नकुल मेहता का जीवन परिचय | Nakuul Mehta Biography In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नकुल मेहता का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, उम्र(Nakuul Mehta Biography In Hindi, Wiki, Lifetsyle, Girlfriend, Father, Career, Education, Age, Height, Caste, Family, Wife, Net Worth, Income, Salary).

नकुल मेहता हमारे भारतीय टेलीविजन शो के जाने-माने सुपर स्टारों में से एक है यह बहुत से टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं और इनको हर भारतीय शख्स पहचानता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको नकुल मेहता का जीवन परिचय, लाइफस्टाइल, करियर और भी अन्य जानकारी देंगे। 

Table of Contents

नकुल मेहता का जीवन परिचय(Nakuul Mehta Biography In Hindi)

Nakuul Mehta Biography In Hindi
नामनकुल मेहता
उपनामनकुल 
जन्म तिथि17 जनवरी 1983
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र(2023)40 साल
राशिमकर राशि
पेशाएक्टिंग, डांसिंग और मॉडल
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
भाषाहिंदी और इंग्लिश
होम टाउनउदयपुर, राजस्थान, भारत

कौन है नकुल मेहता(Who is Nakuul Mehta)

नकुल मेहता हमारे भारतीय टेलीविजन शो के जाने-माने सुपर स्टारों में से एक है यह बहुत से टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं। नकुल मेहता का जन्म 17 जनवरी 1983 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

नकुल मेहता का जन्म और परिवार(Nakuul Mehta Birthday & Family Details)

पिताप्रताप सिंह मेहता
माताज्ञात नहीं
पत्नीजानकी पारेख(सिंगर)
बच्चेएक लड़का है जिसका नाम Sufi है।
भाई-बहनएक बड़ी बहन है जिसका नाम प्राची शाह है।
गर्लफ्रेंडजानकी पारेख(सिंगर)

नकुल मेहता का जन्म 17 जनवरी 1983 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रताप सिंह मेहता है। नकुल मेहता की शादी 28 जनवरी 2012 को जानकी पारेख से हुई थी। नकुल मेहता का एक बेटा भी है जिसका नाम सूफी है। नकुल मेहता की एक बड़ी बहन है जिसका नाम प्राची शाह है।

यह भी पढ़े: अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का रंगभूरा
शरीर का आकारफिट
आंख का रंगनीला
लंबाई5 फीट 8 इंच
बालो का रंगकाला
वजन70 किलोग्राम
खाने की आदतमांसाहारी

नकुल मेहता शिक्षा(Nakuul Mehta Education)

शैक्षिक योग्यताM. Com
स्कूल नामजमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई
कॉलेज नामनरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स, मुंबई

नकुल मेहता की पसंदीदा और प्यारी चीजें(Nakuul Mehta Favourite Things)

फेवरेट रंगज्ञात नही
फेवरेट क्रिकेटरज्ञात नही
फेवरेट इंडियन एक्टरशाहरुख खान और सलमान खान
फेवरेट इंडियन एक्ट्रेसराधिका आप्टे
फेवरेट फूडराजमा चावल, दाल बाटी और तिरामिसु
फेवरेट फिल्मखुशी की तलाश
फेवरेट टीवीसीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं
फेवरेट गानाग्रीन डे द्वारा “Time of Your Life”
फेवरेट स्थानजापान और श्रीलंका
शौकघूमना, टेनिस खेलना और क्रिकेट खेलना

सबसे महंगी चीजे(Nakuul Mehta Most Expensive Things)

नकुल मेहता कार कलेक्शन(Nakuul Mehta Car Collection)

Audi A7 Carकीमत 91 लाख रुपए।
Bentleyकीमत 4 करोड़ रुपए।

यह भी पढ़े: शिव ठाकरे का जीवन परिचय

नकुल मेहता का करियर(Nakuul Mehta Career)

फिल्म इंडस्ट्री में नकुल मेहता का करियर

भारतीय सौंदर्य फिल्म: नकुल मेहता ने अपने करियर में सबसे पहली फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म में भारतीय सौंदर्य में काम किया था। यह फिल्म 26 अगस्त 2006 में रिलीज हुई थी और नकुल मेहता की सबसे पहली फिल्म थी जिसमें कि नकुल मेहता ने सबसे पहले काम किया था। यह फिल्म एक तरह से लव रोमांस पर आधारित थी। इस फिल्म में नकुल मेहता के साथ और भी कई किरदारों ने काम किया था उनका नाम साला राव, मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंद और अधिक लोग भी शामिल थे। इस फिल्म में नकुल मेहता ने ’’शेखर’’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म के अवधि की बात करें तो यह फिल्म 2 घंटे की थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया और सभी किरदारों के एक्टिंग को भी पसंद किया।

