शालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

शालीन भनोट का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, उम्र(Shalin Bhanot Biography In Hindi, Wiki, Lifetsyle, Girlfriend, Father, Career, Education, Age, Height, Caste, Family, Wife, Net Worth, Income, Salary).

शालीन भनोट को कौन नहीं जानता यह एक बहुत मशहूर भारतीय एक्टर है। जो कि बहुत सी फिल्मों और शो में काम कर चुके हैं। इसी के साथ साथ वह एक बिजनेसमैन भी है। शालीन भनोट की दो कंपनियां है उनका नाम शालीन प्राइम लैंड प्राइवेट लिमिटेड है व दूसरी कंपनी का नाम भनोट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड है। इन्होंने बहुत से टीवी शो में भी काम किया है जिनके बाद यह बहुत ज्यादा फेमस होने लगे। इसी के साथ आज के इस पोस्ट में हम आपको शालीन भनोट का जीवन परिचय, लाइफस्टाइल, करियर और भी अन्य जानकारी देंगे। 

Table of Contents

शालीन भनोट का जीवन परिचय(Shalin Bhanot Biography In Hindi)

Shalin Bhanot Biography In Hindi
नामशालीन भनोट
पूरा नामशालीन बृजमोहन भनोट
उपनामशा
जन्म तिथि15 नवंबर 1983(गुरुवार)
जन्म स्थानजबलपुर, मध्यप्रदेश, भारत
उम्र(2023)39 साल
राशिवृश्चिक
पेशाएक्टर, मॉडल और बिजनेसमैन
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
विवाह की तारीख9 जनवरी 2009
भाषाहिंदी और इंग्लिश
होम टाउनजबलपुर, मध्यप्रदेश, भारत
टैटूइन्होंने अपने हाथ पर एक टैटू बनवाया हुआ है।

कौन है शालीन भनोट(Who is Shalin Bhanot)

शालीन भनोट एक भारतीय एक्टर है जिन्होंने बहुत से टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। शालीन भनोट का पूरा नाम शालीन बृजमोहन भनोट है। इस नाम में उनके पिता का नाम भी है इनके पिता का नाम बृजमोहन है। शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1983 को जबलपुर मध्यप्रदेश में हुआ था। यह हिंदू धर्म से आते है।

शालीन भनोट का जन्म और परिवार(Shalin Bhanot Birthday & Family Details)

पिताबृज मोहन(व्यापारी)
मातासुनीता भनोट
पत्नीदलजीत कौर(अब इनका तलाक हो चुका है)
भाई-बहनएक बड़ा भाई राहुल भनोट और एक बहन श्वेता भनोट नागपाल है।
बच्चेएक बेटा है जिसका नाम जायडन है।
गर्लफ्रेंडदलजीत कौर(एक्ट्रेस)

शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1983 को जबलपुर मध्यप्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम बृज मोहन है जो को एक व्यापारी है और इनकी माता का नाम सुनीता भनोट है जो शालीन को खूब प्यार करती है। शालीन की ex-wife का नाम दलजीत कौर है जो की एक एक्ट्रेस है। शालीन एक बेटा भी है जिसका नाम जायडन है। शालीन की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम दलजीत कौर है।

यह भी पढ़े: नकुल मेहता का जीवन परिचय

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का रंगभूरा
शरीर का आकारफिट
आंख का रंगगहरे भूरे
लंबाई5 फीट 10 इंच
बालो का रंगकाला
वजन70 किलो
खाने की आदतमांसाहारी

शालीन भनोट की शिक्षा(Shalin Bhanot Education)

शैक्षिक योग्यताउन्होंने मध्यप्रदेश में अपना फॉर्मल ग्रेजुएशन पूरा किया।
स्कूल नामज्ञात नही
कॉलेज नामज्ञात नही

शालीन भनोट की पसंदीदा और प्यारी चीजें(Shalin Bhanot Favourite Things)

फेवरेट रंग  काला और सफेद
फेवरेट क्रिकेटरज्ञात नही
फेवरेट इंडियन एक्टरऋतिक रोशन
फेवरेट इंडियन एक्ट्रेसकैटरीना कैफ
फेवरेट सिंगरYo Yo Honey Singh
फेवरेट फूडचिकन और घर का बना खाना
फेवरेट स्थानज्ञात नही
फेवरेट खेलडेजर्ट सफारी 
शौकDog Lover

