सकते है।
धन्यवाद।