IPL 2024 के 5 खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट लिस्ट आई सामने, जल्द करेंगे आईपीएल टीम को ज्वाइन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL 2024 5 Replacement Players List: दोस्तो आईपीएल 2024 के स्टार्ट होने में काफी कम समय बच गया है। जहां पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कल शाम से ही अपना प्रैक्टिस कैंप स्टार्ट कर दिया है। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन कौन से प्लेयर्स रिप्लेसमेंट विंडो में इंडिया आ रहे हैं यानि कि विदेशी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की कंप्लीट लिस्ट बताएंगे। 

Atkinson की जगह लेगा यह दिग्गज खिलाड़ी

सबसे पहले हम आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने स्‍क्‍वायड में Dushmantha Chameera को रिप्लेसमेंट शामिल किया था। जहां पर Atkinson के बाहर होने के बाद Chameera कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में आए हैं और अब Dushmantha Chameera जल्द ही इंडिया आ जाएंगे। 

जहां पर 15 मार्च से कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रैक्टिस कैंप स्टार्ट होगा तो लगभग 12 मार्च को आप लोगों को Dushmantha Chameera इंडिया में चले आएंगे और उसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रैक्टिस कैंप को ज्वाइन करते हुए नजर आएंगे। 

इस खिलाड़ी से मार्क वुड की होगी रिप्लेसमेंट 

इसके बाद इस लिस्ट के दूसरे बड़े खिलाड़ी Shamar Joseph जिनको लखनऊ सुपरजायंट ने ₹3 करोड़ में मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉयड में शामिल किया था और Shamar Joseph लखनऊ सुपरजायंट के प्रैक्टिस कैंप के स्टार्ट होने से 2 से 3 दिन पहले इंडिया पहुँच जायेंगे। तो लगभग आठ या फिर नौ तारीख तक Shamar Joseph इंडिया करके लखनऊ सुपरजायंट का प्रैक्टिस कैंप ज्वाइन करेंगे।

Jason Holder करेंगे RCB को ज्वाइन

इसके साथ ही Jason Holder जो कि विदेशी ऑलराउंडर हैं वह अभी  RCB टीम के कांटेक्ट में है तो विदेशी प्लेयर के तौर पर Jason Holder इंडिया आने वाले हैं जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि इसके ऊपर अभी तक कोई भी ऑफिसियल कन्फर्मेशन देखने को नहीं मिला है। लेकिन आरसीबी के प्रैक्टिस कैंप के स्टार्ट होने से पहले यहाँ पर जेसन होल्डर इंडिया आकर के इस टीम के प्रैक्टिस कैम्प को ज्वाइन करते हुए नजर आने वाले हैं। 

Mustafizur Rahman की जगह CSK को करेगा यह खिलाड़ी ज्वाइन 

इसके बाद ही इस लिस्ट के कुछ और रिप्लेसमेंट प्लेयर्स के बारे में बात करें जो कि अभी तक पूरी तरीके से कन्फर्म नहीं है। तो उसमें नाम आता है Josh Hazlewood का जो कि सीएसके में Mustafizur Rahman का रिप्लेसमेंट बनने वाले हैं तो जोस हेजलवुड आधा आईपीएल के बाद ही भारत आ पाएंगे। क्योंकि जोस हेजलवुड आधा आईपीएल तक पूरी तरीके से अवेलेबल है। यानि कि जब आईपीएल के 30 35 मैच खत्म हो जायेंगे। 

उसके बाद ही हेजलवुड इंडिया करके सीएसके के प्रैक्टिस कैम्प को ज्वाइन करते हुए नजर आने वाले हैं और इसके साथ ही हम आपको बता दें कि सरफराज खान 15 मार्च से पहले केकेआर के प्रैक्टिस कैम्प को ज्वाइन करेंगे। जहां पर इंडिया इंग्लैंड का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 11 मार्च को खत्म हो जायेगा। 

तो 13 मार्च को हो सकता है कि सरफराज खान कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रैक्टिस कैंप को ज्वाइन कर लें क्योंकि वो केकेआर की टीम के पार्ट बनने जा रहे हैं। जहां पर केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर चाहते हैं कि सरफराज खान उनकी टीम में आ जाये तो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इस बड़े प्लेयर को केकेआर की टीम अपने स्‍क्‍वायड में शामिल करने जा रही है। तो ये था कुछ विदेशी और इंडियन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट के ऊपर कम्पलीट इनफार्मेशन है। 

यह भी पढ़े:

दोस्तों अगर आपको यह इनफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करना और ऐसी ही क्रिकेट से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!