दोस्तो ऑक्सीजन के बिना हमारा जीवन असंभव है। हम सभी सांस लेते समय तो ऑक्सीजन अंदर की तरफ खींचते है और छोड़ते समय कार्बन डाइऑक्साइड बाहर छोड़ते है। लेकिन दोस्तो अगर मैं आपसे कहूं की दुनिया से 5 सेकंड (No Oxygen For 5 Seconds) के लिए ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या क्या हो सकता आपको पता हैं तो दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको ये ही बताने वाला हूं तो चलिए जानते है।
धरती से 5 सेकंड के लिए ऑक्सीजन हो जाए तो क्या होगा (No Oxygen For 5 Seconds)
दोस्तो अगर ऑक्सीजन 5 सेकंड के लिए गायब हुई तो दिन रात में बदल जायेगा मतलब को दिन में अंधेरा हो जायेगा। और इसके बिना बिजली से जो जो वाहन चलते उनको छोड़कर सभी बंद पड़ जायेंगे। और आसमान में उड़ने वाले सभी विमान एकदम से नीचे आ गिरेंगे।
इसके अलावा धरती का तापमान इतना हो जायेगा की सब कुछ बहुत ठंडा हो जायेगा मतलब की बहुत ज्यादा ठंडी पड़ जायेगी। और आसमान का रंग काला पड़ जायेगा। ये नजारा ऐसा होगा जैसा की आप किसी भूतिया जगह पर आ गए हो (No Oxygen For 5 Seconds) एक तरह से धरती में सब कुछ बदल जाएगा।
ऑक्सीजन न होने के कारण समुंदर का सारा पानी भाप बनकर उड़ जायेगा। इसकी वजह से नदियां और झीलें खाली गड्ढे की तरह दिखने लगेगी। बिना पानी की नदियां कैसे दिखेगी आप सोचकर अंदाजा लगा सकते हो।
इसके अलावा जो भी मेटल्स के टुकड़े होंगे वो आपस में बिना वेल्डिंग के ही जुड़ जायेंगे। आपको सुनने में ये बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा हो सकता है ऑक्सीजन न होने के कारण।
दोस्तो अगर 5 सेकंड (No Oxygen For 5 Seconds) के लिए ऑक्सीजन गायब हो गई तो हमारे शरीर के साथ क्या होगा आप जानते हैं। हमारी मौत सांस लेने की वजह से नहीं होगी बल्कि शरीर के फूलने के फटने से हो जायेगी। इसके अलावा पूरी दुनिया में सभी के कानों के पर्दे फट जायेंगे। क्योंकि ऑक्सीजन नही होगी तो हवा का दबाव बढ़ जायेगा।
दोस्तो आप भी सोचिए अगर 5 मिनट के लिए धरती पर ऑक्सीजन न रहे तो और क्या क्या हो सकता है। हमे कॉमेंट सेक्शन के अंदर जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
धन्यवाद।
यह भी पढ़े :- दुनिया का सबसे निडर ( बेख़ौफ़ ) जानवर कौन है
गुजराती लोग कैसे करते है अमेरिका में राज
अगर कोई इंसान ब्लैक होल में गिर जाए तो क्या होगा
1 thought on “क्या हो अगर धरती पर ऑक्सीजन न हो | No Oxygen For 5 Seconds”