दोस्तो आज के इस लेख में हम Vicky Katrina की शादी के बारे में चर्चा करेंगे। Vicky Katrina को तो आप सभी जानते ही होंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार है। ऐसा कोई ही होगा जो इनको नहीं जानता। हाल ही में इन दोनो ने शादी की है। ये तो आपने देख ही होगा हर जगह इनकी शादी की चर्चा हो रही है। लेकिन आपको क्या ये पता है उन्होंने शादी कहा की और उसकी जगह के बारे में और क्या क्या वहा पे रूल फॉलो किए गए थे और बहुत सी जानकारी आपको नहीं पता होगी। तो दोस्तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा और हो सके तो अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर के पास भी शेयर करना। तो चलिए जानते है उनकी शादी से रिलेटेड जानकारियों के बारे में।
Table of Contents
Vicky Katrina किस किले में हुई और उस किले के बारे में?
बॉलीवुड सितारे Vicky Katrina की शादी से पहले सभी की निगाहें प्राचीन स्थल द सिक्स सेंस होटल पर टिकी हैं, जिसे ‘बरवारा किले’ के नाम से भी जाना जाता है। मशहूर अदाकारा की शादी के लिए चुना गया किला सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवारा कस्बे में स्थित है। अब हेरिटेज होटल में तब्दील हो चुका यह किला पुरातनता और आधुनिकता का संगम है। इस किले का इतिहास काफी दिलचस्प है। सईद अहमद कहते हैं, “बरवारा किला 1451 के आसपास स्थापित किया गया था और चौहान वंश के शासक भीम सिंह द्वारा बनाया गया था।”
इस किले की परिधि लगभग 10 बीघा तक फैली हुई है जिसमें हनुमान बुर्ज, भीमा बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज और शिकार बुर्ज नामक पांच मीनारें हैं। अहमद कहते हैं, “इस किले की आश्चर्यजनक बात यह थी कि यहां पानी का कोई संसाधन नहीं था। हालांकि इसे होटल में तब्दील कर बोरिंग कराकर पानी की व्यवस्था की गई है। पहले प्राचीन काल में खाई बनाकर पानी इकट्ठा किया जाता था। वहां इस किले के अंदर तीन द्वार थे। लेकिन एक होटल में परिवर्तित होने के बाद, सिर्फ दो द्वार बनाए गए हैं।” एक ही होटल में पांच सुइट बनाए गए हैं। जिनमें से दो का इस्तेमाल शादी समारोह के दौरान किया जाएगा। होटल के अंदर दो बड़े मैदान स्थित हैं जिनमें खुले भोजन और स्वागत जुलूस की व्यवस्था की जा सकती है।
विक्की-कैटरीना ने अपनी शादी 80 करोड़ में बेची।
जहा एक ओर भारतीय मिडिल क्लास लोग अपनी शादी में जिंदगी भर की कमाई लगा देते है। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस Vicky Katrina ने अपनी शादी में पैसा गवाने की बजाए करोड़ों रुपए कमाए है। कैसे? मैं आपको बताता हु दरअसल इन दोनो कपल्स ने अपनी शादी को लाइव दिखाने के लिए अमेजन प्राइम को 80 करोड़ में बेचा। ऐसा करने के लिए इन कपल्स ने अपनी शादी में No Phone Policy को लागू किया। जिसके तहत इस शादी में आए सभी मेहमानों को समारहो के दौरान फोन ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
शादी में क्या क्या कीमती तोहफे मिले और किसने दिए यह तोहफे?
