दोस्तो अगर आपने Pushpa 2 का ट्रेलर या टीजर समझ के जिस वीडियो को यूट्यूब पर देखा है तो आपको बता दे कि यह कोई टीजर या फिर ट्रेलर का वीडियो नहीं है यह बस एक हाइप मैटेरियल है जिससे आपके दिमाग में अभी से पुष्पा 2 को देखने की इच्छा होती रहे। यह एक अच्छी भी बात है लोगो में इसका प्रचार होना भी चाहिए। आपने इसे गलती से ट्रेलर या टीजर वीडियो समझ के लिया होगा। हम आपको बताते है कि क्या है ये?
आपको बता दे कि यह कोई ट्रेलर/टीजर वीडियो नहीं है आपने अगर वीडियो के पोस्टर को देखा हो तो वहां कही नहीं लिखा है कि यह एक ट्रेलर/टीजर वीडियो है। यह एक स्मार्ट मार्केटिंग करने का जरिया है। हम इसको टीजर नहीं कह सकते। यह एक प्रमोशनल या फिर सिंपल वीडियो है ताकि आपके मन में अभी से पुष्पा 2 को देखने की इच्छा जग उठे और आप इसका बेसब्री से इंतजार करे।
इस वीडियो को देखकर हमें यह पता चलता है कि पुष्पा 2 की कहने अब 90 से बढ़कर 2004 में जाने वाली है। जहां पुष्पा गायब है। वास्तिविक जो कां#ड पुष्पा ने पहले पार्ट के लास्ट में ऑफिसर के साथ मिलकर किया था। उसकी वजह से उसे तिरुपति जेल डाल दिया था लेकिन वो 2004 में वहां से भाग जाता है और फिर पता चलता है कि वो कही जंगलों में है तो फिर पुलिस उसके पीछे पड़ जाती है और सबूत दिखाती है कि पुष्पा को गोलियों से मार दिया है।

फिर इसके बाद हाथ लगती एक सीसीटीवी फुटेज जिसमे पुष्पा को देखकर शेर भी 2 कदम पीछे हो जाता है और क्योंकि सीसीटीवी फुटेज रात का है तो पुष्पा की आंखे भी सफेद दिखाई दे रही है। बात करे इस फुटेज जो इन्होंने ये बनाया है वो काफी है उनके फैंस के लिए।
यह भी दिखाया गया है कि लोग पुष्पा के साथ है क्योंकि पुष्पा भले ही गलत रास्ते पर चल रहा हो लेकिन वह लोगो की मदद करता है। यहां पुष्पा ने लोगो के दिलो में अपनी जगह बना रखी है। अब यहां फिल्म में दो सीन दिखाए जाते है लोगो का प्यार दिखाने के लिए। जब पुष्पा के मरने की न्यूज आती है तो पुष्पा के चाहने वाले लोग दंगे करने लग जाते है और यह दंगे एक महीने बाद भी नहीं रुकते और फिर जब यह पता चलता है कि पुष्पा जिंदा है तो लोग खुशियां मानने लगते है और फिर लास्ट में एक डायलॉग आता है “अब रूल पुष्पा का” ऐसा ही कुछ। आपकी क्या राय इस वीडियो को लेकर हम कॉमेंट में जरूर बताएगा।
Pushpa 2 Release Date
Pushpa 2: The Rule की रिलीज डेट की बात करे तो इसका कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मूवी शायद दिसंबर 2023 इस साल के अंत में देखने को मिल सकती है।
Related Post
- OMG 2 Review: पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग के साथ फिल्म ने दिया सबको अच्छा मैसेज
- Gadar 2 Review: पाकिस्तान गए सनी देओल अपने बेटे को बचाने, मचा दिया गदर
- Moving K Drama Explanation & Review: इस K Drama को हिंदी में कहा देखे?, कहानी, बजट, टोटल एपिसोड
- Jailer Movie Review: रजनीकांत की जेलर बनी ब्लॉकबस्टर, ऑडियंस का मिला भरपूर प्यार
- Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer Review In Hindi