Moving K Drama Explanation & Review: कल इस साल का मच अवेटेड फर्स्ट सुपरहीरो K Drama रिलीज कर दिया गया जिसका नाम है Moving. आज की इस पोस्ट में हम Moving K Drama का रिव्यू और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए जानते है।
Table of Contents
Moving K Drama का बजट
पहले बात करते हैं इसके ड्रामा के बजट की। जो यह K Drama है वह मोस्ट कॉस्टली ड्रामा है। कोरियन इंडस्ट्री की तरफ से टोटल 65 बिलियन वोन लगाए गए हैं। इसको कनवर्ट करोगे? डॉलर में तो लगभग 50 मिलियन डॉलर। इसको इंडियन रुपए में कनवर्ट करोगे तो आएगा अराउंड 410 करोड़। आप अनुमान लगा सकते हो कि जो बड़ी बड़ी मूवीज आती हैं, हॉलीवुड के जो बड़े बड़े प्रोजेक्ट आते हैं उन प्रोजेक्ट का बजट ही 410 करोड़ के आसपास होता है।
अगली चीज यह कि इस K Drama में रिपोर्ट के अनुसार टोटल 7,540 वीएफएक्स शॉट लिए गए। इसका अगर हम कंपैरिजन करे। अगर आपको आरआर पिक्चर याद होगी एसएस राजमौली की उसमें टोटल 2820 शॉट थे। अगर प्राइम एग्जांपल की बात करें तो जो भी आदिपुरुष आई है, रिपोर्ट के अनुसार टोटल 8000 वीएफएक्स शॉट थे। अब आपको क्लियर हो गया कि यही सबसे बड़ा रीजन है जिसकी वजह से इसके ड्रामा का जो बजट है वह 410 करोड़ के आसपास है। यह बजट इसमें दिखता है या फिर नहीं वह तो फ्यूचर में पता चलेगा, लेकिन नेक्स्ट की बात है कि इसमें आपको टोटल कितने एपिसोड देखने को मिलेंगे।
इसमें थोड़ा आपको सिनेमा में 20 एपिसोड देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने इसके मल्टिपल सीजन की प्लानिंग कर रखी है। सीजन के जो सात एपिसोड हैं वह अभी स्ट्रीम हो रहे हॉटस्टार पर मिल जाएंगे और आगे जो एपिसोड होंगे वह वीकली बेसिस पर आपको देखने को मिलेंगे।
इसकी हिंदी डब हुई है या नहीं
देखो अभी तो यह स्ट्रीम नहीं हो रहा हिंदी में लेकिन इससे जुड़ी हमारे पास एक गुड न्यूज है जिसको हम आगे बताएंगे। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े। इस K Drama में आपको देखने को क्या मिलता है? देखो भाई इस K Drama का जो कॉन्सेप्ट है उसको एक कोरिया की कॉमिक्स से अडॉप्ट किया गया है जैसे डीसी की कॉमिक्स आती है, मार्वल की कॉमिक्स आती है वैसे कुछ कोरिया में सुपरहीरोज की कॉमिक्स आती है। सेम नेम से पब्लिश की गई थी मूवी। वहीं से इसके कॉन्सेप्ट को एडॉप्ट किया गया है इसीलिए इसको फर्स्ट कॉमिक सुपरहीरो कोरियन K Drama बोला जा रहा है।
कहानी
इसकी कहानी एक ऐसी दुनिया में सेट की गई है, जहां पर कुछ लोग हैं, जिनके पास सुपर स्ट्रेंथ है। आप सुपरहीरो कह सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसा कांड हुआ जिसकी वजह से जो सुपरहीरो हैं वह छुप रहे हैं। दुकान वगैरह चला करके अपने बच्चों को पाल रहे हैं। जिसमे से उन्हीं बच्चों में से कुछ के पास सुपर पावर्स आ गई हैं। साथ ही साथ बाइक विलेन के पॉइंट व्यू से कोई बंदा है जो कि इन्हीं लोगों को ढूंढ ढूंढकर मार। बस आपको यही फाइनल करना है कि जो अपने हीरो हैं वह छुप क्यों रहे हैं?
