Shubman Gill: अकेले Shubman Gill ने Bazball की भी दी बैंड, गिल ने तोड़ दिए 3 रिकॉर्ड

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Shubman Gill: एक अकेले शुभमन गिल ने 11 Bazball को उड़ाया। शतक मारने के बाद अपने आलोचकों को गुस्से में बल्ला दिखाया। शुभमन गिल को कुछ दिनों पहले तक जब तक उनकी बहुत सारी पारियां फ्लॉप हो रही थी, लगभग 12 पारियों से वो एक पचासा भी नहीं लगा पाए थे। बहुत सारे लोग उनको खत्म बता रहे थे। कहते अब ये लड़के में दम नहीं है। 

अब जाहिर सी बात है जो लोग ये सवाल उठा रहे थे उनके पीछे एक वजह भी थी क्योंकि वाकई शुभमन गिल फ्लॉप थे। और सवाल उठना लाजमी भी था। लेकिन आज उन्हीं सवाल उठाने वालों को शुभमन गिल को खत्म बताने वालों को बहुत करारा जवाब दिया है अपने बल्ले से। शुभमन गिल ने और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में जो बहुत टफ मानी जा रही है उसमें शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की लीड 300 के पार पहुंचा दी है। 

अब अगर यहां से टीम इंडिया ना जीत पाई तो भी उसमें तो हमारे गेंदबाजों की गलती होगी। शुभमन गिल ने तो अपना काम कर दिया है और जो Bazball Bazball चिल्लाते रहते हैं ये अंग्रेज इन Bazball को तो उड़ा दिया है और साथ ही साथ कई सारे रिकॉर्ड भी।शुभमन गिल ने अपने शतक से अपने नाम कर लिए हैं। 

99 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 10 शतक

सबसे बड़ी बात कि सिर्फ और सिर्फ 99 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शुभमन गिल ने 10 शतक ठोंक दिए हैं। बहुत बड़ी बात है ये सिर्फ 99 अंतराष्ट्रीय पारियों में 10 अंतराष्ट्रीय शतक हैं। छह वनडे शतक ठोक चुके हैं, तीन टेस्ट शतक ठोक चुके हैं और एक टवंटी शतक ठोक चुके हैं। तीनों फॉर्मेट पर शुभमन गिल के शतक हैं और मात्र 24 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो ऑल ओवर पूरे इंडिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

जितने बड़े बड़े बल्लेबाज आए हैं उन सबको पछाड़ते हुए शुभमन गिल ग्रेटेस्ट ग्रेटेस्ट के लिस्ट में नंबर तीन पर आ गए हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं। जाहिर सी बात है उनका तो रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने 24 साल की उम्र की बात हो रही है। 24 साल की उम्र में भारतीय बल्लेबाजों के अंतरराष्ट्रीय शतक कितने थे? 24 साल तक सचिन तेंदुलकर ने 30 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक दिए। 

दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 24 साल की उम्र में 21 शतक ठोक दिए थे। अब इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल आ गए हैं जो 24 साल के हैं लेकिन 10 अंतराष्ट्रीय शतक ठोक चुके हैं। एक और बड़ा रिकॉर्ड ये है कि लगभग सात सालों के बाद नंबर तीन पर टीम इंडिया के लिए किसी ने शतक लगाया और ये शुभमन गिल का भी पहला टेस्ट शतक है। 

नंबर तीन पर इससे पहले वो ओपनिंग करते थे। ओपनिंग में शतक बनाए थे लेकिन नंबर तीन पर जब से उन्होंने खेलना शुरू किया ये उनका पहला शतक है और 2017 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब पुजारा के अलावा किसी ने नंबर तीन पर आकर इंडिया की तरफ से टेस्ट में शतक लगाया है और वो हैं शुभमन गिल। तो एक पारी कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं और इसी वजह से शुभमन गिल हर तरफ छाए हैं। 

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!