सरफराज खान का जीवन परिचय | Sarfaraz Khan Biography In Hindi 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सरफराज खान का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, उम्र(Sarfaraz Khan Biography In Hindi, Wiki, Lifetsyle, Girlfriend, Father, Career, Education, Age, Height, Caste, Family, Wife, Net Worth, Income, Salary).

अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय पारी में अंग्रेजों का बैंड बजाया। आते ही क्रिकेट की दुनिया में छाया मचा दिया। बल्ले से तूफान नाम है सरफराज खान। जी हां, आज हर तरफ सरफराज खान की चर्चा है। हर कोई इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहता है कि कौन है ये खिलाड़ी, क्यों इतना स्पेशल है। क्यों उसके बारे में इतनी ज्यादा बातें हो रही है। सोशल मीडिया उठाकर देखिए, फेसबुक उठाकर देख लीजिए। हर तरफ इसी खिलाड़ी की चर्चा है। 

सरफराज खान की कहानी बहुत दिलचस्प है। बहुत दिलचस्प कहानी है इस खिलाड़ी की। यहां तक पहुंचने की कहानी बहुत दिलचस्प है और इसकी निजी जिंदगी में भी जो भी उतार चढ़ाव रहे हैं वो बताते हैं कि अगर आप लगातार मेहनत करते हैं, हिम्मत नहीं हारते हैं तो ऊपरवाला भी आपकी मदद करता है और एक दिन आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं। चलिए जानते हैं सरफराज खान के बारे में।

सरफराज खान का जीवन परिचय(Sarafarz Khan Biography In Hindi)

Sarfaraz Khan Biography In Hindi
नामसरफराज नौसाद खान
उपनामपांडा 
जन्म तिथि27 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र(2023)26 साल
राशिमकर राशि
पेशाक्रिकेटर
धर्मशिया इस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
भाषाहिंदी और इंग्लिश
होम टाउनआजमगढ़, उत्तरप्रदेश

सरफराज खान विवाद(Sarafarz Khan Controversies)

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि सरफराज खान से जुड़े विवाद क्या रहे हैं, क्योंकि इनसे जुड़े कुछ ऐसे विवाद रहे हैं जिनकी वजह से इनका नाम बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था। क्रिकेट के बारे में तो बात बताएंगे ही आपको, लेकिन पहले कुछ विवाद बताते हैं तो आपको बता दें सबसे पहला विवाद उनके साथ जुड़ा था साल 2011 में जब एक स्कूल की टीम ने सरफराज पर अधिक उम्र होने का आरोप लगाया था उस समय वह स्कूल क्रिकेट खेलते थे। तब आरोप लगाया गया था कि उनकी उम्र 15 साल है। 

मतलब टेस्ट से पता चला था कि उनकी उम्र 15 साल है और मुंबई क्रिकेट असोसिएशन में जो रजिस्टर्ड उनकी डेट ऑफ बर्थ थी, उसके अनुसार वह 13 साल के थे। यानी रजिस्ट्रेशन 13 साल का था। अपने आपको 13 साल का दिखाया और टेस्ट से उनकी उम्र 15 साल पता चली तो विवाद बढ़ गया। जिसके बाद सरफराज और उनके पिता एक दूसरे टेस्ट के लिए गए, लेकिन इस बार टेस्ट उनके फेवर में आया। इस बार उम्र पंजीकृत डेट ऑफ बर्थ से मेल खा गई और विवाद सुलझ गया। 

इसके बाद दूसरा विवाद तब हुआ था जब 2015 में यानी कि लगभग नौ साल पहले एक अंडर टीम चैंपियनशिप थी। उसके फाइनल में मुंबई को जीत दिलाने के बाद सरफराज ने चयनकर्ताओं को कुछ आपत्तिजनक इशारे कर दिए थे। 

नतीजा ये हुआ कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उनके साथ साथ सूर्यकुमार यादव को भी टीम से बाहर कर दिया गया था और उन पर फाइन भी लगाया गया था। उसके बाद फिर थोड़ी सी अकल ठिकाने आई थी। सरफराज को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। उसके बाद उन्होंने बहुत ढंग से क्रिकेट खेला और यहां तक पहुंचे। 

सरफराज़ खान का जन्म और परिवार(Sarfaraz Khan Birthday & Family Details)

पितानौशाद खान
मातातबस्सुम खान
पत्नीरोमाना
बच्चेज्ञात नहीं
भाई-बहनदो भाई हैं मुशीर खान और मोईन खान
गर्लफ्रेंडरोमाना

