दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की क्यों विराट कोहली को Most Valuable Player Award मिला और 2013 से 2020 तक कोन कोन से वो IPL Player है जिनको Most Valuable Player का पुरस्कार मिला है। तो दोस्तो आर्टिकल को पूरा पढ़ना और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करना।
जानिए विराट कोहली को कैसे और क्यों मिला Most Valuable Player पुरस्कार…
दोस्तो क्या आपको यह पता है सन 2012 तक आईपीएल में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवार्ड चलता था। लेकिन 2013 में इसकी जगह पे Most Valuable Player (MVP) rating system शुरू कर दिया गया। इस सिस्टम के हिसाब से अगर कोई चौका मारता तो उसे 2.5 Points दिए जाते। अगर कोई छका मारता या फिर wicket लेता तो उसे 3.5 Points दिए जाते। Dot Ball पर 1 Point और उसके अलावा कैच या स्टैंपिक पर 2.5 Points दिए जाते। और इस हिसाब से 2013 के बाद से लेके अभी तक सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी ने Most Valuable Player (MVP) का खिताब जीता है और वो है Virat Kohli. जिन्होंने सन 2016 में 973 रन बनाए थे आईपीएल के उस पूरे सीजन में और उन्होंने total 356.5 Points हासिल किए थे। और इसी वजह से उन्हें Most Valuable Player Award दिया गया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ (एमवीपी) का पुरस्कार जीता है, जब से यह पुरस्कार वर्ष 2013 में अस्तित्व में आया था।
Cash-Rich League के पहले पांच सीज़न में, MVP पुरस्कार नहीं था और प्रतियोगिता में सबसे सुसंगत/सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिया गया था। 2013 से यह पुरस्कार 2020 तक आठ खिलाड़ियों को दिया जा चुका है और कोहली इस सूची में एकमात्र भारतीय हैं।
कोहली ने सनसनीखेज 2016 वर्ष में यह उपलब्धि हासिल की, जहां वह मस्ती के लिए रन बना रहे थे, अर्धशतक और सैकड़ों बाएं, दाएं और केंद्र में। कोहली ने अपने द्वारा खेले गए 16 मैचों में पूरे संस्करण में 973 रन बनाए, जिसमें 81 का औसत था, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे।
यह भी पढ़े :- Money Heist Fact In Hindi || 15 Unknown Money Heist Series Fact In Hindi
8 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Shane Watson 2013 सीज़न में MVP पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे, इसके बाद 2014 में Glenn Maxwell, 2015 और 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, 2016 में RCB के Captain Virat Kohli ने इसे जीता था और वह यह खिताब जीतने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 2017 में अपने पहले सीज़न में बेन स्टोक्स थे। राइजिंग पुणे सुपरजायंट, 2018 में सुनील नरेन और 2020 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर वर्ष 2010 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार पाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं, लेकिन कोहली एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें 2013 में MVP पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
2013 से 2020 तक मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
- 2013 शेन वॉटसन (RR)
- 2014 ग्लेन मैक्सवेल (KXIP)
- 2015 आंद्रे रसेल (KKR)
- 2016 विराट कोहली (RCB)
- 2017 बेन स्टोक्स (RPS)
- 2018 सुनील नरेन (KKR)
- 2019 आंद्रे रसेल (KKR)
- 2020 जोफ्रा आर्चर (RR)
यह भी पढ़े :- अमीर और गरीब सोच किसे कहते है | 10 Main Difference Between Rich & Poor Think
दोस्तो आपको ये Interesting Information के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
ध्यनवाद।
3 thoughts on “सिर्फ विराट कोहली ने जीता है ये IPL अवार्ड | Most Valuable Player Award”