3 करोड़ की एक टिकट Ind Vs Pak T20 WC 2024 मैच, जानिए क्यों है इतनी महंगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Ind Vs Pak T20 WC 2024 Match: करोड़ों का बंगला या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप की मैच टिकट। अगर हम आप लोगो से अपने दर्शकों से इन दोनों ही चीजों में से किसी एक चीज के चयन पर सवाल पूछो तो आपका क्या जवाब होगा? हमारी राय में शायद 99 फीसदी या शायद उससे भी ज्यादा लोग यही कहेंगे कि हमें करोड़ों का बंगला दे दो। मैच तो हम भारत पाकिस्तान का टेलिविजन पर भी देख सकते हैं या किसी बार में जाकर किसी क्लब में जाकर, किसी होटेल में जाकर, किसी और जगह पर जाकर हम देख सकते हैं, लेकिन बंगला ज्यादा जरूरी है। 

लेकिन टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2024 जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है, वहां पर भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट को लेकर इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है कि इस मैच के टिकट बंगलों को खरीदे जाने वाली कीमत यानी कि करोड़ों रुपयों तक पहुंच चुकी है और ब्लैक मार्केट में इस मैच की टिकट के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है। 

करोड़ों में बिक रही है मैच की टिकट 

आपको सुनकर हैरानी होगी कि अमेरिकन मीडिया में एक नामी अखबार है जिसमें ऐसी रिपोर्ट छपी है कि करोड़ों में भारत और पाकिस्तान के मैच टिकट बेचे जा रहे हैं। आखिर क्या है भारत और पाकिस्तान के मैच की इस टिकट को लेकर दीवानगी। अपनी रिपोर्ट में आपको बता दे तो भारत और पाकिस्तान के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप मैच को लेकर दीवानगी बहुत ज्यादा दिखाई दे रही है। 

उम्मीद के मुताबिक 1 जून से टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप शुरू होना है। तीन महीने से भी कम वक्त बाकी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट मिल ही नहीं रही है। लोग मुंह मांगी कीमत इस मैच की टिकट खरीदने के लिए चुकाने को तैयार हैं। 

अमेरिका के अखबार में छपी चौकाने वाली खबर

अमेरिका के अखबार यूएसए टुडे में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट के मुताबिक जो छह डॉलर की एक सबसे सस्ती टिकट थी, जिसकी भारतीय रुपए में कीमत करीब ₹497 की होती है, वह 400 डॉलर तक ब्लैक मार्केट में बिक रही है यानी करीब 33,148 रुपए तक। वहीं अगर हम 400 डॉलर की प्रीमियम टिकट की कीमत की बात करें जोकि करीब ₹33,000 की ही होती है, वह 40,000 डॉलर की बिक रही है यानी कि करीब ₹33 लाख। 

यानी छह डॉलर की टिकट करीब ₹33,000 की और 400 डॉलर की टिकट ₹33 लाख। अब यूएसए के कुछ रीसेल प्लैटफॉर्म्स होते हैं, जहां पर ऑनलाइन आप टिकट खरीद सकते हैं। किसी भी सेकंड हैंड चीजों को खरीद सकते हैं। इन रीसेल प्लैटफॉर्म्स पर वर्ल्ड कप की टिकट्स बेची जा रही हैं। जैसे स्टफ डॉट कॉम है या फिर सीट ग्रीक डॉटकॉम है। ऐसी साइट्स पर ब्लैक में टिकट की बिक्री हो रही है।

VIP टिकट का प्राइस कितना?

अब यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि यहीं पर जो ब्लैक में सबसे महंगा टिकट रखा गया है, उसकी कीमत करीब 1,75,000 डॉलर और अगर यहां पर इस वेबसाइट की कमीशन को भी जोड़ दिया जाए तो यह कीमत करीब एक  करोड़ 40 लाख से 1 करोड़ 86 लाख रुपया हो जाती है। यानी 1,40,00,000 तो टिकट की कीमत और अगर प्लैटफार्म की कमीशन जोड़ दी जाए ₹46 लाख और 1,86,00,000 की टिकट बिक्री। 

भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप मैच की टिकट को लेकर क्रेज तो बहुत ज्यादा होता है और इसमें कोई दोराई नहीं है कि फैन्स दीवाने होते हैं क्योंकि मैच ही बहुत कम होते हैं। टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप अपने आप में पहली बार हो रहा है। अमेरिका में दुनिया भर से जो बड़े बड़े लोग हैं वह वर्ल्ड कप की टिकट को एडवांस में खरीदना चाहते हैं। लेकिन जहां पर मैच खेला जाएगा न्यूयॉर्क में वहां पर स्टेडियम बहुत छोटा है। 

सिर्फ करीब 35,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह ग्राउंड है और वहां पर भी लिमिटेड टिकट अवेलेबल है। इसी वजह से दीवानगी बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। 

T20 World Cup 2024 Schedule

T20 World Cup में भारत का जो शेड्यूल है उस पर भी नजर डाल लेते हैं। तो भारत के लीग राउंड में जो चार मैचेज डिसाइड किए गए हैं, उसका शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत को आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलना है। अमेरिका के खिलाफ 12 जून को मुकाबला होगा, जबकि 15 जून को भारत कैनेडा के खिलाफ खेलेगा। 

वैसे T20 वर्ल्ड कप के फॉरमेट की बात की जाए तो इस बार T20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं और इन 20 टीमों को पांच पांच टीमों के ग्रुप्स में बांट दिया गया है। चार ग्रुप्स बनाए गए हैं। हर ग्रुप में चार पाँच टीमें हैं तो एक ग्रुप के अंदर जो पाँच टीमें हैं उसमें भारत और पाकिस्तान भी हैं। 

अब हम यह जो चारों ग्रुप्स हैं, वह भी आपको जल्दी से बता देता हूं। एक ग्रुप के अंदर अमेरिका, भारत, पाकिस्तान,  आयरलैंड और कैनेडा हैं तो ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान हैं। वहीं ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पपुआ न्यू गिनी हैं तो ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड को रखा गया है। 

आखिरी बार टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। साल 2022 में खेला गया था और वहां पर टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और उस वक्त भारत की जीत के हीरो रहे थे विराट कोहली। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के साथ खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े:

दोस्तों अगर आपको यह इनफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करना और ऐसी ही क्रिकेट से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!