Why Spacebaar is Long in Keyboard:
दोस्तो क्या आपने कभी यह सोचा है कि जो मोबाइल का keyboard होता है उसमे Space का बटन इतना बड़ा क्यों होता है अगर नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले है आखिर क्यों होता है Space का बटन इतना बड़ा.
कीबोर्ड में स्पेस बटन सबसे बड़ी क्यों होती है?
दोस्तो जब भी हमे अपने फोन में कुछ देखना होता है तो हमे उसे देखने के लिए सबसे पहले सर्च करना पड़ता है और जब भी आप सर्च करते है तो हर एक Word लिखने के बाद Space बटन का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी space बटन का इस्तेमाल करते हुए सोचा है कि Keyboard के सारे बटन में सबसे बड़ा Space का बटन क्यों होता है.
इसके पीछे का कारण ये है की हमे कुछ टाइप करते समय हर शब्द के बाद स्पेस बटन दबाके गैप देना होता है. जिसका मतलब ये है की हमे स्पेस बटन बार बार दबाना पड़ता है इसी वजह से इसे बड़ा बनाया जाता है. जिससे यह हमारे ध्यान में रहे और इसे हम तुरंत से दबा सके.
दूसरा कारण ये होता है की जो लोग बहुत तेजी से टाइपिंग करते है उन्हे बार बार स्पेस बटन दबाने की जरूरत पड़ती है इसीलिए वो अपने दोनो हाथो के अंगूठों से जल्दी जल्दी space button को दबा लेते है. इसीलिए इसे बड़ा और लंबा बनाया जाता है ताकि किसी को टाइपिंग करते समय दिक्कत न आए.
यह भी पढ़े: Ronaldo ने गिफ्ट में दिया दोस्त को आइलैंड
अंधे लोग काला चश्मा क्यों पहनते है?
दोस्तो आपको (Why Spacebaar is Long in Keyboard?) का यह फैक्ट जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।