अगले IPL सीजन के भरोसे है टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी, नाकामी मिली तो करियर खत्म 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL 2024 Updates In Hindi: आईपीएल के अगले सीजन के भरोसे हैं टीम इंडिया के पांच क्रिकेटर, अगर मिली नाकामी तो खत्म हो जाएगा करियर। आईपीएल के अगले सीजन यानी कि सीजन 17 का उल्टा काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब बस दो या तीन हफ्तों की बात है जब आईपीएल का बिगुल बज जाएगा। लेकिन यहां पर टीम इंडिया के एक दो नहीं बल्कि पाँच पाँच ऐसे स्टार क्रिकेटर हैं जो कि अपने करियर को बचाने के लिए आईपीएल में मैदान पर मशक्कत करते नजर आएंगे। 

अगर आईपीएल का अगला सीजन भी इन क्रिकेटर्स का नाकाम गया तो आप कह सकते हैं कि शायद ये क्रिकेटर फिर कभी टीम इंडिया में खेलते हुए शायद ही नजर आएं। तो आखिर कौन से हैं वो पांच क्रिकेटर जिनके लिए आईपीएल का अगला सीजन रहेगा बेहद खास। जिनका दांव पर लग चुका है करियर। चलिए जानते है।

1. Ishan Kishan

इस लिस्ट में सबसे पहला बड़ा नाम है टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। पिछले साल तक इशान किशन टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा थे। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 में भी ईशान किशन टीम इंडिया के लिए खेले। लेकिन फिलहाल ईशान किशन अपनी ही करनी का फल भुगतते हुए बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के अलावा टीम इंडिया से भी बाहर हो चुके हैं। 

मुंबई इंडियंस के लिए अगले आईपीएल सीजन में ईशान किशन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले ईशान किशन दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी ट्वेंटी इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। 

बात करें ईशान किशन के आईपीएल करियर की तो आईपीएल करियर में खेले अपने 91 मुकाबलों में ईशान किशन ने 2,324 रनों के अलावा 42 कैच और पाँच स्टंपिंग भी की हैं। बतौर बल्लेबाज ईशान किशन का टॉप स्कोर 99 का है तो उनके नाम 15 हाफसेंचुरी भी हैं। 

2. Shreyas Iyer

अब दूसरे क्रिकेटर की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी यानी की केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का। श्रेयस अय्यर से भी बीसीसीआई थोड़ी खफा है। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर से भी उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ले लिया है और फिलहाल वो भी टीम इंडिया से बाहर हैं। टीम इंडिया के लिए अपने हाल फिलहाल के प्रदर्शन में श्रेयस अय्यर की फॉर्म भी थोड़ी सी डगमगा रही थी। 

ऐसे में टीम इंडिया में कमबैक के लिए श्रेयस के लिए भी आगामी आईपीएल सीजन काफी अहम रहेगा क्योंकि यहां मिलने वाली नाकामी हो सकता है। उनके आईपीएल करियर और आईपीएल की कप्तानी पर भी तलवार खड़ी कर सकती है। 

अगर श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में खेले 101 मुकाबलों में 96 के टॉप स्कोर के साथ 2,776 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी बल्लेबाजी का औसत तो 31.55 का है। वहीं उन्होंने बतौर बल्लेबाज 19 हाफ सेंचुरी भी बनाई हैं। 

3. Yuzvendra Chahal 

वहीं इस लिस्ट का तीसरा बड़ा नाम है टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का। युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया के लिए लंबे अरसे तक एक बड़े मैच विनर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में शिरकत भी की है। हालांकि युजवेंद्र चहल भी ऐसे ही और ईशान किशन की तरह बीसीसीआई की नाराजगी का शिकार हैं और इन्हें भी बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है। 

सितंबर 2023 में टीम इंडिया के लिए अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल के लिए आगामी आईपीएल का सीजन सुनिश्चित करेगा कि वो टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2024 की टीम में खेलने के लिए लायक हैं या नहीं। वैसे अगर आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में युजवेंद्र चहल एक बड़े मैच विनर माने जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। 

युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में खेले अपने 145 मुकाबलों में चहल ने 187 विकेट लिए हैं, जिसमें 40 रन खर्चकर पाँच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

4. Umran Malik 

अब बात कर लेते हैं सीरीज के चौथे बड़े नाम और ये चौथा बड़ा नाम है भारत के सबसे तेज गेंदबाज Umran Malik का। यहां Umran Malik जो कि आईपीएल में अपनी 157 158 की रफ्तार की गेंदों के लिए एकदम से सुर्खियों में आए थे। टीम इंडिया में उन्हें तुरंत एंट्री भी मिली थी। लेकिन टीम इंडिया के लिए मिले अपने मौकों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और कुछ ही मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

हालांकि Umran Malik के साथ बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट जरूर बना हुआ है लेकिन आगामी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में Umran Malik खेलेंगे या नहीं ये आगामी आईपीएल सीजन 17 तय करेगा। आईपीएल के अगले सीजन Umran Malik अपने एक बार फिर अपनी टीम SRH के लिए खेलते नजर आएंगे और Umran Malik के आईपीएल करियर पर नजर डाली जाए तो अपने आईपीएल के 17 सीजन में Umran Malik ने कुल 25 मुकाबलों में 29 विकेट लिए हैं, जिसमें 25 रन खर्च कर पाँच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

Umran Malik का इकॉनोमी भी काफी ज्यादा है जो कि 9.33 का है। हालांकि टी ट्वेंटी के हिसाब से बात की जाए तो Umran Malik टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। 

5. Shardul Thakur 

अब बात कर लेते इस लिस्ट के पाँच और आखिरी नाम यानी कि शार्दुल ठाकुर। शार्दुल ठाकुर भी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट में तो उनका नाम है लेकिन फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े ऑलराउंडर के तौर पर उन्हें माना गया वनडे क्रिकेट, टी ट्वंटी में भी उन्हें मौके दिए गए लेकिन हालिया प्रदर्शन उन्हें भी टीम से बाहर करा चुका है और ऐसे में आगामी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए शार्दुल ठाकुर का टीम इंडिया में होने वाला संभावित कमबैक अब आईपीएल का ही अगला सीजन सुनिश्चित करेगा। 

शार्दुल ठाकुर आईपीएल करियर 

आईपीएल में शार्दुल ठाकुर के अगर करियर पर बात की जाए तो इस बार शार्दुल ठाकुर अपनी पुरानी टीम सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। एक ऑलराउंडर के प्रोफाइल में शार्दुल ठाकुर ने जहां बतौर गेंदबाज 86 मुकाबलों में 89 विकेट लिए हैं, जिसमें 36 रन खर्च कर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है तो वहीं बतौर बल्लेबाज उन्होंने 286 रन बनाए हैं, जिसमें 68 रन उनका टॉप स्कोर है। 

वैसे ऐसा नहीं है कि आईपीएल में सिर्फ यही पाँच क्रिकेटर्स हैं जिनका प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में कमबैक करा सकता है या फिर आगामी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप की टीम में जगह दिला सकता है। लेकिन देखा जाए तो ये वो क्रिकेटर हैं जिन्हें कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स के अंदर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

लेकिन किसी वजह से चाहे वह उनका अपना पर्सनल रीजन हो, चाहे उनकी फॉर्म हो या फिर कुछ और वजह हो, वह टीम से बाहर हैं और आईपीएल का अगला सीजन यह सुनिश्चित करेगा कि वर्ल्ड कप की टीम में खेलने वाले हैं या नहीं। क्योंकि वर्ल्ड कप की टीम तो इस बार आईपीएल के प्रदर्शन के बाद ही तय की जाएगी।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!