Guns & Gulaabs Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Guns & Gulaabs Review: Guns & Gulaabs नाम से नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई है जो एक डार्क कॉमेडी गैंगस्टर ड्रामा है। राज और डीके के स्टाइल में, राज और डीके वही जिन्होंने फर्जी एंड फैमिली मैन जैसी बेहतरीन सीरीज बनाई थी और इस बार उन्होंने लाया है हमारे सामने नाइंटीज के युग को। और अगर आप नाइंटीज के किड्स हो तो पहले तो यह रिव्यू देखो फिर खुद ही डिसाइड कर लेना कि यह वेब सीरीज आपके लिए है भी कि नहीं।

Guns & Gulaabs Review

Guns & Gulaabs सीरीज है सात एपिसोड्स की। जहां हर एपिसोड ऑलमोस्ट 45 से 50 मिनिट का है और लास्ट एपिसोड जो है वो है 80 मिनट का यानी आपको ऑलमोस्ट पांच छह घंटे लगेंगे इस सीरीज को देखकर खत्म करने के लिए।

इसका जो क्लाइमैक्स एपिसोड है भले ही वो 80 मिनिट के आसपास का हो लेकिन इतने ट्विस्ट एंड टर्न से उस अकेले एपिसोड में कि आपका दिमाग हिल जाएगा। राज & डीके ने स्टोरी टेलिंग प्रोसेस इतने अच्छे से किया है कि एक एक करके जितने भी कैरेक्टर्स इसमें इंट्रोड्यूस किए गए हैं वो सारे कैरेक्टर्स आपको हमेशा याद रहेंगे। हर कैरेक्टर का डेवलपमेंट इतने अच्छे से किया गया है कि नॉर्मल ऑडियंस भी आसानी से कनेक्ट हो जाए और जब कैरेक्टर्स अच्छे से समझ में आने लगते हैं तो स्टोरी को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं होता।

Guns & Gulaabs सीरीज की कहानी

स्टोरी है गुलाबगंज और शेरपुर की और दोनों जगह पर है अलग अलग गैंग लीडर्स एंड डेयर गैंग जिनकी आपस में बनती नहीं है। और इसी बीच मामला थोड़ा नारकोटिक्स का भी है तो स्टोरी को ज्यादा स्पॉइलनहीं करते हैं। पर ये जो स्टोरी है उसमें आपको नाइंटीज की उदासी ज़रूर देखने मिलेगी क्योंकि उस युग को दिखाने के लिए प्रोडक्शन में इन्होंने किसी भी चीज की कमी नहीं रखी है। कैरेक्टर्स के हेयर स्टाइल से लेकर उनके कपड़ों का स्टाइल, बैकग्राउंड में चलने वाला म्यूजिक, पुराने टेपरिकॉर्डर वाले कैसेट, पुराने जमाने के एसटीडी बूथ हो गया या इनबॉक्स हो गया। पूरे सीरीज में यूज किए गए व्हीकल्स, रेडियो पर चलती क्रिकेट की कॉमेंट्री वगैरह वगैरह। इन छोटी छोटी बातों में जो ध्यान दिया गया है, उससे इस सीरीज में वो नाइंटीज वाली जान आ गई।

Guns & Gulaabs स्टार कास्ट परफॉर्मेंस

सीरीज के सारे एक्टर्स ने बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दी है और इस सीरीज की कास्टिंग में नाम भी वैसे काफी बड़े बड़े हैं। दुलकर सलमान, राजकुमार राव, आदर्श गौरव, सतीश कौशिक, गुलशन देवैया और गुलशन देवैया ने जो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की एक्टिंग की है ना माइंड ब्लोइंग। उनका ऐसा अवतार मैंने आज तक किसी फिल्म या सीरीज में नहीं देखा है लेकिन हम राज और डीके से एक बात पूछना चाहते है कि आप गुलशन देवैया के कैरेक्टर को ये फ्लैश वाली पावर्स देने का क्या मतलब था। क्योंकि जिस तरीके से आपने उनको भागते हुए बताया है वैसा किसी सुपरनैचुरल फिल्म सीरीज में दिखाया तो ठीक लगेगा। लेकिन इसमें तो ऐसा कुछ है नहीं तो क्यों?

बाकी सीरीज देखोगे तो आपको समझ में आ जाएगा। सीरीज क्योंकि एक कॉमेडी गैंग्स्टर है तो इस सीरीज में अच्छे खासे डायलॉग और सिचुएशन ऐसे है जो सीरियस सिचुएशन को भी कॉमेडी में तब्दील कर देते हैं। जैसे कि अगर आपने डेल्ही बेली मूवी देखी है तो इसका ह्यूमर कुछ वैसा ही है। डार्क स्टार, कॉमेडी विथ गैंगस्टर, ड्रामा एवं थोड़ा बहुत। इसके अलावा थोड़ा बहुत स्टोरी में आपको मिर्जापुर के कैरेक्टर, उनके प्रेजेंटेशन और स्टोरीलाइन की भी झलक देखने को मिल सकती है। हम कम्पेयर नहीं कर रहे है। बस ये बताने की कोशिश कर रहे है कि Guns और Gulaabs आपको क्या दिखाना चाहती है।

वैसे सीरियस नेटफ्लिक्स पर होने के बावजूद इसमें कोई न्यूडिटी नहीं है। वो खास बात है एक सिंपल सा किस तक नहीं है लेकिन गालियां और Below The Belt वाले जो वर्ड्स होते हैं वो हर एक एपिसोड में किलो के भाव से मिल जाएंगे। तो इसे गालियों के वजह से फैमिली के साथ देखना है कि नहीं देखना है वो आप खुद ही डिसाइड कर लो।

खून खराबा, गैंगवॉर, लड़ाई झगड़ा, हाथापाई ये बहुत ज्यादा है, तो बच्चे इससे दूर रहें। लेकिन दोस्तों के साथ अगर कोई सीरीज देखने का प्लान कर रहे हो तो ये बेस्ट ऑप्शन है आपके लिए। सीरीज की स्टोरीलाइन इस तरीके से लिखी गई है और खत्म भी ऐसे होती है कि बेशक हम इसके सेकंड पार्ट का भी इंतजार कर सकते है।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष : Guns & Gulaabs Review

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको Guns & Gulaabs का मूवी रिव्यू दिया है आपको कैसी लगी यह मूवी हम कॉमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे। ऐसी ही अपडेट के लिए साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!