महिंद्रा सिंह धोनी दुनिया के इन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी लोगो के दिलो पर राज करते है. वो न एक सक्सेसफुल इंडियन कैप्टन रहे बल्कि वो एक शानदार बैट्समैन, बेहतरीन विकेट कीपर भी रहे है. जिन्होंने अपने दम पर सिर्फ शोहरत ही नहीं बल्कि बेसुमार दोलात भी कमाई. जिससे अब वो एक लक्जिरियस लाइफस्टाइल जीते है वैसे दोस्तो क्या आप जानते है कि महिंद्रा सिंह साल में आखिर कितना पैसा कमाते है अगर नहीं जानते तो टेंशन न ले. आज के इस आर्टिकल में हम आपको धोनी कितना कमाते और कहा कहा खर्च(MS Dhoni Lifestyle Story) करते इन सब चीजों के बारे में बात करने वाले है.
Table of Contents
MS Dhoni किन किन तरीको से पैसे कमाते है?
दोस्तो झारखंड रांची के एक छोटे से घर में वाले महिंद्रा सिंह धोनी आज सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर है वो आज की तारीख में 826 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है और इसमें से लगभग उन्होंने आधी कमाई सिर्फ और सिर्फ एडवर्टिस्मेंट से की है. भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ चुके हो लेकिन इससे उनकी कमाई पर कुछ भी फर्क नहीं दिखता तभी तो बीते एक साल के अंदर उनकी कमाई के अंदर उल्टा 30% का इजाफा हुआ है और यह सब बताता है उनके द्वारा भरा गया इनकम टैक्स.
इस साल जहा धोनी ने एडवांस्ड इनकम टैक्स 38 करोड़ जमा किया है वही 2021 में अमाउंट 30 करोड़ के आसपास का था. अब आप सोच रहे होंगे कि धोनी तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेली ही नहीं तो इतना पैसा वो कहा से कमाते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की धोनी एक तरीके से पैसे नहीं कमाते उनके पैसे कमाने के तरीके बहुत ज्यादा है वो क्रिकेट के अलावा भी और जगह से पैसे कमाते है. सबसे पहला तरीका है Advertisment करके. इसमें वो 15 से 20 सेकंड की ad करने के लिए ही 40 से 45 लाख की फीस चार्ज करते है.
इसके अलावा आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स उन्हे 15 करोड़ रुपए देती है और आपको बता दे कि महिंद्रा सिंह कई कंपनियों के मालिक भी है जैसे कि धोनी का Seven नाम से एक लाइफस्टाइल ब्रांड भी है जो sports wear बनाता है. इसके अलावा Sportsfit नाम से उनकी एक कंपनी है जिसके देशभर में 200 से भी ज्यादा Gym है. दोस्तो ये तो थी धोनी की कमाई और पैसे कमाने के तरीके.
यह भी पढ़े: Salaar फिल्म से जुड़े 11 अनोखे तथ्य
पिछले 5 साल में धोनी की कमाई
- 2021—826 करोड़ रुपए
- 2020—731 करोड़ रुपए
- 2019—694 करोड़ रुपए
- 2018—658 करोड़ रुपए
- 2017—628 करोड़ रुपए
- 2016—526 करोड़ रुपए
धोनी के 5 सबसे महंगे शौक : MS Dhoni Lifestyle Story
जरा अब बात करते है धोनी के महंगे शौंक के बारे में और जानते है कि धोनी अपनी ये अरबों की दौलत को कैसे उड़ते है.
1. Expensive Property
दोस्तो जब धोनी छोटे थे तो वो रांची में अपने पूरे परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहा करते थे लेकिन अब वो एक से बढ़कर एक आलीशान बंगलों और फॉर्महाउस में रहते है. उनके एक फॉर्महाउस का नाम कैलाशपति है जो 7 एकड़ में बना हुआ है. ये फॉर्महाउस सुविधाओं के मामले में किसी भी 5star होटल को टक्कर दे सकता है.