शालीन भनोट की सबसे महंगी चीजे(Shalin Bhanot Most Expensive Things)

शालीन भनोट कार कलेक्शन(Shalin Bhanot Bike & Car Collection)

Audi A6 Carकीमत 66 लाख रुपए
Harley Davidson Bikeकीमत 11 लाख रुपए
Triumph Bonneville T100 Bikeकीमत 11 लाख 39 हजार रुपए

यह भी पढ़े: प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय

शालीन भनोट का करियर(Shalin Bhanot Career)

शालीन भनोट के करियर की शुरुआत ऐसे हुई कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का और नई नई फिल्में देखने का बहुत शौक था और उन्होंने बचपन से ही यह ठान लिया था कि उन्हें एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना है। उन्हीं के इसी सपने को लेकर वह बचपन से ही इसी चीज में लग गए और फिलहाल के समय में उन्होंने अपने यह सपना पूरा भी कर लिया है।

Shalin Bhanot MTV Roadies: शालीन भनोट ने अपने करियर की पहली शुरुआत MTV Roadies के शो से की थी। शालीन भनोट साल 2004 में MTV Roadies शो में गए थे। इस शो में जाने के बाद शालीन भनोट बहुत चर्चित होने लग गए और धीरे-धीरे  फेमस भी होने लग गए। इस शो से आने के बाद उनको पहले टीवी शो का ऑफर आया था जिसका नाम आयुष्मान था। इस शो में शालीन भनोट ने अक्षय नामक व्यक्ति का किरदार निभाया था जो कि लोगों को बहुत पसंद आया और इनकी एक्टिंग को बहुत प्यार भी मिला।

इसके बाद तो शालीन भनोट ने 2005 में बहुत से टीवी सीरियल में काम किया जैसे कि सात फेरे, सलोनी का सफर, सान्य, गृहस्ती,दिल मिल गए,आदि। इन सभी शो में शालीन भनोट ने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी जो कि लोगों को बहुत पसंद आई और इस शो के बाद उन्होंने बहुत से शो में भी काम किया।

Shalin Bhanot Film: इसके बाद शालीन भनोट ने अपनी सबसे पहली फिल्म में साल 2006 में काम किया था। जो कि ’’प्यारे मोहन’’ नाम की एक फिल्म थी। इस फिल्म में शालीन भनोट ने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी। जिससे कि यह लोगों में धीरे-धीरे चर्चित होने लगे और लोगों को यह फिल्म बहुत अच्छी पसंद भी आई तो यह तो फिक्स हो गया था कि शालीन भनोट ने अब फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री ले ली थी।

2006 के बाद शालीन भनोट ने सन 2008 में ’’नच बलिए सीजन 4’’ में अपनी ex-wife दलजीत कौर के साथ इस शो में पार्टिसिपेट किया और एक बहुत ही अच्छी जोड़ी निभाई उनकी जोड़ी और उनकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी थी कि यह इस शो के विनर भी बन गए और इस शो के विनर बनने के बाद यह बहुत ही ज्यादा चर्चित भी होने लग गए थे।

नच बलिए शो से जीत के आने के बाद शालीन भनोट ने अब बहुत से शो में काम करना शुरू कर दिया था। जैसे कि सूर्यपुत्र कर्ण, सजदा तेरे प्यार में, शेर ए पंजाब, राम सिया के लव कुश,और इसी के साथ-साथ नागिन 4 जैसे बड़े-बड़े टीवी शो में भी काम करना शुरू कर दिया था।

Shalin Bhanot Big Boss 16: अब शालीन भनोट अपने करियर के उस स्टेज में आ चुके थे कि उन्होंने बहुत शो में काम कर लिया था। तो इनको इतनी प्रशंसा मिल चुकी थी कि अब यह किसी बड़े रियलिटी शो में जाने के लिए तैयार थे। तो इसी के साथ शालीन भनोट ने साल 2022 में बिग बॉस के सीजन 16 में एक कंटेंस्टेंट के रूप में हिस्सा ले ही लिया और इसी के साथ साथ 133 दिनों तक बिग बॉस के घर में ही रहे। पर शालीन भनोट बिग बॉस सीजन 16 को जीतने में सफल तो नहीं रहे पर तब भी इन्होंने Top 5 में अपनी जगह बना ही ली थी और यह शो में Top 5 आए थे। बिग बॉस Top 5 में शालीन भनोट के साथ अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थी। बिग बॉस 16 के विजेता MC Stan बने थे।