उनके साथ हुआ क्या है? जो बच्चे आए हैं उनकी सुपर स्ट्रेंथ कैसी है? वह क्या करने वाले हैं? मेजर इंपॉर्टेंट प्वाइंट जो अपना विलन है, इन लोगों को ढूंढकर मार क्यों रहा है? यह सब जानने के लिए आपको इस मूवी को देखना पड़ेगा।
रिव्यू
नेक्स्ट पॉइंट की बात करते हैं जोकि इस पोस्ट का इंपॉर्टेंट पॉइंट है कि इन सात एपिसोड को देखकर मजा आया या फिर नहीं, बस इतना ही बोलेंगे मजा आया जो आपको एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं या जो अपनी एक्ट्रेस देखने को मिल रही है, बहुत ज्यादा क्यूट है। इसलिए इंडियन ऑडियंस के लिए अगर एक्टर्स काम कर जाते हैं, दिखने में सुंदर रहते हैं। उस K Drama को हिट होने से कोई रोक नहीं पाता।
अभी तक इस गेम में जो चीजें दिखाई गई हैं हम यकीन है की आपको उनके बहुत सारे मीम्स देखने को मिलेंगे। क्लास का आपको केमिस्ट्री के थ्रू रोमांस की स्टैब्लिशमेंट की गई है। इसके बाद जो अपना Ryoo Seung Bum उसकी पावर और क्यूटनेस दिखाई गई है। मतलब अगर वह खुश होता है तो वह उड़ने लगता है। जो उड़ने वाले जितने भी अभी तक सीन देखने को मिले मजा आ गया।
जो अपनी एक्ट्रेस है उसके साथ जो उसकी केमिस्ट्री दिखाई गई है वहां पर दिल तो टूटेगा क्योंकि इसमें थोड़ा सा लव ट्रायंगल का एंगल देखने को मिल सकता है लेकिन अभी तो जो रोमांस को स्टैब्लिशमेंट किया गया है हमें नहीं पता कि आगे जाकर उनकी डायनेमिक्स क्या होगी। कहीं भाई बहन न निकल जाए लेकिन अभी तक जो दिखाया गया है वह हार्ट टचिंग मजा आ गया। केमिस्ट्री और रोमांस के दिखाए गए बहुत सारे एक्शन देखने को नहीं मिले। लेकिन जितने एक्शन देखने को मिले हैं, जो किलिंग सीन देखने को मिले हैं वो देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं, काफी ज्यादा न्यूट्रल भी है जो उनमें बैकग्राउंड म्यूजिक डाला गया। उन सीन्स को बहुत ज्यादा एलिवेट करता है।
थोड़ा सा इसमें आपको सुपरहीरो जॉनर का क्लीशे भी देखने को मिलता है। अगर आपने बहुत सारे सुपरहीरो मूवीज देखें क्योंकि मार्वल डीसी की या फिर किसी दूसरी कॉमिक्स की जहां कुछ कुछ सीन में आपको फील आयेगी कि हां यह देखे हुए हैं कि अगर आपने वॉचमेन मूवी देखी होगी। जो विलेन आकर के लोगों को मारा है तो आपको कुछ वैसा सिनारियो उसमें भी देखने को मिला लेकिन अभी वह सात एपिसोड आए है तो यह नहीं बोलेंगे कि कॉपी पेस्ट है, उस पर रुक जाते हैं।
थोड़ा सा जब पूरा माल आ जाएगा तब कमेंट करेंगे अभी के लिए। पहले एपिसोड में जो एक्टर्स की परफॉर्मेंस, उनकी केमिस्ट्री, उनकी क्यूटनेस, उनकी बॉन्डिंग, उनका ड्रामा देखने को मिलेगा। आपको इसके साथ होल्ड कर देगा। आप इंगेज फील करो। बाकी जो प्रोडक्शन की क्वालिटी वह काफी टॉप नोच लग रही है जो आपको सिनेमेटोग्राफी देखने को मिली है वह कूल टू वॉच है कुल मिलाकर अगर अपनी बात कंट्रोल करे इस पोस्ट के लिए हम इतना बोलेंगे कि अगर आप सुपरहीरो पर बनी चीजें देखना पसंद करते हैं या फिर अगर आप कॉमिक्स बेस्ड ड्रामा के दीवाने हो वे आपको देखना और पढ़ना पसंद है।इसको आप जा करके देख सकते हो। यह आपको बहुत तगड़ा मजा देगा।
हिंदी वर्जन कब तक आएगा
अगर इसकी हिंदी की बात की तो इसके हिंदी के जो राइट्स हैं, उनकी बिडिंग हो चुकी है। अब हॉटस्टार पर डिपेंड करेगा कि यह अभी इसको कैसे डब करके रिलीज करेगा, वीकली या फिर प्रीमियर हो जाएंगे। सारे सुख तो आपको एक साथ प्रोवाइड करेगा लेकिन आपको टेंशन नहीं लेना है। इसकी हिंदी डबिंग कन्फर्म हो गई है।