इस फॉर्महाउस में इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड और एक जिम है ताकि धोनी घर में ही रहकर वर्कआउट और अपनी प्रैक्टिस दोनो ही कर सके.
2. Bike Lover
दोस्तों धोनी कितने बड़े बाइक लवर है आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते थे तब ही उन्होंने अपनी पहली बाइक 22000 रुपए में यामाहा RX 135 खरीदी थी और अब तो वो करोड़ों के मालिक है तो जरा सोचिए वो कितनी कितनी महंगी बाइक के मालिक होंगे.
तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धोनी के पास 150 से भी ज्यादा बाइक्स का कलेक्शन है. 2020 में हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी के पास Confederate XI32 Hellcat और Suzuki Hayabusa जैसी बहुत सारी बाइक्स है. जिन्हे वो बहुत ही प्यार से रखते है.
यह भी पढ़े: दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर
3. Car Collection
Bikes के अलावा धोनी को Cars से भी अच्छा खासा प्यार है. उनके पास Cars का एक ऐसा कलेक्शन है जिसे देख आम आदमी तो क्या प्रोफेशनल रेसर भी चौंक जाए. वैसे उनकी फेवरेट Hummer H2 कार है जिसकी सवारी करते धोनी को रांची में अक्सर देखा जा सकता है. उनके पास Porsche 911 भी है जो 2.5 करोड़ की है इसके अलावा धोनी के पास Audi Q7 और GMC Sierra जैसी गाडियां है और तो ओर धोनी ने हाल ही में Yellow Color की Vintage Land Rover भी खरीदी है. जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत है.
4. Expensive Watches
दोस्तो धोनी को ट्रेंड सेंटर भी कहा जाता है जो हमेशा स्टाइल में रहने के साथ साथ वक्त के साथ चलना पसंद करते है तभी तो उन्हे कार और बाइक के अलावा घड़ियों का भी काफी शौंक है. उन्हे बेहद महंगी Audemars Piguet Royal Oak पहने देखा जाता है और ये धोनी की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है. जिसकी कीमत 26 लाख रुपए है.
इसके अलावा धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमे वो Panerai Luminor GMT Limited Addition घड़ी पहने नजर आ रहे थे. तो दोस्तो आपको बता दे की इस घड़ी की कीमत 1 से 2 करोड़ रुपए के बीच है.
5. Animal Lover
दोस्तो इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मल कैप्टन को जितना प्यार अपने परिवार से है उतना ही लगाव उनको जानवरो से भी है. तभी तो धोनी जी ने अपने फॉर्महाउस में कुत्ते, घोड़े और गाय पाली हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की एमएस धोनी के पास इस वक्त 6 कुत्ते है जिनका नाम Lee, Zoya, Zara, Sam, Gabbar और Lily है. उनका कुत्ता Sam Belgian Malinois नस्ल का है जिसकी कीमत है 75 हजार रूपए.
इसके अलावा धोनी के पास कई घोड़े भी है. जिनमे से काले रंग के एक घोड़े के साथ वो कई वीडियो डालते रहते है. Ms Dhoni के काले रंग का घोड़ा कोई ऐसा वैसा नही बल्कि मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है. माना जाता है की राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ एरिया में राजपूत और राठौर लड़ाई के समय इसी नस्ल के घोड़े का इस्तेमाल करते थे और इस घोड़े की कीमत करीब एक लाख रुपए है.
यह भी पढ़े: IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक
MS Dhoni Lifestyle Story : FAQ
उनके पास Porsche 911 भी है जो 2.5 करोड़ की है।
आज की तारीख में धोनी 826 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।
धोनी के पास Confederate XI32 Hellcat नाम की एक बाइक है जो की 30 लाख रुपए की है।
दोस्तो आपको MS Dhoni Lifestyle Story के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसे ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद.
और भी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं
3 thoughts on “MS Dhoni Networth, Bike & Car Collection | MS Dhoni Lifestyle Story In Hindi”