Rolex घड़ियां क्यों होती है इतनी महंगी वजह जानकर हैरान रह जाओगे | Rolex Watch In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो Rolex एक ऐसा ब्रांड है जो की अपनी शानदार लग्जरी और महंगी घड़ियों के लिए जानी जाती है। और शुरू से ही यह लोगो का स्टेटस सिंबल बन चुकी है। और जैसे जैसे लोगो के पास पैसे आ रहे है। इसकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ती जा रही है। हालांकि दोस्तो इसके महंगे होने की कुछ उचित वजह भी है।

जैसे की Rolex की घड़ियां हर परस्थितियों में चाहे समुंदर के 100 फीट अंदर या फिर एवरेस्ट जैसे ऊंचे पहाड़ों पर भी अपने सटीक समय दर्शाने के लिए जानी जाती है। और दोस्तो घड़ियों में ये एकमात्र ऐसा ब्रांड है। जिसे की लोग अपने हाथो से असेंबल करते है। मतलब की Rolex की हर एक घड़ी Hand Made होती है। और यही वजह है कि इतनी बड़ी कंपनी हर रोज सिर्फ 2000 घड़ियां ही बना पाती है। तो दोस्तो Rolex घड़ी के इंटरेस्टिंग बातो का सिलसिला तो यूंही चलता रहेगा। लेकिन इससे पहले हम इस घड़ी के हिस्ट्री को भी जान लेते है जो की आपको जरूर मोटिवेट करेगी।

Table of Contents

Rolex कंपनी की शुरुआत किसने और कब की?

दोस्तो इस कहानी की शुरुआत होती है 1881 से जब जर्मनी के एक छोटे से कस्बे में Hans Wilsdorf का जन्म हुआ। हालांकि 12 साल की उम्र में अपने माता पिता को खोने के बाद वह अनाथ हो गए। वो कैसे भी करके सरकारी स्कूल से उन्होंने अपनी शुरआती पढ़ाई पूरी की। और जब वह 19 साल के थे तब वह पहली बार उन्होंने घड़ियों की दुनिया में कदम रखा।

दरअसल पैसों की कमी होने के कारण विल्सडॉर्फ के दोस्त ने उन्हें अपने पिता की घड़ी एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी में नौकरी दिला दी। और फिर आगे चलकर 1903 में लंदन की एक घड़ी बनाने वाली कंपनी में काम करते हुए। विल्सडर्फ घड़ी बनाने की बारीकियों को भी सिख चुके थे। और अब बारी थी अपने लिए कुछ बड़ा करने की ओर इसलिए उन्होंने अपने जीजा डेविस की आर्थिक मदद से 1905 में Wilsdorf और Davis कंपनी की शुरुआत की।

यह भी पढ़े :- 15 Interesting Facts About Squid Game Series

और कंपनी शुरू करने के बाद पहले तो उन्होंने बाहर के देशों से घड़ियों को इंपोर्ट करना शुरू किया लेकिन जैसे जैसे बिजनेस बढ़ा तो आगे चलकर वह खुद को घड़ियां बनाने लगे। ओर इसी कंपनी को 1908 में Rolex के नाम के साथ रजिस्टर्ड किया गया साथ ही इसी साल में Wilsdorf और Davis ने स्विट्जरलैंड में भी अपनी कंपनी की एक ऑफिस खोल ली।

हालांकि 1919 में इंग्लैंड सरकार द्वारा बोहोत ही ज्यादा टैक्स बढ़ाने की वजह से Wilsdorf को अपना लंदन वाला ऑफिस बन्द करना पड़ा। लेकिन उन्होंने Geneva Switzerland में अपना काम जारी रखा। और आज भी यहाँ Rolex का हेडक्वार्टर है।

Rolex अपनी घड़ियों की बेस्ट क्वालिटी के लिए क्या करती है?

Rolex Watch in Hindi

Rolex ने धीरे धीरे मार्केट पर अपनी पकड़ बनानी शुरू की और 1926 में Wilsdorf ने Rolex की पहली अपनी Water Proof घड़ी बनाई। दरअसल Wilsdorf हमेशा से ही एक ऐसी घड़ी बनाना चाहते थे जो की बाहरी फैक्टर से कभी भी इफेक्टेड न हो और आगे भी समय के साथ साथ Rolex की घड़ियो को अपग्रेड किया गया। जैसे की 1945 में Rolex ने अपनी घड़ियों में पहली बार तारीख दिखाने का फीचर जोड़ दिया। और फिर अपनी घड़ियों की बेस्ट क्वालिटी के लिए वह हर घड़ी के साथ कई सारे टेस्ट करवाने लगे। जैसे की हाई प्रेशर वाटर टेस्ट , हाई एल्टीट्यूड टेस्ट और इसी तरह के बोहोत सारे। और जब इन मानकों पर Rolex की घड़ियां खरी उतरती। तो फिर इसे आगे भेजा जाता है।

यह भी पढ़े :- गुजराती लोग कैसे करते है अमेरिका में राज

कब और किसने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई Rolex घड़ी पहनकर की थी?

1953 में माउंट एवरेस्ट को पहली बार फतह करने वाले Edmund Hillary ने Rolex की ही घड़ी पहनकर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। और इतने हाई एल्टीट्यूड सोने के बावजूद भी इस घड़ी के समय में एक सेकंड का भी अंतर नहीं आया।

और इसी तरह से Rolex की घड़ी को 1960 में समुंदर के 100 फीट अंदर पंडुबी की मदद से भेजा गया। और वहा पर पानी का इतना प्रेशर होने के बाद भी घड़ी पूरी तरह से सही काम कर रही थी। और इन सभी बातों से आप अंदाजा लगा सकते है कि पहाड़ की ऊंचाई हो या समुंदर की गहराई   हर जगह पर Rolex की घड़ियां सटीक काम करती है। और यही फीचर Rolex की सबसे बड़ी खासियत और ताकत है।

Rolex भारत में कब आई थी?

Rolex Watch in Hindi

रोलेक्स ने पहली बार 2008 में भारत में कदम रखा। और यहां के भी पैसे वाले लोगो के लिए यह पहली पसंद है। इन घड़ियों का Range 2 लाख रुपए से शुरू होकर करोड़ों रूपए तक होती है। लेकिन जो घड़ियों के शौकीन है और उनके पास पैसे भी पर्याप्त है। वो इस ब्रांड की घड़ी को खरीदना जरूर ही पसंद करेंगे।

Rolex की ब्रांड वैल्यू कितनी है?

2017 की एक रिपोर्ट के हिसाब से Rolex की ब्रांड वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़े :- 30 Unknown Facts About BTS In Hindi

दोस्तो आपको Rolex Watch के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
ध्यनवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Rolex घड़ियां क्यों होती है इतनी महंगी वजह जानकर हैरान रह जाओगे | Rolex Watch In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!