Toby Review In Hindi: एक ऐसी मूवी जो आपको मौत से रुबरू करा देगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Toby Review In Hindi: दोस्तों आजकल सिनेमा में फैशन चल रहा है मास सिनेमा का थिएटर्स में लार्जर देन लाइफ टाइप के रोल दिखाकर फिल्म बनाने वाले करोड़ों छाप रहे हैं, लेकिन क्लास का क्या? अगर सब मास सिनेमा बनाएंगे तो क्लास सिनेमा कौन बनाएगा? वह क्लास सिनेमा, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ पैसे नहीं, इज्जत भी कमाकर देगा। ऐसे जीनियस फिल्ममेकिंग जो सच में होश उड़ा सकती है किसी के भी।

आपने Kantara देखी है एक मास के साथ क्लास टाइप की फिल्म है वो। इसमें जबरदस्त एक्शन है लेकिन एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी है जो डायरेक्ट अपने रिलीजन से कनेक्टेड है। ठीक इसी पैटर्न पर Toby को भी तैयार किया गया है। खून खराबा, मारधाड़, नेक्स्ट लेवल और अंत में खतरनाक पनिशमेंट, जिसको देने खुद देवी आती हैं मौत की देवी। दोस्तो तो चलिए बात करते है इस मूवी के बारे में।

Toby Review In Hindi : कहानी

कहानी इस बार भगवान नहीं बल्कि शैतान के राजा सेटन की है, जो गलती से इंसानों के बीच में पैदा हो गया है। जिसका नाम है टोबी। काम है लोगों को जिंदगी मौत के चक्कर से आजादी दिलाना। परमानेंट हमेशा के लिए RIP। अब टेक्निकली डेविल की आवाज आज तक किसी ने नहीं सुनी है। आप सिर्फ इमैजिनेशन से फोटोज बनाते हैं?

तो अपना टोबी भी गूंगा है। सेटन बोलता नहीं है, सिर्फ करता है। पुलिस स्टेशन में देखा आपने अलग अलग क्रिमिनल्स के नाम की हजारों फाइल्स होती हैं। उसी स्टेशन में टोबी के नाम का पूरा कमरा भरा हुआ है। क्या आप यकीन करोगे? अगर हम आपसे बोले टोबी तलवार बंदूक बॉम ये सब में भरोसा नहीं रखता। उसका सबसे खतरनाक हथियार यह गन्ने के जूस वाली मशीन है। इसके अंदर जाता है पूरा इंसान और दूसरी तरफ से जूस बाहर निकलता है।

क्या हुआ? डर गए क्या? सोचो, अभी तो सिर्फ हम बता रहे है। जब खुद अपनी आंखों से देखोगे उस वक्त क्या हाल होगा आपका। लेकिन इंसान हो, भगवान हो या फिर खुद शैतान का राजा ही क्यों ना हो। अगर वह धरती पर पैदा हुआ है तो पाप करने वाले एग्जाम से सबको गुजरना पड़ता है और टोबी के पाप का फैसला करने कहानी में खुद मौत की देवी जमीन पर नीचे उतर कर आती है। आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना पड़ेगा।

Toby Review In Hindi : कैसी है मूवी?

सच बोले तो कनाडा सिनेमा से हमारा फॉर्मल इंट्रोडक्शन हुआ था। पांच साल पहले 2018 में जब रॉकिंग साल की केजीएफ देखी थी हमने, फिर चार साल बाद जब केजीएफ 2 रिलीज हुई थिएटर्स में तो सभी पूरी तरह फैन हो चुके थे कनाडा सिनेमा के। इंडियन फिल्मों का मीनिंग बदल गया सबके लिए।

राज शेट्टी ये बंदा खुद में एक अलग सिनेमा है। क्या फिल्मोग्राफी है, इनकी क्या परफॉर्मेंस है, क्या जबरदस्त टैलेंट है। Toby एक नॉर्मल बनकर रह जाती या फिर उसको कॉमर्शियल भी कर सकते थे और काफी ज्यादा ऑडियंस फिल्म को पसंद भी करने लगती। लेकिन राज शेट्टी ने इस को इतना ज्यादा रॉ और ब्रूटल बनाकर प्रेजेंट किया है कि शायद 100 में से 90 लोग इस फिल्म को समझेंगे नहीं, लेकिन बाकी जिंदगी भर कभी नहीं भूल पाएंगे।

ऐसा सिनेमा बना दिया है टोबी को। इतना ज्यादा डार्क जिसमें सबकुछ डरावना है। ये गुल्लक देखी है आपने बच्चे इससे बचपन में कितना खेलते हैं कभी सोचा इसको देखकर ऐसा डर लगने लगे कि पूरी रात सो नहीं पाओगे आप और इसके पीछे का रीजन है टोबी का एक खतरनाक सीन।

एक्चुअली शॉक वाली फीलिंग तभी आती है जब आप किसी चीज को एक्सपेक्ट बिल्कुल नहीं करते। जैसे राज शेट्टी को देखकर कोई बोलेगा ये बंदा एक साइको सीरियल किलर वाला कैरेक्टर प्ले करेगा फिल्म में जो गन्ने की मशीन में लोगों को मारता है लेकिन जब फिल्म में इनको रिवील किया जाता है और एक सीक्रेट बाहर आता है।

देखे या नहीं देखे?

टोबी के साथ प्रॉब्लम यह है कि हर सीन को बड़े आराम से एकदम टाइम लेकर ऑडियंस के सामने रखती है, ताकि लोग उसको फील करें। इस चक्कर में थोड़ी लंबी हो जाती है और जो नॉर्मल ऑडिएंस है, जिसको मिर्च मसाला मूवीज पसंद है, वो कहां इतना पेशंस रखती है। सिंपल वर्ड में बोलो तो भी हर किसी के लिए नहीं है। हर टाइप की ऑडियंस उससे कनेक्ट नहीं करेगी। KGF, Kantara वाला एंटरटेनमेंट भी नहीं है अंदर। लेकिन रियल सिनेमा रियालिटी और फिल्म फिक्शन दोनों के बीच का गैप जीरो कर देता है एकदम असली जिंदगी जैसा मीनिंगफुल, इंटेलिजेंट मेकिंग। और हां, फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए खुद को रैडी रखना। वहां तक आते आते गुसबंप का असली मतलब समझ जाओगे आप। अगर आपको एक्शन, मारधाड़ वाली फिल्म पसंद है तो आप इसे देख सकते है।

रेटिंग

टोबी को हमारी तरफ से मिलेंगे 5 में से पूरे चार स्टार। पहले एक नॉर्मल स्टोरी को भयानक बना देना। सिर्फ प्रेजेंटेशन के दम पर दूसरा एकदम रॉ और ब्रूटल सीन बिना किसी फिल्टर के ही लाइव याद रहेंगे आपको। तीसरा धर्म और कल्चर से जोड़ देना। इस फिल्म की कहानी को सुनकर क्लाइमेक्स ज्वालामुखी बन जाता है। चौथा राज शेट्टी की कड़ी परफॉर्मेंस और सच में सारे सपोर्टिंग एक्टर एकदम रियल फीलिंग देते हैं टोटली नेचुरल एक्टिंग।

नेगेटिव में काफी लोगों को शिकायत होगी। उनके स्क्रीनप्ले से जिसको वो स्लो बोलेंगे। फिल्म लंबी है, यह भी गलती निकाली जाएगी। बाकि दोस्तो आपका इस फिल्म के बारे में क्या कहना है हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर ले।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!