Shalin Bhanot Khatron ke Khiladi 13: 2023 में शालीन भनोट खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। इस शो में वो बहुत से स्टंट करते हुए दिखाई देंगे। जब रोहित शेट्टी बिग बॉस 16 में आए थे तब उन्होंने वही ही बता दिया था की वो बिग बॉस 16 से कुछ कंटेस्टेंट लेंगे जो कि उनके आने वाले खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पार्टिसिपेट करेंगे। जिसमे शालीन भनोट को भी चुना गया है।

यह भी पढ़े: शिव ठाकरे का जीवन परिचय

शालीन भनोट टीवी शो लिस्ट(Shalin Bhanot TV Show List)

सालTV शो
2004एमटीवी रोडीज
2005सात फेरे
2006शशह्ह … फिर कोई है, कुलवधु, काजल
2007नागिन, संगम
2008दिल मिल गए, गृहस्ति, सान्या (सिटकॉम)
2008-2009नच बलिए 4
2010हंसों का जोड़ा करो, नच बलिए 5
2012सजदा तेरे प्यार में
2016सूर्यपुत्र कर्ण
2017शेर-ए-पंजाब : महाराजा रणजीत सिंह
2019राम सिया के लव कुश, तुझे पाने को, लाल भूमि
2020खतरों के खिलाड़ी
2022Big Boss 16
2023खतरों के खिलाड़ी 13

शालीन भनोट के पुरस्कार(Shalin Bhanot Award)

2009 STAR Parivaar Award for Favourite Pratiyogita

शालीन भनोट की कुल संपत्ति(Shalin Bhanot Net Worth, Salary, Income)

सैलरी40 से 50 हजार एक एपिसोड फीस
इनकम स्त्रोतएक्टिंग, मॉडलिंग, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन
बिग बॉस 16एक हफ्ते का 4 से 5 लाख लेते थे।
नेटवर्थ 12.2 करोड़ रुपए

शालीन भनोट के विवाद(Shalin Bhanot Controversies)

शालीन भनोट की ex-wife दलजीत कौर ने साल 2015 में आरोप लगाया था कि शालीन उन्हे बहुत मरते है और उन्हें धोखा दे रहे है। इसी के चलते शालीन ने मुंबई हाई कोर्ट में तलाक़ को लेकर अर्जी डाली। शालीन की पहली पत्नी दलजीत ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा की शालीन और उनके परिवार वाले उनसे दहेज़ की मांग कर रहे थे। साल 2016 में मुंबई हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और दोनो का तलाक हो गया। शालीन का बेटा भी अपनी मां दलजीत के साथ रहता है यह फैसला भी मुंबई कोर्ट ने ही सुनाया था।

शालीन भनोट सोशल मीडिया अकाउंट (Shalin Bhanot Social Media Account)

Instagram 1.8 मिलियन फॉलोअर्स
Facebookज्ञात नही
Twitter7K फॉलोअर्स

Shalin Bhanot Social Media Account Link

InstagramClick Here
TwitterClick Here

यह भी पढ़े: अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय

FAQ(Shalin Bhanot Biography In Hindi)

शालीन की एज क्या है?

39 साल।

शालीन भनोट की पत्नी कौन है?

शालीन भनोट की ex-wife का नाम दलजीत कौर है।

शालीन भनोट के कितने बच्चे है?

एक लड़का है जिसका नाम जायडन है।

शालीन भनोट के पिता का नाम क्या है?

बृज मोहन जो की एक व्यापारी है।

शालीन भनोट की नेटवर्थ कितनी है?

12.2 करोड़ रुपए।

निष्कर्ष(Shalin Bhanot Biography In Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको शालीन भनोट का जीवन परिचय, लाइफस्टाइल, कार, करियर और भी अन्य जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और अगर आपको और भी सुपर स्टारों और फिल्म स्टारों के करियर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं हमने सभी स्टारों की करियर की जानकारी व जीवन परिचय हमारी वेबसाइट पर डाला हुआ है और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।

HomepageClick Here
Follow Google NewsClick Here
Join Telegram ChannelClick here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!