हाल-ए-दिल(Haal-e-Dil): भारतीय सौंदर्य फिल्म के बाद सन 2008 में नकुल मेहता ने ’’हाल-ए-दिल’’ फिल्म में काम किया और यह उनकी फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी फिल्म थी। यह फिल्म 20 जून 2008 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म में मेन रोल नकुल मेहता ने निभाया था। इस फिल्म की स्टोरी एक आधुनिक कल्चर को बढ़ावा देने की थी पर इस फिल्म को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया इसी कारण यह फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं ला पाई।

भारतीय टेलीविजन में नकुल मेहता के करियर की शुरआत

नकुल मेहता ने अपने भारतीय टेलीविजन के करियर की शुरुआत सबसे पहले ’’स्टार प्लस’’ के शो  “प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा” से की थी। इस शो में नकुल मेहता ’’आदित्य कुमार’’ का रोल निभाते थे। नकुल मेहता के इस फर्स्ट टेलिविजन शो के बाद से ही उनको बहुत प्रशंसा मिलने लग गई थी और लोग उनको पसंद करने लग गए थे।

प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा: ’’प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा’’ शो एक फुल ड्रामा शो होता था। जो कि उस समय पर लोगों को बहुत पसंद आया करता था। यह शो स्टार प्लस पर रात को 10:30 बजे आया करता था। नकुल मेहता के कैरियर की बात कर तो ,नकुल मेहता ने अपने करियर की सबसे पहली एक्टिंग इसी शो से शुरुआत की थी। यह शो 2012 से 2014 तक चला उस समय के हिसाब से माने तो यह 2012 में सबसे ज्यादा पसंद आने वाला सीरियल था लोग इसे बेहद पसंद किया करते थे।

इस शो की बात करें तो नकुल मेहता ने इस शो में आदित्य कुमार का रोल निभाया था जिसके बाद से लोगों नकुल मेहता को बहुत अधिक पसंद करने लग गए और लोगों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आने लगी। नकुल मेहता की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आ गई थी कि सब इस शो को बहुत पसंद करने लगे और देखते-देखते स्टार प्लस की टीआरपी इस शो की वजह से बढ़ गई जिसके बाद से वहां के डायरेक्टर ने आदित्य कुमार को यानी नकुल मेहता को और भी काम देना शुरू कर दिया।

इश्कबाज(Ishqbaaz): नकुल मेहता की ’’प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा’’ शो में बहुत एक अच्छी एक्टिंग थी। इस शो के बाद नकुल मेहता बहुत चर्चित होने लगे और फिर उनको बहुत से शो के ऑफर आने लगे इसके बाद नकुल मेहता ने इश्कबाज शो में काम किया। यह शो स्टार प्लस पर 27 जून 2016 में रिलीज किया गया था। इस शो की बात करें तो इस शो के डायरेक्टर श्री ललित मोहन थे। इश्कबाज शो में नकुल मेहता एक मेन रोल निभाया करते थे जिनका नाम उस शो में शिवाय सिंह ओबेरॉय था और यह रोल भी लोगों को बहुत ही पसंद आया और इसके बाद यह शो भी बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया।

इस शो में नकुल मेहता के साथ-साथ बहुत से अधिक और कलाकारों ने भी काम किया जिनकी जोड़ी भी एक बहुत ही अच्छी जोड़ी थी और इन सब ने मिलकर इस शो को सुपरहिट बना दिया। उन सभी कलाकारों का नाम है कुणाल जयसिंह, लीनेश मैटू, श्रेणु पारीख, मानसी श्रीवास्तव इस शो के टोटल 756 एपिसोड शूट किए गए थे और रिलीज किए गए थे। लोगों को यह शो इतना पसंद आया कि जब यह शो आता था तो एकदम से चैनल की टीआरपी बढ़ जाती थी।

दिल बोले ओबरॉय(Dil Boley Oberoi): इश्कबाज शो में काम करने के बाद नकुल मेहता ने 2017 में एक नए शो में काम किया जिसका नाम है दिल बोले ओबरॉय यह शो आतिफ खान द्वारा डायरेक्ट किया गया था। भारतीय टेलीविजन की माने तो यह भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पहला स्पिन ऑफ सीरियल था और इसमें मेन रोल नकुल मेहता ने निभाया था। जो कि कुणाल जयसिंह के बड़े भाई के रूप में शिवाय सिंह ओबरॉय बने थे। शिवाय सिंह ओबरॉय का यह किरदार लोगों को बेहद पसंद आया और इसके बाद नकुल मेहता की बहुत प्रशंसा हुई और वह चर्चा में आने लग गए यह शो भी सभी बाकी और शो की तरह बहुत ही फेमस हुआ और 2017 में सबसे ज्यादा पसंद करने वाला शो बन गया।

बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2): बाकी और शो में काम करने के साथ-साथ नकुल मेहता ने ’’बड़े अच्छे लगते हैं’’ शो में भी काम किया यह शो सोनी एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया गया था इस शो की रिलीज डेट 30 अगस्त 2021 थी और यह रोज शाम 8:30 बजे आया करता था। इस शो में मेन रोल नकुल मेहता व दिशा परमार निभाया करते थे। इस शो में नकुल मेहता का रोल ’’राम कपूर’’ का था यानी इस शो में नकुल मेहता राम कपूर का रोल निभाया करते थे यह शो भी बाकी और शो की तरह 2021 में बहुत ही फेमस हो गया था और लोग इसे भी बहुत ज्यादा पसंद करने लग गए थे।

नकुल मेहता की वेब सीरीज का करियर

आई डोंट वॉच टीवी वेब सीरीज: नकुल मेहता ने टेलीविजन शो और फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है। इन्होंने आई डोंट वॉच टीवी जैसी वेब सीरीज में काम किया है यह वेब सीरीज यूट्यूब पर 15 अप्रैल 2016 को लांच हुई थी। इस फिल्म की मेन कहानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किरदारों पर आधारित थी और इसमें उन्ही लोगो की लाइफ दिखाई गई थी। इस वेब सीरीज की वर्तमान की बात करें तो इसे अब तक यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं वैसे देखा जाए तो इस वेब सीरीज को कुछ ज्यादा खास प्यार तो नहीं मिला पर इस वेब सीरीज में बहुत से किरदारों ने काम किया था जैसे कि नकुल, राम और इनके अलावा भी बहुत से 20 लोग थे जिन्होंने इस वेब सीरीज में काम किया था। यह वेब सीरीज वर्तमान समय में भी यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

अपने सबसे अच्छे दोस्त को कभी ना चूमो: यह वेब सीरीज बी बहुत ही अच्छी है। जिसकी मैन स्टोरी रोमांस और कॉमेडी पर आधारित है। यह वेब सीरीज zee5 पर रिलीज की गई है जिसके कुल मिलाकर 10 एपिसोड है। इस वेब सीरीज की बात करें तो इसमें नकुल मेहता ने ’’सुमेर सिंह ढिल्लों’’ का रोल निभाया है। वही नकुल मेहता के साथ आन्या सिंह ने भी इस वेब सीरीज में काम किया है जो कि दोनों की जोड़ी इस वेब सीरीज में एकदम परफेक्ट है।

ज़िंदगी इन शॉर्ट: जिंदगी इन शॉर्ट एक ऐसी वेब सीरीज है जो कि सिर्फ 20 मिनट की है इसमें नकुल मेहता ने विशाल का किरदार निभाया है यह वेब सीरीज 19 फरवरी 2020 को रिलीज की गई थी। 20 मिनट के हिसाब से यह वेब सीरीज बहुत ही अच्छी है और इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा बहुत अच्छा प्यार मिला है क्योंकि इसमें नकुल मेहता की एक्टिंग बहुत अच्छी है।

Khatron ke Khiladi 13: 2023 में नकुल मेहता खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। इस शो में वो बहुत से स्टंट करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े: प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय

नकुल मेहता के पुरस्कार(Nakuul Mehta Award)

2013 BIG Star Most Entertaining Television Actor
2017 ITA Award for Best Actor
2017 STAR Parivaar Award for Favourite Beta
2017 STAR Parivaar Award for Favourite International Jodi
2022 ITA Award for Best Actor

नकुल मेहता की कुल संपत्ति(Nakuul Mehta Net Worth, Income, Salary)

महीने की इनकम8 लाख रुपए से अधिक
साल की सैलरी1 करोड़ रुपए से अधिक
एपिसोड फीसएपिसोड फीस एक एपिसोड का 1 लाख रुपए चार्ज लेते है।
इनकम स्त्रोतएक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड स्पॉन्सरशिप
नेटवर्थ83 करोड़ रुपए

नकुल मेहता सोशल मीडिया अकाउंट (Nakuul Mehta Social Media Account)

Instagram 2.7 मिलियन फॉलोअर्स
Facebook 919k फॉलोअर्स
Youtubeज्ञात नही
Twitter 506k फॉलोअर्स

Nakuul Mehta Social Media Account Link

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

यह भी पढ़े: सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

FAQ(Nakuul Mehta Biography in Hindi)

नकुल मेहता के बेटे का क्या नाम है?

सूफी।

नकुल मेहता की उम्र क्या है?

40 साल।

नकुल मेहता की गर्लफ्रेंड कौन है?

जानकी पारेख

नकुल मेहता का जन्म कब हुआ था?

17 जनवरी 1983 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था।

नकुल मेहता की नेटवर्थ कितनी है?

83 करोड़ रुपए।

निष्कर्ष(Nakuul Mehta Biography in Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको नकुल मेहता का जीवन परिचय, लाइफस्टाइल, कार, करियर और भी अन्य जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और अगर आपको और भी सुपर स्टारों और फिल्म स्टारों के करियर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं हमने सभी स्टारों की करियर की जानकारी व जीवन परिचय हमारी वेबसाइट पर डाला हुआ है और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।

HomepageClick Here
Follow Google NewsClick Here
Join Telegram ChannelClick here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!