Akelli Review In Hindi: अपने देश में नहीं मिला काम तो गई दूसरे देश और हुआ कुछ ऐसा की

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Akelli Review In Hindi: दोस्तों एक मूवी आई है Akelli नाम से जिसके बारे में ना तो कोई हाइपर बनाई गई है क्योंकि इसमें कोई बड़े बड़े एक्टर्स भी नहीं है। इस फिल्म का बजट इतना हाय है कि इसके बारे में कोई बात करें जिसकी वजह से आज इस Akelli मूवी को देखने मैं अकेला ही गया था। मैं अकेला वो अकेली बस हम दोनों इंजॉय कर रहे थे। वैसे ऐसी मूवीज होती है जहां कपल्स लोग जाना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि फिल्म तो उन्हें देखनी नहीं होती लेकिन फूटी किस्मत इस फिल्म की आज तो वो भी नहीं थे। कैसी है ये मूवी? आइए बात करते हैं।

Akelli Review In Hindi : कहानी

कहानी की बात करे तो एक इंडियन ऑर्डिनरी लड़की है। घर की जिम्मेदारियां किसी वजह से बस उसी के कंधों पर है, जिसको पता नहीं क्यों पूरे इंडिया में कहीं पर भी उसकी जॉब नहीं लग रही। इसलिए वह बाहर देश में जाकर काम करना चाहती है और बस एक ही चांस मिला है उसे वो भी इराक में जाकर काम करने का। आखिरकार वह चली जाती है। वहां जाकर फंस जाती है और एक ऐसी सिचुएशन में जहां से निकलना एकदम नामुमकिन है।

अब ऐसा कह लो कि यह मूवी एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है, जिसमें एक लड़की को आतंकवादियों से छूटकर बाहर निकलना है।

फर्स्ट हाफ

इसका फर्स्ट हाफ काफी अच्छे से इस प्लॉट को बिल्ड करता भी है और यह स्टोरी में इंटरेस्ट भी पैदा करता है क्योंकि मूवी की स्टार्टिंग ऐसी होती है जहां आपके सामने एक इंटेंस सीन रखा गया है। स्क्रीनप्ले वाइज फिल्म काफी टाइट है और फिल्म है भी सिर्फ दो घंटे की तो बोर तो नहीं होंगे आप।

सेकंड हाफ

सेकंड हाफ और भी ज्यादा इंटेंस और ग्रिपिंग बनाने की कोशिश की गई है। लेकिन पर्सनली हमे लगा कि यह और भी ज्यादा इंटेंस फाइट हो सकता था। फिल्म में हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और ईराकी लैंग्वेज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हुआ है, लेकिन हर बार नीचे हिंदी में सबटाइटल्स भी आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती थी।

एक तरफ जहां ओह माय गॉड टू, गदर टू, ड्रीमगर्ल टू और आगे आने वाली Jawan है, उसके बीच में यह Akelli बस अकेली ही न रह जाए, इससे अच्छा इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर देते तो ज्यादा अच्छा रहता, क्योंकि बड़े कलाकार न होने के बावजूद स्टोरी में पोटेंशियल हो सकता था। नुसरत ने अपने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया भी है।

देखे या नहीं देखे?

अगर आपको केरला स्टोरी जैसी फिल्म देखना पसंद है तो यह मूवी भी आपको पसंद आएगी। ओवरऑल यह फिल्म वन टाइम वॉच है एवं फैमिली के साथ भी देख सकते हो। न्यूडिटी वगैरह नहीं है, बस बच्चों को ना दिखाएं।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!