OMG 2 Review In Hindi: दोस्तों आज के दिन हम इसी मूवी से रिलेटेड बात करेंगे। जानने की कोशिश करेंगे कि एक्चुअल में मूवी है कैसी? क्योंकि इसके कंटेंट को लेकर के इतना ज्यादा बवाल हुआ था तो क्या वाकई में यह मूवी कंट्रोवर्सी करती है या फिर आपको एजुकेट करती है इसी टॉपिक को लेकर के। साथ ही साथ यह सबसे इंपॉर्टेंट प्रश्न है कि आपने अगर मन बनाया है इस फिल्म को देखने का तो क्या यह फिल्म आपका टाइम और पैसा जाकर के थिएटर में डिजर्व करती है या फिर नहीं। यह जो तीन मुद्दे हैं आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे।
पहली चीज है कि इस मूवी को देखने के लिए आपको ढाई घंटे का वक्त देना पड़ेगा। इस मूवी को A सर्टिफिकेट दिया गया है मतलब एडल्ट जाकर के देख सकते हैं लेकिन अब हमने इस मूवी को देख लिया तो हम इस पर कमेंट कर सकते है कि हमारे हिसाब से अगर इसको UA सर्टिफिकेट भी दिया जाता तो कोई दिक्कत नहीं होती। हमारे हिसाब से इस फिल्म को सबको देखना चाहिए।
कहानी
अगर फिल्म के कहानी की बात करें तो पंकज त्रिपाठी का बेटा है। इसके साथ कुछ काफी बुरा हुआ है। अब बुरा क्या हुआ है? एक बाप अपने बेटे को बचाने के लिए क्या करता है, उसकी कोई मदद नहीं करता तो भगवान शिव का जो दूध है आकर के उसकी कैसे मदद करता है और जो ड्रामा देखने को मिलता है उसमें वह जीत पाता है या फिर नहीं जीत पाता और किस किस तरह की वह अपनी बाते आगे रखता है, यह सब जानने के लिए आपको इस मूवी को देखना पड़ेगा।
रिव्यू
अब अगर हम इस फिल्म को सिंपली आपके लिए डिफाइन करे तो बस हम इतना ही बोलेंगे कि फिल्म में जो आपको कंटेंट दिखाया गया उस पर इस फिल्म के डायरेक्टर ने काफी बोल्ड अटेम्प्ट लिया है जो आपके सामने इस कंटेंट के थ्रू डायरेक्टर ने सेक्स एजुकेशन से जुड़ी बातें की हैं। वह बहुत ज्यादा हार्ड है और आंखे खोलने वाली है।
आप सभी को पता है कि इस समय में ओपन इंटरनेट का जमाना है। आप एक सर्च मारोगे। आपके सामने दुनिया भर की जो चीजें हैं वह ओपन होकर आ जाएंगी। इसके बावजूद भी जो अपना इंडियन ईकोसिस्टम है, वह सेक्स एजुकेशन पर बात करने से घबराता है जैसे की अगर हम बोले कि आप जाकर के अपने किसी रिश्तेदार से मास्टरबेशन से जुड़ी बात करो। पहले तो आपको जूता चप्पल पड़ेगा और फिर बोलेंगे कि तुमने यह कहां से सीखा, कहां से पढ़ा? किसने तुमको बोला हमारी जो यह सोच है ना।
एक चीज और बताते है आपको, अगर एक बच्चा है उसके पास मोबाइल है उसमें इंटरनेट है और हम और आप जानते हो कि सबसे पहली चीज वह क्या सर्च करता है। जब वह बंदा सर्च करके चीजों को फाइंड आउट कर सकता है, नॉलेज ले सकता है तो अपना जो एजुकेशन सिस्टम है, जो अपनी सोसाइटी है, उस पर बात क्यों करने से घबराते हैं? यह जो एक सेंसिटिव थिंकिंग है, इस चीज को यह फिल्म आपके सामने काफी बढ़िया ब्यूटीफुल तरीके के साथ प्रेजेंट करती है, जिसको देखकर के आपको मजा भी आता है। आप इंजॉय करते हैं। डायलॉग्स आपको मजेदार लगते हैं। ढाई घंटे की मूवी में एनवायरमेंट देखने को मिलता है। जब आप उससे निकलते तो वही आपको सोचने पर मजबूर कर देता है। आपकी आंखें खोलकर रख देता है।
पिता और बेटे का संबंध
हम पिक्चर में जो एक पैरेंट चाइल्ड का रिलेशनशिप दिखाया गया है और उसके साथ आपको कौन से मैसेज देखने को मिलते हैं और एक पिता अपने बेटे को बचाने के लिए किस हद तक जाता है उसको देख के दिल खुश हो जाएगा आपको। अक्षय कुमार आपको शिवजी के दूत के रूप में दिखाई पड़ते हैं। हिसाब से उनको गेटअप दिया गया। लुक दिया गया है। मूवी में काफी बढ़िया फील होता है। उनकी एंट्री से लेकर के जो उनके डायलॉग हैं जो उन्होंने एक इमोशनल टच प्रोवाइड किया है अपने कैरेक्टर के थ्रू वह भी काफी ज्यादा हार्ट टचिंग था।
बाकी अगर हम पॉइंट से पूछे तो स्पीच में अगर कोई पूरी तरीके से छाया है तो वह पंकज त्रिपाठी है वो आपको बहुत ज्यादा फनी फील होंगे जो उन्होंने पिता के कैरेक्टर को पकड़ा है। वह बहुत ज्यादा मजेदार होगा। इस फिल्म के जो राइटर हैं उन्होंने हमारे सामने काफी बढ़िया तरीके से लिख करके प्रेजेंट किया है उनके जो डायलॉग से वह किसी को हर्ट नहीं करते वह काफी फनी कोल टाइप के फील होते हैं।
यामी गौतम भाई आपको एक पावरफुल लॉयर के कैरेक्टर के रूप में देखने को मिलते हैं और उनको लेकर के जो आपको ड्रामा देखने को मिलेगा मजा आ जायेगा है उसको देखकर और हम आपको इतना बोलेंगे कि फिल्म बहुत ज्यादा अच्छी है।
क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए?
दोस्तो अगर फिल्म की बात करे कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं तो आपको बता दे कि आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिएं और कमेंट में अपना रिव्यू जरूर दे और ऐसी जानकारी के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
यह भी पढ़े:
- Rohit Sharma का करियर हुआ खत्म, Champions Trophy में नहीं रहेंगे कप्तान
- Fake PhonePe APK Download क्या है, कैसे बचें?
- India vs England 2025 3rd ODI: आखिरी मैच में हुए 2 बड़े बदलाव, कब होगा मैच शुरू जानिए