Raksha Bandhan 2023 Date Time: कब है मुहूर्त?, कब भद्राकाल है?, राखी बांधने का सही समय

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Raksha Bandhan 2023 Date Time: सनातन धर्म में रक्षाबंधन को बेहद खास त्योहार माना गया है क्योंकि यह त्योहार बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक माना गया है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर एक पवित्र धागा बांधती हैं, जिसे रक्षा बंधन कहा जाता है और श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। भाई अपनी बहनों को जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं और बहनें अपने भाई के सुख समृद्धि और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। लेकिन इस बार इस पवित्र त्योहार यानी कि रक्षाबंधन को लेकर रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर, रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर सभी लोगों के मन में बहुत सारे संशय है और इसका कारण है भद्रा काल।

भद्रा काल क्या है?

शास्त्रों में भद्रा काल को एक अशुभ समय माना गया है बहुत ही अशुभ समय। जिस समय में राखी नहीं बांधनी चाहिए और इसके बहुत सारे उदाहरण हमारे पौराणिक ग्रंथों में मिलते हैं। कहा जाता है कि रावण को उसकी बहन सूपर्णखा ने भद्रा काल के समय राखी बांधी थी और रावण का सर्वनाश पूरे जगत में विदित है। हालांकि इसके और भी बहुत सारे कारण हैं लेकिन इसके लिए भद्रा काल को भी एक प्रमुख कारण माना गया है और इसलिए शास्त्रों में भद्रा काल में राखी बांधने की रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की मनाही की गई है।

तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि रक्षाबंधन का पावन पर्व कब मनाया जायेगा 30 या 31 अगस्त को, राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या होगा? किस समय आपको अपने भाई को राखी बांधना है, किस समय भूलकर भी नहीं बांधना है। यह सारी जानकारी आपको आज के इस लेख में देने वाले है तो अंत तक जरूर पढ़े।

रक्षाबंधन कब है? 30 या 31 अगस्त

चलिए जानते हैं रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में। तो देखिए सबसे पहले पूर्णिमा तिथि के बारे में जानते हैं। पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 बजे पर और पूर्णिमा तिथि समाप्त हो रही है 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 बजे पर और बात करें भद्रा के बारे में तो देखिए। भद्रा काल पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होने के साथ ही प्रारंभ हो जा रहा है तो भद्रा काल प्रारंभ होने का समय सुबह 10:58 बजे पर और समाप्ति का समय रहेगा रात्रि 09:01 बजे पर।

रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ का समय रहेगा। 05:30 मिनट से शाम 06:31 मिनट तक और भद्रा मुख का समय रहेगा शाम 06:31 बजे से राखी 08:11 बजे तक।

अब ऐसे में राखी कब बांधी?

देखिए जब भद्रा होता है उस समय आप राखी नहीं बांध सकती। तो राखी बांधने का जो शुभ मुहूर्त आपको प्राप्त होगा 30 अगस्त को रात्रि 09:01 बजे के बाद और सुबह 07:05 बजे तक। मतलब 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे से पहले आप राखी बांध सकते हैं और 30 अगस्त को रात्रि में 09:01 बजे के बाद बांध सकते हैं।

अब अर्धरात्रि में राखी नहीं बांधी जाती है तो आप क्या करेंगे? रात्रि 09:01 बजे से लेकर और 10:30 से 11:00 बजे तक। मतलब जैसे ही भद्रा समाप्त हो आप उसी समय राखी बांध सकते हैं। या फिर आप ऐसा कर सकते हैं कि सुबह 31 अगस्त को जल्दी उठकर स्नान इत्यादि करके और 07:05 बजे से पहले पहले राखी बांध सकते हैं और 07:00 बजे पांच मिनट के बाद पूर्णिमा जब समाप्त हो जाएगी तो भाद्रपद मास लग जाएगा और भद्रा में राखी नहीं मनाई जाती है। इसलिए शुभ मुहूर्त का ध्यान अवश्य रखें।

यह भी पढ़े:

FAQ(Raksha Bandhan 2023 Date Time)

रक्षाबंधन कब है 2023 शुभ मुहूर्त?

राखी बांधने का जो शुभ मुहूर्त आपको प्राप्त होगा 30 अगस्त को रात्रि 09:01 बजे के बाद और सुबह 07:05 बजे तक। मतलब 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे से पहले आप राखी बांध सकते हैं और 30 अगस्त को रात्रि में 09:01 बजे के बाद बांध सकते हैं।

राखी बांधने का सही मुहूर्त कब का है?

राखी बांधने का सही मुहूर्त 30 अगस्त को रात 9:01 बजे के बाद और 31 अगस्त को सुबह 7:05 से पहले का सही मुहूर्त है।

रक्षाबंधन 2023 पर भद्रा है?

भद्रा काल पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होने के साथ ही प्रारंभ हो जा रहा है तो भद्रा काल प्रारंभ होने का समय सुबह 10:58 बजे पर और समाप्ति का समय रहेगा रात्रि 09:01 बजे पर।

रक्षा बंधन कितने दिन का है?

रक्षा बंधन दो दिन 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जायेगा। शुभ मुहूर्त जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट खोलकर चेक कर सकते है।

निष्कर्ष(Raksha Bandhan 2023 Date Time)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको रक्षा बंधन कब है और शुभ मुहूर्त के बारे में बताया है हम आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को कोई कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!