Tata Neu App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? | Tata Neu App Features

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Tata Neu App के बारे में बात करने वाले है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एप्प एक UPI Payment App हैं. यह एप दूसरी अन्य दिग्गज ऐप जैसे गूगल पे, पेटीएम और पी जैसी ऐप्स को टक्कर देने वाली है. इस ऐप के फीचर इसको बहुत खास बनाते है. इसके अंदर बहुत सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स है. इस ऐप की मदद से हम लोग किसी भी दुकान का बिल, शॉपिंग बिलऔर यही ही नहीं Aeroplane की टिकट भी बुक कर सकते है तो चलिए जानते है Tata Neu App के बारे में.

Tata Neu से पैसे कैसे कमाए? (Tata Neu Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तो क्या आपको पता है कि हम Tata Neu App से पैसे भी कमा सकते है. इसमें आप जब भी कही शॉपिंग बिल या फिर किसी भी चीज की पेमेंट करोगे तो आपको हर पेमेंट पर 5% या उससे भी ज्यादा Coin नाम से एक रिवार्ड मिलता है. जिसे की टाटा द्वारा Neucoin नाम दिया गया है.

Tata Neu Coins क्या है? (What is Tata Neucoins in Hindi?)

एक Neucoins का मतलब है 1 रुपए यानी की जब भी आप कही पर शॉपिंग करते समय या फिर कुछ ऑनलाइन पैसे Pay करते समय इस एप्प का इस्तेमाल करके पैसे Pay करते है तो आपको हर बार Neucoins रिवार्ड मिलेगा.

जब आप इस एप्प से पेमेंट करते समय हर बार न्यू सर्विस का इस्तेमाल करते है तो आपको 5% या फिर उससे ज्यादा Neucoins मिलेंगे और जो ये Neucoins मिलेंगे उनका इस्तेमाल आप सिर्फ इसी ऐप में कर पाओगे. जब आपके पास 100Neucoin हो जायेंगे तो आप 100rs. तक का कुछ भी इस ऐप से खरीद सकते है.

Tata Neu App Features

  • इसमें आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
  • कोई भी बिल Pay कर सकते है.
  • इसमें आप Scan करके भी पेमेंट कर सकते है.
  • फ्लाइट भी बुक कर सकते है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग में भी इस ऐप का इस्तमाल कर सकते है.
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • होटल भी बुक कर सकते है.

Tata New App डाउनलोड कैसे करे?

  • टाटा द्वारा की गई ये मजेदार फीचर वाली ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
  • डाउनलोड करने के लिए आपको playstore में जाना है और सर्च करना है Tata Neu App.
  • उसके बाद आपको यह एप सबसे ऊपर मिल जायेगी जहा से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. हम आपको नीचे इस ऐप का डाउनलोडिंग लिंक दे रहे है तो आप यहां से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड लिंक : Tata Neu App

Tata Neu App : FAQ

Tata Neu App लॉन्च कब हुआ?

7 अप्रैल 2022.

एक Tata Neucoins कितना होता है?

1 Neucoins = 1 रुपए

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tata Neu App के बारे में पूरी जानकारी दी है मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसको शेयर जरूर करना और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपके जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Tata Neu App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? | Tata Neu App Features”

Leave a Comment

error: Content is protected !!