सरफराज का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। वही मुंबई जहां से बहुत बड़े बड़े क्रिकेटर्स निकले हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक उन्हीं मुंबई की गलियों में खेलते हुए आगे बढ़े हैं। सरफराज का जन्म भी उन्हीं मुंबई की गलियों में हुआ था। पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट खेला करते थे। सरफराज की मां तबस्सुम खान एक ग्रहणी हैं। सरफराज के दो भाई भी हैं मुशीर खान और मोईन खान और दोनों भाई भी सरफराज की तरह ही क्रिकेट में माहिर हैं। बहुत नाम हैं दोनों भाइयों का।अगस्त 2023 में रोमाना नाम की कश्मीरी लड़की से सरफराज ने निकाह किया था। 

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का रंगसांवला
शरीर का आकारफिट
आंख का रंगकाला
लंबाई5 फीट 5 इंच
बालो का रंगकाला
वजन65 किलोग्राम
खाने की आदतमांसाहारी

सरफराज खान शिक्षा(Sarfaraz Khan Education)

चार सालों तक क्रिकेट की वजह से सरफराज स्कूल तक नहीं जा पाए थे। यह बहुत दिलचस्प हैं उनके बारे में बात सामने आई है कि क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण इतना ज्यादा था कि चार सालों तक उन्होंने क्रिकेट की वजह से स्कूल से दूरी बनाई थी। एक प्राइवेट कोचिंग वो जाते थे। वहां से अपनी पढ़ाई पूरी करते थे। 

सरफराज खान की पसंदीदा और प्यारी चीजें(Sarfaraz Khan Favourite Things)

फेवरेट रंगनीला, सफेद, काला
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, मिच स्टार्क
फेवरेट इंडियन एक्टरअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान
फेवरेट इंडियन एक्ट्रेसमाधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट
फेवरेट फूडघर का भोजन एवं चटपटी चीजें
फेवरेट फिल्मज्ञात नहीं
फेवरेट टीवीज्ञात नही
फेवरेट गानाज्ञात नहीं
फेवरेट स्थानज्ञात नहीं
शौकक्रिकेट खेलना

सबसे महंगी चीजे(Sarfaraz Khan Most Expensive Things)

Sarfaraz Khan Car Collection

Audi
BMW
SUV Renault Duster

सरफराज खान का करियर(Sarfaraz Khan Career)

सरफराज के पिता ने बहुत मेहनत की है। सरफराज को यहां तक पहुंचाने के लिए। सरफराज के पिता ही उनके पहले गुरु रहे हैं। सरफराज के पिता ने प्रैक्टिस के लिए घर के बगल में ही एक सिंथेटिक पिच सरफराज के लिए तैयार कर दी थी। उसी पिच पर खेल खेलकर सरफराज यहां तक पहुंचे।

टीम इंडिया तक पहुंचे सरफराज ने अपने पिता के संरक्षण में ही क्रिकेट सीखा और बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिसके बाद सरफराज की मेहनत का नतीजा पहला तब मिला जब हैरिस शील्ड मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सरफराज ने सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। ये बात है साल 2009 की। यानी कि तब सरफराज की उम्र लगभग लगभग 12 साल थी। सिर्फ 12 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था। 

Under 19 World Cup: इसके बाद जल्द ही उन्होंने मुंबई की अंडर टीम से खेलना शुरू कर दिया। जनवरी 2020 में यूपी के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास तिहरा शतक ठोका और फिर उसके बाद कभी भी मुड़कर नहीं देखा। 2021वे22 के रणजी सीजन में छह मैचों में उन्होंने 122 की शानदार औसत के साथ 982 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी जीती थी। तभी से दुनिया को पता चला था कि सरफराज नाम का एक बढ़िया टेस्ट खिलाड़ी आ गया है।

Sarfaraz Khan Ranji Trophy Record: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने एक दोहरा शतक लगाया था। चार शतक लगाए थे। दो अर्धशतक जड़े थे। वहीं घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ उनको अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला और पहले ही मैच की पहली पारी में उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। बेस बॉल का बाजा बजा दिया। 66 गेंदों पर तूफानी 62 रन ठोक दिए। अगर रविंद्र जडेजा उनको रनआउट नहीं कराते तो हो सकता है सरफराज पहली पारी में शतक भी ठोक देते। 

