Top 10 Best Adventure Hollywood Movies: हेलो दोस्तों आज हम फिर से एक नई पोस्ट के अंदर आप सभी दोस्तों का स्वागत करते है जहां पर आज हम एक बार फिर से बात करने वाले हैं हॉलीवुड की कुछ जबरदस्त और बेहतरीन फिल्मों के बारे में जो कि यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री और हिंदी में अवेलेबल है ये सारी मूवीज? काफी कमाल की और एक से बढ़कर एक होने वाली है।
बहुत सारी मूवीज की रेटिंग IMDB लेवल से ऊपर हैं तो आपको क्वालिटी कंटेंट वाली मूवीज आज की इस पोस्ट के अंदर मिलेगी तो आप पोस्ट को आखिर तक पूरा जरूर पढ़ना ताकि आपसे कोई भी अच्छी मूवी मिस ना हो। चलिए दोस्तों अब बिना किसी देरी के काउंटडाउन शुरू करते हैं।
Table of Contents
Top 10 Best Adventure Hollywood Movies
10. Take Me Home Tonight Movie
दोस्तों काउंटडाउन की शुरुआत करते हैं साल 2011 में रिलीज हुई एक रोमैंस और कॉमेडी मूवी से जिसका नाम है “Take Me Home Tonight”। दोस्तों यह एक 18+ कॉमेडी मूवी है जिसको आप अकेले में देखो तो ज्यादा बेहतर होगा।
वहीं दोस्तों अगर कहानी की बात करें तो इस मूवी के अंदर हमें एक लड़के को दिखाया जाता है जो कि एमआईटी ग्रेजुएट होता है और काफी सालों बाद जब एक पार्टी के अंदर जाता है जहां पर उसके काफी सारे पुराने दोस्त भी आए होते हैं तो वहां पर इस लड़के की मुलाकात इसकी पुरानी क्रश से हो जाती है जिससे कि यह प्यार करता था लेकिन अपने कॉलेज टाइम में यह कभी भी उस लड़की से कह नहीं पाया कि यह उससे प्यार करता है।
लेकिन यहां पर यह लड़का डिसाइड कर लेता है कि इस पार्टी के दौरान यानी कि आज रात को यह उस लड़की को अपनी दिल की बात कह कर रहेगा लेकिन दोस्तों इस दौरान बहुत कुछ गड़बड़ हो जाती है जिस वजह से काफी कुछ कॉमेडी क्रिएट हो जाती है। आगे और क्या कुछ होता यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। इस मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 6.3 है।
9. Drag Me To Hell
यह मूवी 2009 में रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर थ्रिलर मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें एक लोन ऑफिसर को दिखाया जाता है, जिसका नाम क्रिस्टीन ब्राउन होता है और एक दिन क्रिस्टीन के पास एक बूढ़ी औरत आती है जो कि उससे लोन मांगती है और वह इन लोन के पैसों से कुछ बहुत बुरा करने वाली होती है। इस वजह से क्रिस्टीन उसे लोन देने के लिए मना कर देती है लेकिन वह बूढ़ी औरत काफी खतरनाक होती है।
वह जादू टोना वगैरह जानती है और इसीलिए वह क्रिस्टीन के ऊपर कुछ जादू टोना वगैरह कर देती है, जिस वजह से क्रिस्टीन की लाइफ पूरी तरीके से मुश्किलों से घिर जाती है। ऐसे में क्रिस्टीन आगे क्या करती है और इस दौरान मूवी के अंदर क्या कुछ होता है वह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। वन टाइम वॉच मूवी है और इस मूवी की IMDB रेटिंग 10 में से 6.6 है।
8. Catch The Fair One
यह मूवी 2021 में रिलीज हुई है। यह एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है। कहानी की बात करें तो इस मूवी के अंदर हमें एक फॉर्मर बॉक्सर को दिखाया जाता है, जिसकी बहन काफी सालों पहले गायब हो चुकी है और अभी उसे ऐसा लगता है कि उसकी बहन मर चुकी है लेकिन अब काफी सालों बाद इसे पता चलता है कि उसकी बहन अभी भी जिंदा है और वह कुछ बहुत ही बुरे लोगों के बीच में फंस चुकी है और उसे केवल यही बचा सकती है।
ऐसे में यह निकल जाती अपनी बहन को बचाने के लिए लेकिन यह सब होता है काफी मुश्किल और खतरनाक। आखिर तक क्या अपनी बहन को बचाने में कामयाब होती है या नहीं, यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। इस मूवी के आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 6.3 हैं।
