Kangna Ranaut ने Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawaadi की शिकायत

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Kangna Ranaut ने आलिया भट्ट और उनकी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी(Complained Of Alia Film Gangubai) की शिकायत स्मृति ईरानी और महिला बालविकास मंत्रालय से की है। दरअसल आलिया की फिल्म गंगूबाई के एक डायलॉग पर एक बच्चे ने एक्टिंग करते हुए उस पर रील बनाई है।

क्या ये ठीक है?

वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची गंगूबाई की तरह सफेद रंग की साड़ी पहनी है और मुंह में माचिस की तिल्ली चबाते हुए डायलॉग बोल रही है। इस वीडियो पर कई लोगो ने सवाल खड़े किए है। लोगो का कहना है कि इतने छोटे बच्चे से इस तरह का डायलॉग बुलवाना और उसे इस तरह के गेटअप में तैयार करना बिलकुल गलत है। उस बच्ची को खुद ही नहीं पता कि वो क्या कर रही है।

Kangna ने किए गंभीर सवाल-स्मृति ईरानी को भी किया टैग

अब इसी को लेकर Kangna Ranaut ने भी गंभीर सवाल किए है। Kangna Ranaut ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है ” क्या एक छोटी बच्ची को एक सेक्स वर्कर की तरह नकल व मुंह में बीड़ी डालने और अशलील डायलॉग बोलने की एक्टिंग करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज तो देखो जरा क्या ये इसकी उम्र के हिसाब से सही है? यहां सौ बच्चे और है जो ऐसा कर रहे है(Complained Of Alia Film Gangubai)

Alia Bhatt film Gangubai Kathiawaadi

इसी पोस्ट में कंगना ने केंद्रीय मंत्रालय स्मृती ईरानी और महिला बालविकास को भी tag किया है फिलाल इस पर अभी सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। लेकिन बच्ची को इस तरह से पेश करने का ये मामला काफी संवेदनशील है।

फीलाल आपकी की क्या राय है हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और ऐसे ही Information के लिए आर्टिकल को शेयर जरूर करे और हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
धन्यवाद।

यह भी पढ़े :- शक्तिमान का होश उड़ा देने वाला टीजर

99% लोग नहीं जानते ये अजीबोगरीब प्रथा


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “Kangna Ranaut ने Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawaadi की शिकायत”

Leave a Comment

error: Content is protected !!