IND Vs Eng 5th Test से जुड़ी आई 3 बड़ी खबरें, Playing 11 में होंगे 2 बड़े बदलाव

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IND Vs ENG 5th Test: IND Vs ENG के पांचवें टेस्ट मैच पर तीन बड़ी खबर आई है। तय है Playing 11 से दो खिलाड़ियों का बाहर होना। टीम इंडिया को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में बहुत दिक्कतें पैदा होने वाली हैं। यह तय है क्योंकि आपने सीरीज तो अभी जीत ली है लेकिन अभी तक आपने जितने भी मैच खेले वो टर्निंग ट्रैक पर खेले। बड़े आराम से उसमें आपका वो स्ट्रांग प्वाइंट था। आपने मैच जीत लिए। लेकिन बड़ी खबर क्या है?

IND Vs ENG 5th Test Updates In Hindi 

सबसे बड़ी खबर तो यह है कि धर्मशाला का मौसम जो है वो पेसर्स को बहुत ज्यादा फायदा देने वाला है। वैसे भी धर्मशाला की कंडीशंस चारों तरफ खूबसूरत वादियां। उसके बीच मैदान है। बहुत खूबसूरत मैदान है। 

ठंडी हवा, टेम्प्रेचर कम रहता है तो वहां पर वैसे ही बहुत स्विंग होती है और एक तरीके से इंडिया के अंदर वो विदेश है। इंडिया के बाकी मैच भी आपने देखे। आपको पता चल जाएगा। 

जैसे ही पहली गेंद धर्मशाला में फेंकी जाएगी आपको ऐसा लगेगा मैच इंग्लैंड में हो रहा है या फिर मैच न्यूजीलैंड में हो रहा है और जिस इंग्लैंड के खिलाफ मैच है वो तो ऐसी कंडीशन से वाकिफ है। तो कोई बड़ी बात नहीं है कि इस मैच में टीम इंडिया की Playing 11 में एक पेसर और ले आया जाए और एक स्पिनर कम कर दिया जाए। क्योंकि बहुत ज्यादा विकेट टर्न तो नहीं करेगा।

तो हो सकता है इस सीरीज में पहली बार आप Playing 11 में दोनों टीमों में तीन तीन पेसर देख लें। अभी तक दोनों ही टीमें तीन स्पिनर और दो पेसर लेकर उतरी थी। अब पहली बार हो सकता है कि तीन पेसर आ जाएं और दो स्पिनर आएं। सबसे बड़ी खबर तो यही है।

Team India Playing 11 में होंगे दो बदलाव

इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तय हैं। पहला बदलाव Devdutt Padikkal और रजत पाटीदार। रजत का बहुत ज्यादा खराब फॉर्म चल रहा है। तीन मैच ट्राई किया गया। कुछ नहीं कर पाए। एक पचासा तक नहीं ठोक पाए तो उनका अब नाम कटना तय है। उनकी जगह पर देवदत्त पांडे को मौका मिलना तय है, क्योंकि डोमेस्टिक में बहुत रन बनाकर आ रहे हैं और अगर अभी आपने उनको मौका नहीं दिया तो हमें लगता कि आगे आने वाले वक्त में आप तो खैर टेस्ट मैच ही नहीं। अगले पांच छह महीने तक तो इस वजह से Devdutt Padikkal को मौका दिया जा सकता है।

Jasprit Bumrah करेंगे वापसी

उसके बाद तीसरी बड़ी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह वापस आ रहे हैं। अब बुमराह वापस आ रहे हैं तो बाहर कौन जाएगा। जाहिर तौर पर जिसने पिछले मैच में अच्छा परफॉर्मेंस किया वो तो नहीं जाएगा। आकाशदीप तो नहीं जाएंगे तो बचा कौन?

मोहम्मद सिराज वैसे ही मोहम्मद सिराज लगातार खेल रहे हैं तो एक ब्रेक भी उनको मिल जाएगा। बुमराह आ जाएंगे। सिराज चले जाएंगे तो ये तीन बड़ी खबर आ रही हैं। 

Team India Playing 11

अब हम आपको टीम इंडिया की संभावित Playing 11 भी बता देते है कि अगले मैच में क्या हो सकती है। रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त भटकल, सरफराज खान, ध्रुव गजुरेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह। इसमें एक ओर हमें लगता है एक और चेंज ये भी हो सकता है कि कुलदीप यादव को बैठाकर हो सकता है मोहम्मद सिराज को भी खिला लिया जाए या फिर मुकेश कुमार को खिला दिया जाए। 

क्योंकि बहुत ज्यादा बॉल तो टर्न वहां पर होना नहीं है। तो तीन पेसर आपके पास रहेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। हमारे हिसाब से तो कुलदीप यादव यादव की जगह पर एक और पेसर आपको खिलाना चाहिए। 

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!