7. The Man From Toronto & Bloodshot Movie
दोस्तों नंबर सेवन पर एक नहीं बल्कि दो मूवीज हैं। सबसे पहले The Man From Toronto जो कि 2022 में रिलीज की गई एक एक्शन कॉमेडी मूवी है और इसके साथ में है Bloodshot जो कि 2020 में रिलीज हुई एक एक्शन साइंस फिक्शन मूवी है। बात करे द मैन फ्रॉम टोरंटो मूवी की बेसिक कहानी के बारे में तो इसके अंदर हमें एक आदमी को दिखाया जाता है जोकि गलती से एक बहुत ही खतरनाक असेसिंग के आइडेंटिटी को चुरा लेता है।
अब न चाहते हुए भी इसे उस असेसिंग के साथ काम करना पड़ता है, क्योंकि यह उसी के नाम से जाना जा रहा है। फिलहाल इस वजह से इसे बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इसे बहुत झूठ भी बोलना पड़ता। अपनी फैमिली से अब आखिर तक और क्या कुछ कॉमेडी होती है, यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। इस मूवी आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7.5 है।
6. The Target Movie
यह मूवी 2014 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें एक डॉक्टर को दिखाया जाता है जिसके पास एक दिन एक असिटेंट आता है जिसके पीछे कुछ बुरे लोग पड़े होते हैं लेकिन डॉक्टर उस असिस्टेंट की मदद करता है। उसे उन बुरे लोगों से बचा लेता है। यहां पर वह उसकी जान बचा लेता है जिस वजह से वह इसका एहसान मानता है लेकिन आगे चलकर हम देखते हैं कि इस डॉक्टर की वाइफ को कुछ लोग किडनैप कर लेते हैं। लेकिन अब वह ऐसे डॉक्टर की मदद करता है इसकी पत्नी को बचाने में। अभी उस दौरान क्या कुछ एक्शन थ्रिलर एक्टिविटीज होती है, यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। काफी कमाल की मूवी है और इस मूवी यह आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 6.3 है।
यह भी पढ़े:
5. RailRoad Tigers Movie
RailRoad Tigers मूवी 2016 में रिलीज हुई यह एक वॉर एक्शन मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है चाइना की जहां के कुछ इलाकों पर कुछ बुरे लोग जबरदस्ती अपना कब्जा कर लेते हैं और वहां के लोगों पर हुकूमत करते हैं। इसी बीच हमें दिखाया जाता है जॉन नाम का एक आदमी जो कि एक रेलरोड वर्कर होता है और अब वह अपने लोगों को बचाने के लिए अपने फ्रीडम पर शासन करने के लिए कुछ फ्रीडम फाइटर्स की एक टीम के साथ जुड़ जाता है और उनके साथ निकल जाता है अपने लोगों को बचाने के लिए।
अब इस दौरान क्या कुछ एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी एक्टिविटीज होती है, यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा तो मूवी को एक बार जरूर देखना। मूवी की आईएमडीबी 10 में से रेटिंग 5.6 है।
4. Upgrade Movie
यह मूवी 2009 में रिलीज हुई एक एक्शन साइंस फिक्शन मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें ग्रे नाम के एक बंदे को दिखाया जाता है, जिसकी फैमिली पर यानी कि उस पर और उसकी वाइफ पर एक दिन कुछ लोग हमला कर देते हैं, जिसके अंदर उसकी वाइफ की मौत हो जाती है और यहां पर ग्रे की हालत भी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है लेकिन तभी हमें एक बिलिनेयर को दिखाया जाता है जो कि ग्रे पर एक एक्सपेरिमेंट करता है। दरअसल में बिल्लियनेयर ग्रे के अंदर एक चिप डलवा देता है। इस वजह से ग्रे एक सुपरमैन बन जाता है।
यानी कि उसके अंदर बहुत सारी ऐसी पावर्स आ जाती है जोकि किसी सुपर हीरो से कम नहीं होती और अब आगे ग्रे निकल जाता है अपने ऊपर हुए हमले और अपनी बीवी की मौत का बदला लेने के लिए। अब आगे क्या कुछ होता है वह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। काफी अमेजिंग मूवी है और इस मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7.5 है।
