KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य | Unknown Facts About KGF Chapter 2

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो 2022 की सबसे बड़ी Action फिल्म KGF Chapter 2 रीलीज हो चुकी है और इस फिल्म का पहला पार्ट 2018 में आया था और ये फिल्म रिलीज होते ही टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. वही इसके दूसरे पार्ट को 100 करोड़ रुपए के Mega Budget के साथ बनाया गया है और ये पूरे देश में पांच अलग अलग भाषाओं में 7500 Screens पर रिलीज हुई है लेकिन दोस्तो क्या आप ये जानते है कि KGF की शूटिंग कहा पर हुई या फिर इससे जुड़े अमेजिंग बाते जो बहुत कम लोगो को पता है वो सभी बाते आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है तो चलिए जानते है(Unknown Facts About KGF Chapter 2).

Unknown Facts About KGF Chapter 2

1. KGF Chapter 2 की शूटिंग कहा हुई?

दोस्तो कर्नाटक के Kolar Gold Mine पर Based इस फिल्म का पिक्चराइजेशन 1950 से 1970 के बीच का है और फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए फिल्म के कई पार्ट की शूटिंग original location पर यानी की KGF में ही हुई है. जिसके लिए बंद पड़ी Kolar Gold Field पर बहुत बड़ा सेट तैयार किया गया लेकिन शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर्स के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी यहां मोजूद साइनाइड के पहाड़.

Unknown Facts About KGF Chapter 2

दरअसल गोल्ड माइनिंग के लिए पहले के वक्त में यहां पर साइनाइड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था. जिससे यहां के वातावरण ही नही खराब हुआ बल्कि यहां पर साइनाइड के बड़े बड़े पहाड़ बन गए. ऐसे में शूटिंग के दौरान साइनाइड की धूल से बचने के लिए बहुत सारे पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसके बावजूद तेज तूफान की वजह से कई बार शूटिंग को रोकना पड़ा.

2. फिल्ममेकर्स ने Junior Artist का करवाया Insurance

KGF Chapter 2 में लीड एक्टर के अलावा 800 से भी ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट ने काम किया लेकिन दोस्तो फिर भी इस फिल्म की शूटिंग कभी भी 10 दिन से ज्यादा लगातार नहीं चल पाती थी वो इसलिए क्योंकि चिलचिलाती गर्मी और साइनाइड की धूल की वजह से जूनियर आर्टिस्ट बीमार पड़ जाते. कई आर्टिस्ट तो शूट के दौरान आंखो में जलन, सिर दर्द और स्किन एलर्जी जैसी दिक्कतें देखने को मिली लेकिन एक अच्छी बात तो ये है कि फिल्ममेकर्स पहले से ही जानते थे की साइनाइड के पहाड़ पर इन्हे ये दिक्कतें देखने को मिलेगी इसीलिए मेकर्स ने सभी जूनियर आर्टिस्ट का इंश्योरेंस करवा दिया था.

यह भी पढ़े: Real Story KGF Movie in Hindi

3.  शूटिंग में किस कैमरा का इस्तेमाल किया गया?

KGF Chapter 2 को सिनेमेटो ग्राफर Bhuvan Gowda ने शूट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग 40 किलो के ARRI Alexa SXT कैमरे को अपने कंधो पर रखकर की है. अगर वो चाहते तो किसी कैमरा हैंडलिंग की मदद से भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया. भुवन फिल्म के हर शॉट को परफेक्टली शूट करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने खुद से ही कैमरा हैंडल करना बेहतर समझा.

इस फिल्म की शूटिंग में 150 से ज्यादा कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म 70-80 दशक पर बेस्ड पीरिओडिड ड्रामा है इसलिए फिल्म में दिखाई गई हर छोटी से छोटी चीज पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है. जिसकी वजह से KGF के pre-production में ही मेकर्स के 1.5 साल का वक्त लग गया.

4. फिल्म में Sanjay Dutt Costume क्यों है खास

Sanjay Dutt KGF Chapter 2 Photo

KGF Chapter 2 में Main विलन के रोल में एक्टर संजय दत्त है जो फिल्म में अधीरा का रोल प्ले कर रहे है. शूटिंग के दौरान अधीरा के रोल के लिए संजय दत्त को लंबी चोटी और एक खास तरह का शूट पहनना पड़ता. जो Leather Suede, Cotton और Jute से तैयार किया गया था और इस पूरे सूट का वजन 25 किलोग्राम था. अधीरा का लुक डिजाइन करने वाले Navin Shetty ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की बीमार होने के बावजूद संजय दत्त शूट के दौरान बॉडी डबल लेने से मना कर दिया और इस 25 किलो के भरी भरकम शूट को पहनकर उन्होंने खुद ही सारे सीन शूट किए.

5. KGF Times Newspaper क्यों लॉन्च किया गया?

KGF Times Newspaper Photo

दोस्तो KGF का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हो गया था लेकिन फिर कॉविड की वजह से KGF Chapter 2 की रिलीज तारीख बार बार Postponed होती रही. ऐसे में KGF की पॉपुलैरिटी कही फीकी न पड़ जाए इसके लिए पिछले साल जनवरी 2021 में KGF Times के नाम से एक न्यूजपेपर लॉन्च किया गया. जिसमे KGF से जुड़ी कहानी निकाली गई और इसमें ऑडियंस को KGF के नए नए कैरेक्टर के बारे में बताया गया.

यह भी पढ़े: जानिए KGF 3 कब होगी रिलीज?

6. फिल्म में पुरानी गाड़ी का इस्तेमाल कैसे किया गया?

KGF Chapter 2 Mustang Car Image

KGF Chapter 2 के ट्रेलर में आपने कई कार चेंजिंग सीन्स देखे होंगे. वैसे तो ज्यादातर फिल्मों में ये सीन vfx पर ही शूट किए जाते हैं लेकिन मेकर्स ऐसा करके फिल्म की Originality नही खोना चाहते थे. जिस वजह से फिल्म के लिए कई महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया.  फिल्म में 1969 की Ford Mustang को दिखाने के लिए Hindustaan Contessr को मोडिफाई किया गया और फिल्म में इस कार को देखकर यह फर्क कर पाना बहुत मुश्किल है कि ये Mustang नहीं Contessr है. वही दुनिया की सबसे महंगी कार में से एक Rolls Royce का 1987 का मॉडल भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. इसके अलावा फिल्म को एक क्लासिक लुक देने के लिए कई दूसरी क्लासिक कार इस्तेमाल की गई और इसीलिए KGF की सभी कार खास है(Unknown Facts About KGF Chapter 2).

7. सिर्फ Climax में लगा दिए 12 करोड़

अब दोस्तो KGF Chapter 2 के क्लाइमैक्स में कोई कमी न रह जाए. इसके लिए मेकर्स ने टोटल बजट का 15 percent सिर्फ क्लाइमैक्स की शूटिंग पर ही खर्च किया है. रिपोर्ट की माने तो फिल्म फिल्म के क्लाइमैक्स पर 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए. वही क्लाइमैक्स के एक्शन सीन के लिए यश और संजय दत्त ने बिना कोई बॉडी डबल के खुद ही सारे एक्शन सीन शूट किए.

यह भी पढ़े : 19 साल के लड़के ने एडिट कर डाली पूरी KGF Chapter 2

दोस्तो ये थे KGF Chapter 2 से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स. मुझे आशा है कि आपको (Unknown Facts About KGF Chapter 2) के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तो और मूवी लवर्स के पास जरूर शेयर करना. ऐसी ही अपडेट के हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर और आपके जो भी सवाल है नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछे सकते हो.
धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
error: Content is protected !!