- विक्की कौशल: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को डायमंड की रिंग गिफ्ट की है। जिसकी कीमत 90 लाख रूपये है और उस रिंग को विक्की कौशल ने खास तौर पर लंदन के ज्वेलर से खरीदा था।
- इसके अलावा विक्की ने कैटरीना को दुबई में एक अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया। उसमे बहुत सारे लग्जरी बेडरूम और अन्य सुविधाएं मोजूद है। और इस अपार्टमेंट की कीमत है 50 करोड़ रुपए।
- वीना कौशल: वीना कौशल विक्की की मां है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी बहू को गोल्ड का सेट गिफ्ट किया। और इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है।
- सलमान खान: सलमान खान ने अपनी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को Tassot का गोल्ड प्लेटेड वॉच सेट गिफ्ट किया। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है।
- रणबीर कपूर: कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने कैटरीना को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। और साथ ही में उन्हें परफ्यूम बास्किट गिफ्ट में पहुंचाई। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी।
- आलिया भट्ट: आलिया भट्ट ने विक्की और कैटरीना को शादी में लेदर जैकेट गिफ्ट की। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए थी।
- शाहरुख खान: कैटरीना शाहरुख खान के साथ बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। और शाहरुख कैटरीना के काफी अच्छे दोस्त है। शाहरुख ने कैटरीना और विक्की को शादी के मौके पर बहुत ही एक्सपेंसिव पेंटिंग गिफ्ट की जिसकी प्राइस है 12 लाख रुपय।
- ऋतिक रोशन: कैटरीना के क्लोज फ्रेंड्स में ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। उन्होंने विक्की और कैटरीना को शादी के इस अवसर पर पेरिस का Hand Crafted Flower Vase गिफ्ट किया। जिसकी कीमत है 10 लाख रुपए।
- अक्षय कुमार: अक्षय कुमार और कैटरीना एक साथ कई मूवी में काम कर चुके है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की कैटरीना ने अपने करियर की सबसे हिट मूवी अक्षय के साथ की है। और इस खुशी के मौके पर अक्षय ने कैटरीना को बहुत खास गिफ्ट दिया है। इन्होंने कैटरीना को लैंबोर्गिनी कार गिफ्ट की जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।
- आमिर खान: आमिर और कैटरीना भी। बेहद अच्छे दोस्त है इन्होंने भी कैटरीना को वेडिंग गिफ्ट में कस्टमाइज डायरी और पैन गिफ्ट किया। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है।
- अभिषेक बच्चन: कैटरीना ने अभिषेक के साथ धूम मूवी में काम किया था। और तब से दोनो में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। अभिषेक ने कैटरीना को शादी में डायमंड इयररिंग गिफ्ट की है। जिनकी कीमत थी 16 लाख रुपए।
- अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा भी कैटरीना की कोस्टार रह चुकी है। अनुष्का कैटरीना को शादी तो अटेंड नहीं कर पाई। लेकिन इन्होंने कैटरीना को शादी पर डिनर सेट गिफ्ट किया। जिसकी कीमत है 80 हजार रुपए।
- तपसी पन्नू: दोस्तो विक्की और तपसी पन्नू की जोड़ी इनकी मूवी मनमर्जिया के बाद काफी फेमस हुई थी। इन दोनो को दोस्ती भी उसी समय हुई थी। तपसी से एक बार उनके इंटरव्यू में पूछा गया की वो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छा दोस्त किसे मानती है। तब तपसी ने विक्की कौशल का नाम लेकर अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। तपसी ने विक्की कौशल को BMW 390 गिफ्ट की है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है।
- प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी काफी अच्छे दोस्त है। प्रियंका चोपड़ा भी कैटरीना कैफ की शादी में दिखाई दी। और उन्होंने कैटरीना कैफ को Rolex की डायमंड घड़ी गिफ्ट की है। जिसकी कीमत है 10 लाख रुपए।
दोस्तो आपको विक्की-कैटरीना की शादी से जुड़ी डिचसप बाते के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़े :- 99% लोग नहीं जानते Toll Tax की यह सच्चाई
जानिए कैसा होगा भविष्य का इंटरनेट Metaverse
15 Interesting Facts About Squid Game Series
FAQ:
9 दिसंबर 2021
33 साल(16 मई 1988)
38 साल(16 जुलाई 1983)
राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की।
अक्षय कुमार ने 6 करोड़ की लैंबोर्गिनी गिफ्ट की है।
Big B ne kya gift diya?
Range rover car