3. Cell 211 Movie
यह मूवी 2009 में रिलीज हुई एक एक्शन ड्रामा मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है। एक बंदे की जिसे एक जेल का गार्ड बना दिया जाता है। हालांकि यहां पर उसकी ड्यूटी शुरू नहीं होती और जब यहां पर सब कुछ देखने के लिए आता है कि किस तरह से उसे काम वगैरह करना है तब यहां पर कुछ प्रॉब्लम हो जाती है। जिस वजह से वहां मौजूद सारे कैदी यहां से भागने लगते हैं और तमाशा मचाने लगते हैं।
इसी बीच वह जो गार्ड होता है वह एक जेल के अंदर फंस जाता है, जिसका नाम 211 होता है। यहां पर इन सभी कैदियों के बीच फंस जाता है और वह उन्हें यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि वह भी उन्हीं में से एक है। वह गार्ड नहीं है, लेकिन आखिर कब तक वह अपनी जान बचाने में कामयाब होता है। कैसे वह जेल से बाहर आता है। इसको जानने के लिए आपको मूवी देखनी होगी। मूवी की IMDB रेटिंग 10 में से 7.6 है।
2. WarCraft Movie
नंबर दो पर एक बहुत ही कमाल की फैंटेसी एडवेंचर मैजिकल मूवी है जिसका नाम है वॉर क्राफ्ट। इस मूवी को रिलीज किया गया था 2016 में। यह एक एक्शन फैंटेसी मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें कहानी देखने को मिलती है हमारे वर्ल्ड की जहां पर हम देखते हैं कि एक बहुत ही बुरे जादूगर की वजह से एक पोर्टल खुल जाता है। मतलब कि वह जादूगर उस पोर्टल को खोल देता है जिस वजह से दूसरी दुनिया के जो खतरनाक मॉन्स्टर जैसे क्रिएचर होते हैं,
जिन्हें कि और कहा जाता है वे हमारी पृथ्वी पर आ जाते हैं और यहां पर इंसानों से लड़ना शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ अच्छे और भी होते हैं जोकि यह सब रोकना चाहते हैं। दूसरे, इंसानों और इन जीवों के बीच के युद्ध को कौन जीता और आखिर तक क्या होता है, देखना। आपको मूवी के अंदर काफी अमेजिंग मूवी है और इस मूवी की IMDB रेटिंग 10 में से 6.7 है।
1. The Princess Movie
दोस्तों अब बात करते हैं नंबर वन मूवी के बारे में। तो दोस्तों नंबर वन पर आती है द प्रिंसेस। यह मूवी 2022 में रिलीज हुई एक एक्शन फेंटेसी मूवी है। इस मूवी के अंदर हमें एक प्रिंसेस को दिखाया जाता है जिसकी शादी एक प्रिंस के साथ होने वाली होती है। लेकिन जबरदस्ती इस वजह से वह प्रिंसेस मना कर देती है लेकिन वह जो प्रिंस होता है वह काफी पावरफुल होता है और वह यह बात सहन नहीं कर पाता और इसीलिए वह उस प्रिंसेस के मां बाप को यानी कि राजा और रानी को बंदी बना लेता है और वह उस प्रिंसेस को ढूंढने के लिए उसके पीछे पड़ जाता है।
लेकिन यह प्रिंसेस होती है काफी बहादुर और काफी होशियार और यह किसी भी तरह से अपने मां बाप को बचाने के लिए निकल जाती है। अब इस दौरान क्या कुछ होता है वह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। काफी कमाल की मूवी है। यह मूवी यूट्यूब पर नहीं मिलेगी बाकी सभी मूवी मिल जाएगी और यह मूवी आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर देख सकते है।
यह भी पढ़े:
- Aditi-Siddharth: अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए फेरे
- दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर | Top 10 Most Pouplar Celebrities 2024
- Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress
निष्कर्ष
दोस्तों यह थी कुछ कमाल की और बेहतरीन हॉलिवुड मूवीज (Top 10 Best Adventure Hollywood Movies) जो कि यूट्यूब पर हिंदी में अवेलेबल है एक मूवी को छोड़कर। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो के पास और फैमिली मेंबर के पास शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए वेबसाइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।