Team India WTC Final की रेस से हो सकती है बाहर, ये 4 टीम है WTC Final में 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर हो गई आर पार जगह दो लेकिन टीम चार जीतकर भी बुरा फंस गई टीम इंडिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर आर पार है। जहां पर जगह दो हैं और दावेदार चार हैं। इंग्लैंड को हराने के बाद। पांच मैचों की सीरीज जीतने के बाद भी इंडियन टीम अब यहां पर बुरी तरह से फंसी हुई नजर आ रही है। 

WTC Final Points Table

चलिए हम आपको पॉइंट्स टेबल बताते है और फिर उसके बाद समझाएंगे कि कैसे इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से चूक भी सकती है या फिर उनके लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। सबसे पहले टेबल देखिए फिर समीकरण समझाएंगे। लेकिन यहां पर जो टेबल है वो बड़ा अच्छा नजर आ रहा है क्योंकि यहां पर आपको इंडियन टीम नंबर दो पर नजर आ रही है। 

No.TeamMatch Won LostDrawPoints Points Percentage
1न्यूजीलैंड43103675.00
2भारत85216264.58
3ऑस्ट्रेलिया106316655.00
4बांग्लादेश21101250.00
5पाकिस्तान52302236.66
6वेस्टइंडीज41211633.33
7दक्षिण अफ्रीका41301225.00
8इंग्लैंड93512119.44
9श्रीलंका202000.00

अगर बात करें न्यूजीलैंड ने चार मैच खेले हैं और वह 75 परसेंट के साथ नंबर एक पर हैं और नंबर दो पर इंडिया है। आठ मैचों में पाँच जीत और 64.5 परसेंट जीत के साथ नंबर दो पर है और इसके बाद आती है नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया। 10 मैचों में इनके 55 पर्सेंट है और ये जैसे तीन पर हैं और नंबर चार पर बांग्लादेश है जिनके दो मैच में परसेंट जो हैं इनके 50 हैं। 

यह भी पढ़े: चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को हुआ फायदा, Points Table में बनाई जगह

कैसे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो सकती है?

आपको बता दे कि जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस है उसमें सिर्फ चार टीमें ही बनी हुई हैं। बाकी टीमों का पहुंच पाना आगे बड़ा मुश्किल होगा या फिर ये कह सकते हैं नामुमकिन होगा। इसमें न्यूजीलैंड है, इंडिया है, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश है और इसमें से अब सिर्फ और सिर्फ दो टीमें आगे जा सकती हैं। अब वो दो दो टीमें कौन सी होंगी, कैसे आगे जाएंगी हम आपको बताएंगे। लेकिन उसमें सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि इंडियन टीम का जो शेड्यूल है वो आगे क्या रहने वाला है।

इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। उसके बाद अगला टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। बांग्लादेश का भारत दौरा जहां पर दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, सितंबर और अक्टूबर में होंगे। यानी कि इंडियन टीम यह सीरीज आसानी से जीत जाएगी। उसके बाद न्यूजीलैंड का भारत दौरा है और यहां पर तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अक्टूबर और नवंबर में ये टेस्ट मैच होंगे। यहां पर तीन टेस्ट मैच हैं और हमारे हिसाब से इंडियन टीम को इस सीरीज को भी जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। 

यानी कि आप यह मानकर चलिए कि इन 5 में से इंडियन टीम हर हाल में चार टेस्ट जरूर जीतेगी। इंडियन टीम परसेंट काफी बढ़ जाएगी, लेकिन प्रॉब्लम तब आएगी जब इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां पर उसको पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। 

यह सच है कि पिछले जो दो दौरे थे हमने जीते थे। दो दौरों में हमने तिरंगा लहराया था, ऑस्ट्रेलिया को हराया था। लेकिन अब जब इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी तो ऑस्ट्रेलिया अब वह वाली ऑस्ट्रेलिया नहीं रहेगी। हमने ऑस्ट्रेलिया को पिछले कुछ समय से एक बार फिर रिवाइव होते हुए देखा है। टी ट्वेंटी की बात करें वनडे की बात करें वनडे में तो उन्होंने वर्ल्ड कप जीता और टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया लगातार अच्छा कर रही है। 

यह भी पढ़े: 90 गेंद की नई क्रिकेट लीग का ऐलान, जानिए Format, Date, Captain, Venue, कब शुरू होगी लीग

पैट कमिंस बड़ी शानदार फॉर्म में रहते हैं। जोश हेजलवुड की हम बात करें, मिचेल स्टार्क की बात करें, स्टीवन स्मिथ की बात करें जितने भी मार्नस शेन की बात करें इनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में आते हैं। तो अगर इंडियन टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो घर में आपको 5 में से चार टेस्ट मैच तो हर हाल में जीतने होंगे। 

साथ ही आपको कोशिश यह करनी होगी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर आपको सीरीज हराना होगा क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने आपको हरा दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया के पास मौका होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर दो पर खत्म करने का। और न्यूजीलैंड नंबर वन पर फिनिश कर जाएगी। तो ऐसे में अगर इंडियन टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो उसको ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना है और इंडियन टीम दो बार कर चुकी है।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!