आईपीएल में सरफराज खान के करियर की शुरुआत

सरफराज का आईपीएल करियर भी बड़ा शानदार रहा है। बड़ा पुराना इनका आईपीएल करियर रहा है। सरफराज को 2015 आईपीएल में आरसीबी ने 50,000,00 में खरीदा था। तब उनके आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी। 17 साल की उम्र में ही आईपीएल खेलने वाले वो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड है। 2017 आईपीएल सीजन में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके पैर में चोट लग गई। फिर वो पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए। लेकिन फिर भी आरसीबी ने 2018 सीजन के लिए उनको बरकरार रखा। 

फिर 2019 में आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया और फिर किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख मे खरीद लिया। 2019 आईपीएल सीजन में उन्होंने आठ मैचों में 45 की औसत से 180 रन बनाए। यानी कि अच्छा औसत था। अच्छा स्कोर किया था। सरफराज को फिर पंजाब में 2020 आईपीएल के लिए रिटेन किया था। फिर 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20,000,00 में खरीदा था और 2023 आईपीएल में वह पंत की अनुपस्थिति में बकायदा दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी खेले थे। 

Sarfaraz Khan Marriage

अब थोड़ी बात उनकी पर्सनल लाइफ की भी कर लेते हैं। बहुत कम लोगों को यह पता है कि सरफराज खान की शादी हो चुकी है। लव लाइफ उनकी बड़ी दिलचस्प रही है। सरफराज ने रोमाना जहूर नाम की एक कश्मीरी लड़की से निकाह किया था। उनकी शादी 6 अगस्त 2023 को कश्मीर के शोपियां जिले के पोरा में हुई थी। Sarfaraz और रोमाना की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। 

कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था। रोमाना दिल्ली में जिस कॉलेज में पढ़ती थी, वहां सरफराज की बहन भी पढ़ती थी और बहन की ही वजह से दोनों की मुलाकात हुई। बाद में सरफराज ने सीधे अपनी बहन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करनी है।

इसके बाद बात परिवार वालों तक पहुंची और फिर शादी हो गई। सरफराज की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तो यह सरफराज की कुछ ऐसी कहानी जो अभी तक बहुत ज्यादा लोगों को नहीं पता है। खासतौर से उनसे जुड़े कुछ विवाद बिल्कुल नहीं पता थे। 

उन्होंने बकायदा अभी लगभग 2015 का हमने किस्सा बताया, उसके बाद लगभग दो तीन साल पहले भी जब लगातार रन बना रहे थे और उनको सेलेक्ट नहीं किया जा रहा था। टीम इंडिया में तब भी उन्होंने शतक लगाकर दोहरा शतक लगाकर एकदम पंजाबी स्टाइल में उंगली दिखाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारे किए थे कि देख लो कितना शानदार खेल रहा हूं, उसके बावजूद मुझे नहीं ले रहे हो। आखिरकार उनकी तपस्या रंग लाई और इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और डेब्यू में ही उन्होंने मौके पर ही चौका मार दिया और वहीं से छा गए। और हर तरफ आज सरफराज की ही चर्चा है। 

सरफराज खान के पुरस्कार(Sarfaraz Khan Award)

2024रणजी ट्रॉफी
2021-22 माधवराव सिंधिया

सरफराज खान की कुल संपत्ति(Sarfaraz Khan Net Worth, Income, Salary)

महीने की इनकमज्ञात नहीं
साल की सैलरी20 लाख रुपए से अधिक
आईपीएल इनकम ₹56,500,000
इनकम स्त्रोतक्रिकेट
नेटवर्थ8 करोड़ रुपए

Sarfaraz Khan Social Media Account

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

यह भी पढ़े:

FAQ(Sarfaraz Khan Biography In Hindi)

सरफराज खान की उम्र क्या है?

26

सरफराज खान की गर्लफ्रेंड कौन है?

रोमाना।

सरफराज खान का जन्म कब हुआ था?

22 अक्टूबर 1997

सरफराज खान की नेटवर्थ कितनी है?

8 करोड़ रुपए।

निष्कर्ष(Sarfaraz Khan Biography in Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको सरफराज खान का जीवन परिचय, लाइफस्टाइल, कार, करियर और भी अन्य जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और अगर आपको और भी सुपर स्टारों और फिल्म स्टारों के करियर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं हमने सभी स्टारों की करियर की जानकारी व जीवन परिचय हमारी वेबसाइट पर डाला हुआ है और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।

धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!